Telugu Movies Highest Grossing List (Top 20)

भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इन दिनों तेलुगू फिल्मों कि लोकप्रियता बड़ती जा रही हैं. इसलिए हम आपको Top 20 Telugu Movies के बारे में बता रहे है जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया हैं. जिसकी वजह से इन फिल्मों ने Box Office पर काफि अच्छी कमाई कि हैं. तेलुगू सिनेमा में मनोरंजन से भरपूर फिल्में बन रही है जिसकी वजह से इन्हें तेलुगू के अलावा हिन्दी और अंग्रेजी में भी रिलीज किया जाता हैं.

तेलुगू फिल्मों के बड़ते प्रसंशकों कि वजह से कई हिन्दी फिल्मों के निर्देशक भी साउथ इंडियन एक्टर के साथ फिल्में बना रहे हैं. लेकिन हम अपको उन टॉप तेलुगू फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें मुख्य रूप से तेलुगू भाषा में बनी और उन्हें अन्य भाषाओं में रिलीज किया था. जिसकी वजह से इन फिल्मों ने काफि अच्छी कमाई कि हैं.

Top 20 Telugu Movies | सबसे अधिक कमाई करने वाली 20 तेलुगू फिल्में

यदि हम तेलुगू सिनेमा कि फिल्मों कि जबरद्स्त लोकप्रियता कि बात करें तो, आपको बता दें कि इन फिल्मों का इंतजार न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी दर्शकों को भी रहता हैं. इसलिए शायद यही एक वजह है कि इन दिनों बॉलीवुड से कई ज्यादा बजट कि फिल्में तेलुगू में बनती हैं. तो आइए अब बिना किसी देरी के हम आपको Top 20 Telugu Movies के बारे में बतलाते हैं.

1. Baahubali-2

साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म को तेलुगू सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के तौर पर जाना जाता है. क्योंकि इस फिल्म की जबरदस्त सफलता से ना सिर्फ भारतीय सिनेमा काफी प्रेरित हुआ बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी चर्चा हुई थी थी.

तेलुगु फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली के द्वारा निर्देशित यह एक पीरियड हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें प्रभाव, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आते हैं. यह फिल्म अपने जबरदस्त बीएफ एक्स, एक्शन, किरदारों और अभिनय की वजह से काफी पसंद की गई थी. मुख्य रूप से तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी,तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया था.

इस फिल्म की बेहतरीन सफलता ही इसे Top 20 Telugu Movies में पहले नंबर पर लाती है. इस फिल्म की लोकप्रियता कि यह वजह है कि दर्शक आज भी उस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. बाहुबली-2 फिल्म ने दुनियाभर में 1810 करोड़ का बिजनेस किया था.

2. RRR (film)

Telugu Movies

यदि हम साल 2022 में रिलीज हुई भारत कि कुछ बेहतरीन फिल्मों कि बात करें तो एक नाम तेलुगू फिल्म RRR का भी आता हैं. राजामौली के द्वारा निर्देशित यह दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म मानी जाता हैं. यह एक मल्टीस्टॉरर फिल्म है जिसमे राम चरण​, जूनियर एन टी आर​, अजय देवगन और आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया था.

Film RRR का बजट करीब 550 करोड़ था. लेकिन यह उतनी अधिक कमाई करने में सफलता प्राप्त नहीं सकी. जी हां इस फिल्म ने दुनियाभर में बाक्स ऑफिस पर सिर्फ 1150 करोड़ का कलेक्शन ही किया था. हालांकि भारतीय दर्शकों कि अपेक्षा विदेशी दर्शकों ने इसे काफि अधिक पसंद किया था. जिसकी वजह से इस फिल्म ने विदेशों में काफि अच्छी कमाई कि थी.

तेलुगू सिनेमा के साथ-साथ यह भारत कि सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म भी मानी जाती हैं.

3. Baahubali

यदि हम 21वीं सदी कि सबसे चर्चित फिल्मों कि बात करें तो सबसे पहला ना बाहुबली फिल्म का आता हैं. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमा के प्रति लोगों का नजरिया ही बदलकर रख दिया था. यह एक एक्शन फिल्म है जिसमे प्रभास​,राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में नजर आई थी. फिल्म में बेहद शानदार वीएफ​एक्स का उपयोग किया था जो देखने योग्य था.

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास ने इस फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाया था जिसे काफि पसंद किया गया था. यह एक पीरियड एक्शन फिल्म है जिसके सभी किरदार बेहद लोकप्रिय हुए थे.

यदि हम इस फिल्म कि अपार सफलता कि बात करें तो आपको बता दें कि सिर्फ 180 करोड़ कि लागत से बनी इस फिल्म ने 650 करोड़ का कलेक्शन किया था. दर्शक आज भी इस फिल्म को इसके बेहतरीन एक्शन​, कास्ट​, वीएक​एक्स और किरदारों कि वजह से देखना पसंद करते हैं.

4. Saaho

यदि Top 20 Telugu Movies कि बात कि जाएं तो फिल्म साहो का अपना एक अलग ही स्थान हैं. साउथ फिल्मों के जाने माने निर्देशक सुजीत के निर्देशन में बनी यह एक साइंस फिक्शन एक्शन फंतासी फिल्म है. जिसमे प्रभास​, श्रद्धा कपूर​, जैकी श्रॉफ​, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए थे.

यह फिल्म अपने जबरदस्त एक्शन सीन कि वजह से जानी जाती हैं. लेकिन इस फिल्म कि कहानी काफि उल्झी हुई थी जिसकी वजह से दर्शकों क्रिटिक्स ने भी इसे ज्यादा अच्छा रिव्यू नहीं दिया था. यह प्रभास और श्रद्धा कपूर कि साथ में पहली फिल्म थी जिसकी वजह से इनकी जोड़ी काफि चर्चा में रही थी. बड़ी स्टार कास्ट कि वजह से यह फिल्म दर्शकों को आकृर्षित करने में कामयाब रही थी.

यदि इस साहो फिल्म के बजट और कलेक्शन कि बात करें तो 350 करोड़ कि लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 433 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह वजह है कि यह फिल्म Top 20 Telugu Movies कि लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं.

5. Pushpa: The Rise

अब हम आपको तेलुगू सिनेमा कि न सिर्फ सबसे अधिक कमाई करने वाली बल्कि लीक से हटकर बनी एक जबरदस्त फिल्म पुष्पा के बारे में बता रहे हैं. सुकुमार के निर्देशन और लेखन में बनी यह चंदन तस्करी पर आधारित एक एक्शन फिल्म है. जिसमे साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में नजर आई थी. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में चंदन कि तस्करी के करने वाले गीरोह के सरदार पुष्पा कि भुमिका निभाई थी जिसे बेहद पसंद किया गया था.

पुष्पा फिल्म के द्वारा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे. जिसकी वजह से यह फिल्म काफि अधिक चर्चा में रही थी. इस फिल्म को तेलुगू के अलावा हिन्दी, तमिल​, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया था.

यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और किरदार के अलावा खूबसूरत संगीत कि वजह से भी बेहद चर्चा में रही थी. इसलिए मजह 200 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 433 करोड़ कि रिकार्ड तोड़ कमाई कि थी.

यह भी पढ़े-
top 12 movies on netflix
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)

भारत की 20 सबसे महंगी फिल्में|Most expensive Indian films
शेयर मार्केट में सफलता की 5 बातें​| Success Tips in Share Market
10 Best Fantastic Fitness Apps For Android (Free)
20 हॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में|
10 बाइक रेसिंग गेम​ |

Top 20 Telugu Movies List

RankTop 20 Telugu Movies ListWorldwide Box Office
1.Baahubali-21,810 crore
2.RRR1150 crore
3.Baahubali650 crore
4.Saaho433 crore
5.Pushpa365 crore
6.Adipurush353 crore
7.Ala Vaikunthapurramuloo262 crore
8.Sarileru Neekevaru260 crore
9.Sye Raa Narasimha Reddy240.60 crore
10.Waltair Veerayya236 crore
11.Rangasthalam216 crore
12.Radhe Shyam214.04 crore
13.Bharat Ane Nenu187.6 crore
14.Attarintiki Daredi187 crore
15.Sarkaru Vaari Paata180 crore
16.Aravinda Sametha Veera Raghava165 crore
17.Khaidi No. 150164 crore
18.Bheemla Nayak161 crore
19.Magadheera150 crore
20.Gabbar Singh150 crore

Telugu Movies Search More Keyword

best telugu movies

tollywood box office collection

telugu movies list

best telugu movies to watch

telugu movies 2022

top 10 telugu movies

best movies in telugu

telugu evergreen movies

top 10 telugu movies of all time in collections

telugu blockbuster movies list

telugu movies highest collection

blockbuster movies in telugu

दोस्तों यदि आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल Top 20 Telugu Movies कैसा लगा हैं. आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. इसके साथ ही इसी तरह कि नवीनतम और रोचक जानकारियों के लिए हमारी बेवसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 1,779 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *