Whatsapp Status Video Download कैसे करें?

मित्रों यदि आप भी Internet पर Whatsapp Status Video Download कैसे करें? खोज रहे है तो आप सही जगह आये हैं. जैसा कि हम सभी जानते है कि इस समय दुनिया में शायद ही ऐसा कोई Mobile उपयोगकरता हो जो Whatsapp का Use नहीं करता हो. बच्चे, यूवा और बुजूर्ग सभी अपने मनोरंजन व दैनिक कार्यों के लिए Whatsapp का उपयोग करते हैं.

Whatsapp में आप किसी से भी बात करने के साथ​-साथ Photos & Video share करना, Video Calls और Status लगना जैसे कई कार्य कर सकते हैं. जो लोग Whatsapp का उपयोग करते है वे जानते है कि उसमे ऐसी कोई सुविधा नहीं है जिससे कि आप किसी का status video download कर सकें.

लेकिन हम सभी जानते है कि Internet कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं हैं. ऐसे कई तरीके है जिनसे कि आप किसी भी व्यक्ति के Whatsapp Status Video Download कर सकते हैं. आज मैं आप लोगों को ऐसे ही एक बेहतरीन तरीके के बारे में बता रहा हूं.

Whatsapp Status Video Download कैसे करें?

तो दोस्तों आइए जानते है कि आप किस तरह से किसी भी व्यक्ति के Status Video Download कर सकते हैं.

Whatsapp Status Video Download करने के लिए आपको एक app की जरूरत होगी जिसमे कुछ Setting करनी होगी. तो आइए जानते है कि step By Step-

Save Status का Use कैसे करें

1.सबसे पहले आपको अपने Mobile के google play store में जाना होगा. जहां से Save Status नाम कि App Download करना होता हैं.जैसे की आप इस Image में देख सकते हैं. इस app की सहायता से आप बेहद अच्छी Quality के का Whatsapp Status Video Download कर सकते हैं.

2. अब आपको इस App को अपने Mobile Phone में Open करना होता हैं. जैसे ही आप इसे Open करते है तो सबसे पहले आपको यहां पर Save Status और Text Status नाम से दो Icon नजर आते हैं. जिसमे से आपको Save Status वाले Icon पर Click करना होता हैं.

3. जब आप Save Status वाले Icon पर click करते है तो एक नया Page Open होता है जो अपको Image में कुछ इस तरह से दिखाई देगा. इस पेज पर आपको New, Save, All status, + Sambol और Whatsapp का Logo नजर आएगा. बस​ अब आपको Whatsapp वाले Icon पर click करना होगा.

4. जब आप Whatsapp वाले Icon पर जाते है तो यहां से आप सीधे अपने Whatsapp में पहुंच जाते हैं. इसके बाद whatsapp status download करने के लिए आपको अपने status में जाना होता हैं.

Status में जाने के बाद आप जिस भी किसी का whatsapp status video download करना चाहते हैं उस पर click कर दीजिए. Status पर Click करने के बाद आपको Back होकर सीधे Status Save App पर आना होता हैं. यहां पर आपको वह Status Download किया हुआ दिखाई देगा.

आप अभी तक whatsapp status video तो Download कर चुके होंगे. लेकिन वह अभी सिर्फ Save Status App पर ही दिखाई दे रहा होगा. लेकिन यदि आप इसे अपने गैलरी में सेव कर करना चाहते है तो Save पर क्लिक किजिए. यहां से वह Status सीधे आपकी गैलरी में Save हो जाएगा.

दोस्तो यदि आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल Whatsapp Status Video Download कैसे करें? पसंद आया है तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तो को भी शेयर करें.

यह भी पढ़े-

(Visited 953 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *