About Us

मेरे प्रिय पाठकों आप सभी लोगों का हमारे इस ब्लॉग Hindiko.com में बेहद स्वागत है. यह एक Hindi Blog है जिसमें आप लोगों को Travel, Entertainment, Technology & More से संबंधित सभी तरह की अच्छी जानकारी मिलती है. हमारे ब्लॉग का लक्ष्य सभी लोगों को हमेशा नीत व नई जानकारियों से अवगत कराना हैं.

कैसे हुआ Hindiko.com का निर्माण​-

जब हमने इस ब्लॉग को बनाने के बारे में सोचा तब हमने यह देखा कि इंटरनेट पर लगभग कई तरह की जानकारियां अंग्रेजी भाषा में मौजूद है जिसकी वजह से उन पाठकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है जिन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं है.

इसलिए हमने यह सोचा कि क्यों ना इन परेशानियों को दूर करने के लिए Hindi Blog का निर्माण किया जाए. इसलिए हमने इस ब्लॉग को हिंदी भाषा में शुरू करने का सोचा और इसी तरह से Hindiko.com ब्लॉग का निर्माण हुआ है.

Hindiko.com के बारे में-

हमने हमेशा से यह सोचा है कि Hindiko.com में हम सभी तरह की जानकारियों को बेहद सरल और आसान तरीके से उपलब्ध कराया जाए जिसकी वजह से किसी भी आम इंसान को पढ़ने में आसानी हो. इसलिए हम इस ब्लॉग में Travel, Entertainment, Technology & More के बारे में लिखते हैं. ब्लॉग में आप लोगों को सभी तरह की जानकारी पढ़ने को मिलती है.

हम इस ब्लॉग पर भारत में स्थित सभी खूबसूरत जगह के बारे में, उन जगहों पर कैसे पहुंचना है और रुकने के लिए अच्छी व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हैं जो आज के इस दौर में जिन लोगों को घूमने-फिरने का बेहद शौक होता है उन्हें जानना बेहद जरूरी है.

Hindiko.com में खास तौर पर आपके शहर या गांव में घूमने फिरने की अच्छी जगह, भारत में घूमने फिरने की अच्छी जगह, राज्यों में घूमने फिरने की अच्छी जगह है, भारत में घूमने फिरने की किसी भी अच्छी जगह पर कैसे जाएं और वहां पर रुकने की व्यवस्था के बारे में बताते हैं जो यात्रा से संबंधित है.

संपर्क करें-

Hindiko.com पूर्ण रूप से एक Hindi Blog है जो नई और बेहतरीन जानकरियों के बारे में हैं. इसलिए यदि आप भी एक प्राकृतिक प्रेमी है और आपको घूमने फिरने का बेहद शौक है व​ Entertainment & Technology से संबधित नई जानकारियों के अवगत रहना चाहते हैं. तब हमारा यह ब्लॉग आपकी बेहद मदद कर सकता है.

हमारे ब्लॉग की सबसे खास और महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां पर आप लोगों को सभी articles पूर्ण जानकारियों के साथ मिलते हैं जिसकी वजह से आप लोगों को किसी दूसरी जगह पर जाने की आवश्यकता महसूस नहीं होगी.

वहीं यदि आप लोगों को Travel, Entertainment, Technology & More से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए हो आप हमें comments box में पूछ सकते हैं और उसका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा हम उन सभी content को update भी करते रहते हैं जिसकी वजह से हमारे द्वारा लिखे गए content outdated न हो जाएं. इसके लिए हमारे पास एक छोटी सी और बेहतरीन टीम है जो सभी तरह के अच्छे articles तैयार करने में लगे हुए हैं. जिससे कि आपको अच्छी और बेहतरीन जानकारी प्राप्त हो सके.

हमारी हमेशा यह कोशिश रहेगी कि हम आप लोगों के सभी सवालों के जवाब दे और इसलिए यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Box के द्वारा पूछ सकते हैं. इसके अलावा आप हमें Blog के संबंध में किसी भी तरह के सुजाव या अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए हमें मेल करते हैं. Email-hindiko93@gmail.com

(Visited 496 times, 1 visits today)