7 Best Free Web Series Apps, मनोरंजन इन दिनों सभी लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गया हैं. क्योकिं काम की व्यस्ततता के बाद हर व्यक्ति free होकर मुड fresh करना चाहता हैं. इसलिए ज्यादातर लोग Entertainment के लिए movies या web series देखना पसंद करते हैं.
Movies को देखने के लिए आपको सिनेमा जाना होता हैं जिसमे काफी समय और पैसे भी खर्च करने पढ़ते हैं. लेकिन web series को आप घर पर बैठकर free में देख सकते हैं और भरपूर मनोरंजन का मज़ा ले सकते हैं. ऐसे कई mobile app internet पर आ चुके है जिन पर आप free web series देख सकते हैं. तो आइए हम आपको इन बेहतरीन Hindi Web Series Download App के बारे में बतलाते हैं.
7 Best Free Apps to Watch Hindi, South & Hollywood Web Series & Movies
Apps For Watch Web Series & Movies, हम आपको जिन free web series app के बारे में बता रहे है जिन्हें आप android platform से बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं. इन apps को न सिर्फ movies व web series के लिए जाना जता है बल्कि ये top free ott app & platform में भी शामिल हैं.
हम आपको जिन app के बारे में बता रहे है उन आप hindi, english और अन्य सभी तरह की स्थानीय भाषा में content देख सकते हैं. यदि आप स्थानीय भाषा की web series देखने के शौक़ीन है तो वह भी आप देख सकते हैं. इसके साथ ही short movies का का भरपूर मज़ा लिया जा सकता हैं. तो आये अब बिना किसी देरी के इन Hindi Web Series Download App के बारे में जानते हैं.
Hindi Web Series Download App/South Movie App Free/Best Movie Streaming App

1. Mask TV OTT Movies, Web Series
Free Web Series, Movies App List में सबसे पहले हम आप लोगों को Mask OTT के बारे में बताने जा रहे हैं. यह एक Best Movie Streaming App है जिसमे आपको unique content देखने को मिलते हैं. वैसे तो यहाँ पर विशेष तौर पर indian web series, movies देखने को मिलती हैं लेकिन इसके साथ कुछ International Content भी देखे जा सकते हैं.
Web Series & Movies का आपको यहाँ पर भंडार देखने को मिलता हैं. कई Hit & Blockbuster Hindi Movies, Web Series online देख सकते हैं. प्रतिदिन इस app पर new web series, movies upload की जाती है.
यदि हम पसंदीदा web series की बात करे तो आपको यहाँ पर original series like Azamgarh, Mission 70, Burhan, Ghaplebaaz, Ragad Bhassad, Hindutva, Nukkad का बेहतरीन Collection देखने को मिलता हैं.
2. Niri9-Movies & Web Series
आप यदि Regional Languages में short movies, movies, web series देखना पसंद करते है तो यह app आपके बेहद काम का साबित होने वाला हैं. इसके साथ आप यहाँ पर new released movies or web series को access भी कर सकते हैं. Niri9 app India के Hindi Web Series Download App में शामिल है जिस पर आपको HD quality में कंटेंट देखने को मिलते हैं.
यह Android platform पर मौजूद सबसे पुराने और पसंदीदा ott platform में से एक हैं जो मुख्य रूप से Indian Content के लिए हैं. जी हाँ इस app पर Best Movie Streaming App को कई different languages में Unlimited free देख सकते हैं.
इससे पहले हमने आपको जिन apps के बारे में बताया है उनमे आप bollywood, south indian और hollywood सभी तरह के कंटेंट देख सकते हैं. लेकिन इस app में आपको hindi के साथ Hindi TV Series, Bangla, Assamese Movies & Web Series ही देखने को मिलती हैं.
3. Ultra Play Hindi Movies & More
ऐसे बहुत से दर्शक है जिन्हें सिर्फ hindi cinema की movies, web series देखना पसंद हैं. ऐसे users के लिए यह Ultra Movies & Web Series app बेहद कमाल का हैं. इस app पर आपको सिर्फ bollywood movies और web series ही देखने को मिलती हैं.
यह एक Max Player की तरह एक लीगल OTT platform है जिसमे आपको bollywood के action, romantic और horror जैसे सभी तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं. यहाँ पर आप पुरानी और नई सभी तरह की movies online देखने के साथ download कर सकते हैं. इस app को आप mobile के अलावा laptop और tv पर भी install कर सकते हैं.
Ultra Play Hindi Movies App को फरवरी 2024 में रिलीज किया गया था. हालाकि इस पर मौजूद सिर्फ Bollywood Content की वजह से इसके Users की एक सिमित मात्रा हैं. आपको बता दें की इसे play store पर 1 लाख से ज्यादा बार download किया जा चुका हैं.
4. Digi Movieplex
यह भी पूरी तरह से एक Best Movie Streaming App है जिसमे आपको कई तरह की web series देखने को मिलती हैं. लेकिन इस app पर आप मुख्य रूप से Romantic Web Series ज्यादा देख सकते हैं. लेकिन हम आपको बता दें की इस पर अन्य बड़े ott platform की तरह बड़े स्टार्स की web series नहीं देख सकते हैं.
Digi Movieplex web series app पर आपको low कास्ट की thrilling, romantic web series व short films देखने को मिलती हैं. इस app पर आप Hindi, Bhojpuri, Telugu, Tamil, and Bengali content पूरी तरह से free में देख सकते हैं.
यहाँ पर आपको कुछ Content & trailers तो free में देख सकते है लेकिन यदि आप इसके सभी कंटेंट का free मज़ा लेना चाहते है तो आपको इसका Subscription plan लेना होगा जोकि बहुत ही low price पर मिल जाता हैं. साल 2022 में रिलीज किए गए इस app को अभी तक एंड्राइड platform पर 1 मिलियन से अधिक users download कर चुके हैं.
5. Dumba – Hindi Web Series Download App
दोस्तों यदि आप विशेष तौर पर किसी ऐसे Best Movie Streaming App की तलाश कर रहे है जिस पर आपको सिर्फ web series ही देखने को मिले, तो यक़ीनन यह app आपकी इन सभी कमियों को पूरा करता हैं. इस app पर Hindi entertainment web series के साथ short movies, blockbuster movies और भी कई अच्छे content देख सकते हैं.
Dumba App पर hindi web series की एक best Library देखने को मिलती हैं, जिसमे action, romantic, horror, comedy और thriller सभी तरह के जोनर के content देख सकते हैं.
इस app को साल 2022 में android platform पर रिलीज किया गया था जिसे अभी तक 1 लाख से अधिक users download कर चुके हैं. वैसे यह एक paid app है लेकिन यदि आप इसका plan खरीदते है तो इसमे आपको Ads नहीं दिखाई देंगे. वहीँ यदि आप free में web series देखना चाहते है तो इसके लिए आपको Content के बीच में Ads भी देखने पढ़ते हैं.
6. Waah : Web Series, Movies App
साल 2023 में google play store पर रिलीज किया गया यह एक Watch web series, movies app है जिसमे आपको quality के साथ कंटेंट देखने को मिलते हैं. इस app पर movies & web series देखने के साथ उन्हें download भी कर सकते हैं जिसे आप बाद में भी देख सकते हैं. यहाँ पर hollywood की कई हिट movies के साथ कई indian web series का collection देख सकते हैं.
हालांकि यहाँ पर आपको bollywood के बड़े स्टार्स की web series देखने को नहीं मिलती है, लेकिन लोकल के कई स्थानीय webseries देख सकते हैं. जो Romantic, Comedy, Horror, Suspense, Thriller सभी तरह के जेनर की होती हैं.
Waah एक Groundbreaking OTT Platform जिस पर web series, movies के साथ कई EXCLUSIVE Content भी देखने को मिलते हैं जो Entertainment से भरपूर होते हैं. इस app पर आप hindi, bengali, tamil, telugu, punjabi & more भाषा में movies, web series download कर देख सकते हैं.
7. OTT Watch – Shows, Movies, TV
पूरी तरह से यदि किसी Best Movie Streaming App की खोज कर रहे है तो हम आपके लिए लेकर आए है Hindi Web Series Download App जिस पर Unlimited Movies & Web Series Stream की जाती हैं. movies, web series के साथ 200 से अधिक TV channels मौजूद है जिन पर आप live movies और अन्य कई tv shows भी देख सकते हैं.
यदि OTT Watch app पर मौजूद Content की Category की बात की जाए तो इस पर आपको action, adventure, comedy, drama, family, fantasy, horror, musical, love, sci-fi, thriller, war, and western सभी तरह के Content पूरी तरह से free में देखने को मिलते हैं जिन्हें आप download कर बाद में offline mod में भी देख सकते हैं.
Features of OTT Watch:
- Choose from many categories
- full movies free of charge
- movies based on your region
- Regularly Updated Feed
- You can now watch thousands of free movies and TV shows
Watch OTT App को google play store पर 4.5 की बहुत ही अच्छी रेटिंग के साथ 10 मिलियन से भी अधिक बार download किया जा चुका हैं. आप भी नीचे दिए गए लिंक से इसे download कर सकते हैं.
दोस्तों यदि आप लोगों को हमारा यह article {7 Best Free Apps to Watch Hindi, South & Hollywood Web Series & Movies (2025)} अच्छा लगा है तो आप हमें Comment कर बता सकते हैं. इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए बने रहीए हमारी website पर.