8 Best Free Dating Apps & Website

आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को Free Dating Apps के बारे में बता रहे है जिनके द्वारा आप अपने शहर, राज्य या देश में घर पर बैठे बैठे किसी को भी डेट कर साकते है. एक समय था जब किसी को डेट करना बहुत ही मुश्किल होता था. कागजो पर लव लेटर लिखकर भेजना पढ़ता था जो बेहद ही चुनौतीपूर्ण होता था और समय भी काफी अधिक लगता था.

लेकिन Technology की बड़ती लोकप्रियता ने इन चीजो को बेहद आसान बना दिया हैं. इन दिनों Internet पर ऐसे कई Mobile Apps मिल रहे है जिनसे आप आपने घर पर बैठकर अपने पार्टनर को तलाशकर डेट कर सकते है.

इसलिए हम आप को google play पर मौजूद कुछ ऐसे ही शानदार Free Dating Apps के बारे में बता रहे है जो रेटिंग और उपयोगिता के मामले में बेहद ख़ास और अलग हैं. हालांकि इनमे से कुछ app फ्री तो कुछ के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करना पढ़ सकता है.

Best Free Dating Apps| Mobile Apps For Free Dating

इन Free Mobile Dating Apps का उपयोग करने से पहले हम आप लोगों को यह सलाह देना चाहते है की, इन apps का उपयोग आपको बहुत ही सावधानी से करना चाहिए. क्योकि इन सोशल मीडिया के द्वारा फ्राड करने के केस बहुत ही तेजी से सामने आ रहे है.

इसलिए इन Dating Apps का उपयोग करते समय सही व्यक्ति की पहचान जरूर करें. ताकि आप अपने साथ होने वाले किसी भी तरह के फ्राड से बच सकें. तो दोस्तों आइये जानते है इन बेहतरीन Top Free Dating Apps के बारे में.

1. Tinder – Online Dating Apps

Online Dating Apps की दुनिया में Tinder बहुत पुराना और जाना पहचाना नाम हैं. काफी लोगों ने Tinder का नाम सुना होगा क्योकि यह न सिर्फ सबसे पुराना Dating App है बल्कि लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय भी है. आपको बता दे की Tinder – Online Dating App को एंड्राइड प्लेटफार्म के शुरूआती दौर जुलाई 2013 में रिलीज किया गया था.

Tinder अपने रिलीज के शुरूआती दौर से ही बेहद पसंद किया जा रहा है. जी हाँ हम आपको बता दें की इस Android Platform play store पर 100 मिलियन से अधिक बार download किया जा चुका हैं और 4.1 की बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली हैं.

यह app आपको Android के अलावा iOS Platform पर भी मिल जाता हैं. हालाकि यह app पूरी तरह से free नहीं है इसके कुछ पेड और फ्री सभी तरह के फीचर देखने को मिलते है. यदि Android Platform पर आप इस app का उपयोग करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर download कर सकटे है और अपने होने वाले पार्टनर को डेट कर सकते है.

2. Bumble: Dating Apps & Friends

साल 2018 में रिलीज हुआ यह app Friends बनाने के साथ Dating के लिए भी बेहद पसंद किया जाता है. यह एक Free Dating apps है जो single लोगों को उनके पार्टनर तलाश करने में मद्दद करता है. Bumble को एक बेहतरीन Dating App के अलावा शानदार Social Media के तौर पर भी जाना जाता हैं.

Free Dating apps

इस  free dating app के द्वारा आप नए Friends बना सकते हाउ और उन्हें मिलने के लिए Date पर बुला सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ पर Unlimited chat का मज़ा भी लें सकते हैं. वैसे तो Bumble App को Download करना और इसका उपयोग करना Free हैं. लेकिन इसके अलावा इसके कुछ subscription packages भी मिलते है जिसमे आपको कुछ अन्य सुविधाएं भी देखने को मिलती हैं.

आपको बता दें कि Bumble: Free Dating Apps को google play store को 50 मिलियन से भी अधिक बार download किया जा चुका हैं. इसके साथ ही 4.2 की बहुत ही अच्छी रेटिंग भी मिली हैं. इसके होने वाले बेहतरीन feature की वजह से Users इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.

3. OkCupid: Online Dating App

यह एक Online Dating App है जो friends बनाने और पार्टनर को डेट करने के लिए इन दिनों बेहद पसंद किया जा रहा हैं. इस app के माध्यम से आप घर बैठे पार्टनर और Friends बना कर उन्हें डेट के लिए मना सकते हैं. OkCupid एक पूर्ण रूप से online free dating app है जिसमे आपको किसी भी तरहे के subscription की जरूरत नही होती हैं.

OkCupid एक Indian Dating App है जो भारतं में रहने वाले Single लोगों को अकेलेपन से दूर कर अपने लिए एक बेहतरीन पार्टनर तलाश करने में मद्ददगार साबित होता हैं.

यदि आप भी अपनी लाइफ में एक बेहतरीन जीवन साथी की तलाश में जो आपकी जिन्दगी को एक नई दिशा दें सकता है, तो आप जल्दी से जल्दी इस Free Dating को दिए गए लिंक से download कर सकते है. एंड्राइड के अलावा यह app आपको iOS Platform पर भी मिल जाता हैं.

4. Hinge Dating App

यह बहुत ही हम समय में तेजी से प्रसिद्द होने वाला Dating App है जिसने India में ही नहीं बल्कि  US, UK, and Canada जैसे देशों में भी अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी हैं. Hinge Dating App के द्वारा आप न सिर्फ किसी नए व्यक्ति को डेट कर सकते है बल्कि अपने दोस्तों को SMS और Video भी भेज सकते हैं.

Hinge Dating App आप लोगों को दिन प्रतिदिन नए और बेहतरीन लोगों को खोजने और उन्हें डेट करने का मौक़ा देता है. play store पर इस dating app को 4.0 की रेटिंग के साथ 10 मिलियन से अधिक users download कर चुके हैं.

5. Aisle — Dating App For Indians

अब हम आप लोगों को एक Indian Dating App के बारे में बता रहे है जिसे विशेष तौर पर भारतीय Users के लिए बनाया गया हैं. जी हाँ इस app के द्वारा आप भारत के किसी भी गाँव या शाहर में नए पार्टनर को डेट करने के साथ दोस्ती कर सकते हैं.

जुलाई 2015 में रिलीज हुए इस app का निर्माण भारत के बंगलोरे में किया गया है. यह App आपने रिलीज के शुरूआती दिनों से ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है. क्योकि इसका न सिर्फ उपयोग करना बेहद आसान है बल्कि इसके Feature भी बेहद शानदार है जिसकी वजह से इसके User प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

लेकिन आप लोगों को बता दें की Aisle- Indian Dating App पूरी तरह से फ्री नही हैं. यदि आप इसके subscription plan लेते है तो इसके कुछ बेहतरीन feature के उपयोग करने का मौक़ा मिलता हैं. iOS के अलावा यह आपको एंड्राइड प्लेटफार्म पर भी मिल जाते है जहां पर इसे 4.5 की रेटिंग के साथ 10 मिलियन से अधिक Users Download कर चुके हैं.

6. happn: Dating, Chat & Meet

साल 2014 में एंड्राइड Platform के लिए रिलीज किया गया यह app सबसे पुराने और अधिक उपयोग किए जाने वाले Best Dating Apps में से एक हैं. Tinder Dating App की तरह इसे भी अच्छी रेटिंग के साथ 100 मिलियन से अधिक बार google play store पर download किया जा चुका हैं.

इस dating app की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की दुनियाभर में इसके 140 मिलियन से अधिक Users मौजूद है जो इसका उपयोग कर रहे है. इस dating app से आप नए दोस्त और पार्टनर बनाकर उन्हें डेट कर सकते है और अपनी लाइफ को बेहद खुबसूरत बना साकते हैं.

यदि आप किसी बेहतर feature से भरपूर किसी free dating app का use करना चाहते है तो आपको यह dating app जरुर उपयोग करना चाहिए. इसे download करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है. एंड्राइड के अलावा आप इसे iOS Platform से भी download कर सकते हैं.

7. TanTan – Asian Dating App

Google Play Store पर साल 2014 में रिलीज किया गया यह app विशेष तौर पर Asian singles community को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं. इस app द्वारा singles Asian जो अपनी लाइफ को बेहतर बनाने लिए अच्छे जीवन साथी या पार्टनर की तलाश में है उन्हें लिए यह बेहद उपयोगी हैं. TanTan Dating App से नए पार्टनर को तलाश कर डेट करना बहुत ही आसान है.

TanTan Free Dating App आपको न सिर्फ एंड्राइड बल्कि iOS प्लेटफार्म के लिए भी मिलता हैं. Android Platform पर इस dating app को 50 से ज्यादा बार download किया जा चुका है और 3.7 की रेटिंग दी गई हैं.

इस app को download करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर download कर सकते है और बहुटी ही आसान तरीके से इसका उपयोग कर सकते हैं.

8. Grindr – Gay Dating & Chat

आज हम आप लोगों को dating app में शामिल एक ऐसे ख़ास app के बारे में बता रहे है जो एक विशेष समुदाए gay के लिए बनाया गया हैं. यह dating app महिला या पुरूष के लिए नहीं बल्कि gay लोगों के लिए हैं. जी हाँ इस app के द्वारा gay category के लोगों के लिए है जो एक दुसरे को डेट करने के साथ अपने पार्टनर की तलाश कर सकते हैं.

हालांकि देश विदेश में बहुत सारे ऐसे लोग है जो gay category के लोगों को सम्मान के नजरिए से नहीं देखते है. यही वजह है की इस तरह के लोगों को अपना जीवन जीने के लिए समाज से छुपकर रहना होता पड़ता है.

लेकिन technology के बढ़ते उपयोग की वजह से आज समाज में सभी वर्ग के लोगों का जीवन बेहद आसान हो गया है. gay category के लोगों को ध्यान में रखते हुए इस Grindr Gay Dating app को रिलीज किया गया हैं, जो इन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हो रहा हैं. यह app एंड्राइड और iOS दोनों तरह के प्लेटफार्म के लिए मौजूद हैं.

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल 8 best free dating apps & website कैसा लगा आप लोगों को, कमेन्ट कर आप हमें बता सकते हैं. इसी तरह की रोचक जानकारी पढने के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट पर. धन्यवाद……

(Visited 11 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *