Top 20 Highest Grossing Hollywood Movies

Highest Grossing Hollywood Movies, यदि आप भी इंटरनेट पर इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर आए हैं. जैसा कि हम लोग सभी जानते हैं कि इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. क्योंकि हॉलीवुड में एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर सभी तरह की फिल्में बनती है जिन्हें सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद किया जाता है.

यही वजह है कि हॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छी कमाई करती है.

हॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में|Highest Grossing Hollywood Films

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों में हॉलीवुड फिल्मों की दीवानगी एक लंबे समय से चली आ रही है. क्योंकि हॉलीवुड में अन्य फिल्म इंडस्ट्री की तरह कम बजट की फिल्में नहीं बनती हैं. यहां पर हमेशा बिग बजट की लार्जर देन लाइफ फिल्मे बनती है. जी दर्शक इन फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. तो आइए दोस्तों अब जानते हैं हॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में.

1. Avatar: Highest Grossing Hollywood Movie

Highest Grossing Hollywood Films

यदि Highest Grossing Hollywood Movies की बात की जाती है तो इस देश में सबसे पहला नाम अवतार फिल्म का आता है. जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी यह न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती है.

आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि 237 मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने विश्व भर में 2.847 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया था.

2. Avengers: Endgame

साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म अवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म थी. द अवेंजर्स एंड गेम के नाम से मशहूर इस फिल्म का निर्देशन एंथोनी रुसो और जोए रुसो ने किया था. साइंस फिक्शन फिल्म में रॉबर्ट डॉउनी जूनियर, क्रिश इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफैलो और स्कारलेट जोहानसन जैसे कई बेहतरीन एक्टर नजर आ जाए थे.

करीब 400 मिलियन डॉलर के बिग बजट में बनी इस फिल्म में वर्ल्ड वाइड में 2.798 बिलियन डॉलर की कमाई की थी.

3. Titanic

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटेनिक मैं सिर्फ Highest Grossing Hollywood Movies में शामिल है बल्कि यह विश्व सिनेमा के इतिहास की सबसे महान फिल्म मानी जाती है. फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया था. टाइटेनिक फिल्म की कहानी साल 1912 में विशाल जहाज टाइटैनिक के डूबने पर आधारित है.

इस फिल्म का बजट उस समय 200 मिलियन डॉलर था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.202 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.

4. Star Wars: The Force Awakens

जेजे अब्राम्स के निर्देशन में बनी यह एक स्पेस ओपेरा साइंस फिक्शन फिल्म है जिसे 2015 में रिलीज किया गया था. यह स्टार वॉर्स सीरीज की अगली फिल्म है जिसे बेहतरीन कहानी और किरदारों की वजह से आज भी काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म में हैरिसन फोल्ड ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

यदि फिल्म के बजट और कलेक्शन की बात की जाए तो 258 मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में 2.068 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया था.

5. Avengers: Infinity War

हॉलीवुड फिल्मों के चाहने वाले यह जानते हैं कि मार्बल की फिल्में जब भी आती है तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम करती है. यही वजह थी कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था.

यह मल्टीस्टारर साइंस फिक्शन फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित रही थी. करीब 400 मिलियन डॉलर की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2.048 बिलियन डॉलर का बिजनेस करने में कामयाब रही थी.

6. Spider Man: No Way Home

अब हम आप लोगों को Highest Grossing Hollywood Movies में शामिल मार्बल की एक बेहतरीन फिल्म स्पाइडर-मैन नो वे होम के बारे में बता रहे हैं. यह साल 2021 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में शामिल रही थी. इस फिल्म की कहानी स्पाइडर-मैन के तीन युग पर आधारित थी.

यह फिल्म अपनी विशेष कहानी की वजह से काफी अधिक चर्चा में रही थी. सिर्फ 200 मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म में 1.901 बिलियन डॉलर का व्यवसाय किया था.

7. Jurassic World

जुरासिक वर्ल्ड हॉलीवुड की सबसे सफल और पुरानी फिल्म सीरीज में शामिल है. यही वजह है कि इन फिल्मों से दर्शकों को बेहद उम्मीदें रहती है. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म जुरासिक वर्ल्ड एक साइंस फिक्शन एक्शन फेंटेसी फिल्म है जिसमें क्रिस पेट लीड किरदार में दिखाई दिए थे.

जैसा कि हम लोग सभी जानते हैं कि फिल्म की कहानी डायनासोर के आधुनिक युग में हो रहे एक्सपेरिमेंट पर आधारित है. सिर्फ 150 मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म में 1.670 बिलियन डॉलर की कमाई की थी.

8. The Lion King

हॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक जॉन फेवरेउ के द्वारा निर्देशित यह एक एनिमेशन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जो जंगल में रहने वाले जानवरों के जीवन पर आधारित है. हॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी आवाज दी थी.

इस फिल्म का एनीमेशन बहुत ही शानदार था जिसकी वजह से इस के बजट पर काफी अधिक पैसा खर्च हुआ था. जी हां 260 मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 1.663 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.

9. The Avengers

मार्वल स्टूडियो के निर्माण में बनी इस फिल्म को साल 2012 में रिलीज किया गया था. यह एक मल्टीस्टारर सुपर हीरो एक्शन फिल्म है जिसमें रॉबर्ट डॉउनी जूनियर के साथ क्रिश इवांस, स्कारलेट जोहानसन, मार्क रफैलो और क्रिस हेम्सवर्थ जैसे कई प्रतिभाशाली स्टार से लीड किरदार में दिखाई दिए थे.

फिल्म में रोबर्ट डॉउनी जूनियर के द्वारा निभाए गया आयरन मैन का किरदार बेहद पसंद किया गया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1.519 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

यह भी पढ़े
10 पंजाबी भाषा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
10 Best Fantastic Fitness Apps For Android (Free)
20 भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
तमिल भाषा की 10 सबसे अधिक कमाने वाली फिल्में
मनाली में घूमने लायक 11 खूबसूरत जगह​
अमरनाथ कैसे जाएं और घूमने की अच्छी जगह​
Best 10 Short Video Mobile Apps For Android (free)
10+ एलोन मस्क के सफलता के नियम​| Elon Musk Success Tips In Hindi

10. Furious 7

Highest Grossing Hollywood Movies की लिस्ट में फ्यूरियस सेवन का अपना एक अलग ही मुकाम है. दरअसल फ्यूरियस 7, फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज का सातवां पार्ट है जो जबरदस्त एक्शन ओर एडवेंचर की वजह से बेहद चर्चा में रहा था.

इस फिल्म के सभी एक्शन और किरदार देखने योग्य थे यही वजह थी कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित रही थी. आप लोगों को बता दे कि 250 मिलियन डॉलर के बजट से बनी फिल्म नहीं 1.516 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया था.

Top 20 Highest Grossing Hollywood Movies List

No. Of FilmsName Of FilmsBox Office Collection
1.Avatar2.847 बिलियन डॉलर
2.Avengers: Endgame2.798 बिलियन डॉलर
3.Titanic2.202 बिलियन डॉलर
4.Star Wars: The Force Awakens2.068 बिलियन डॉलर
5.Avengers: Infinity War2.048 बिलियन डॉलर
6.Spider Man: No Way Home1.901 बिलियन डॉलर
7.Jurassic World1.670 बिलियन डॉलर
8.The Lion King1.663 बिलियन डॉलर
9.The Avengers1.519 बिलियन डॉलर
10.Furious 71.516 बिलियन डॉलर
11.Frozen II1.450 बिलियन डॉलर
12.Avengers: Age Of Ultron1.402 बिलियन डॉलर
13.Black Panther1.347 बिलियन डॉलर
14.Harry Potter & The Deathly Hallow – Part 21.342 बिलियन डॉलर
15.Star Wars: The Last Jedi1.332 बिलियन डॉलर
16. Jurassic World: Fallen Kingdom1.309 बिलियन डॉलर
17.Frozen1.290 बिलियन डॉलर
18.Beauty and The Beast1.263 बिलियन डॉलर
19.Incredibles 21.242 बिलियन डॉलर
20.The Fate of the Furious1.238 बिलियन डॉलर

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Top 20 Highest Grossing Hollywood Movies पसंद आया है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. इसी तरह की मनोरंजन​, पर्यटन स्थल​, टैक्नोलॉजी और मोटिवेशन कोट्स से जुड़ी हुई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 1,293 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *