Top 21 List of Highest-Grossing Indian Films

इस आर्टिकल में हम आपको highest grossing Indian films के बारे में बता रहे हैं. क्योंकि इन दिनों भारतीय सिनेमा कि फिल्में देश में ही नहीं विदेशों में भी काफि पसंद कि जा रही हैं. इसलिए यहां कि फिल्में दुनियाभर में काफि अच्छी कमाई कर रही हैं.

यही वजह है कि अक्सर लोग यह जानना चाहते है कि भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में कौन सी हैं. देश में हर साल 25 से अधिक भाषाओं में 2000 से अधिक फिल्में बनती हैं. लेकिन कुछ फिल्में ही ऐसी होती है जो कमाई का इतिहास कायम करती हैं.

Top 21 List of Highest Grossing Indian Films [ All Time in worldwide]

हम आप लोगों को उन भारत में बनी हुई उन सभी भाषा कि फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई कि हैं. इस लिस्ट में हिन्दी, तमिल​, तेलुगू, कन्नड़​, मलयालम और पंजाबी सभी भाषाओं कि फिल्में शामिल हैं. तो आइए दोस्तों अब बिना किसी देरी के highest grossing Indian films के बारे में जानते हैं.

Dangal

साल 2016 में रिलीज हुई यह भारत में अभी तक कि सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रही हैं. यह स्पोर्ट पर आधारित एक बायोग्राफिकल मनोरंजन फिल्म है जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. इस फिल्म में आमिर खान, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और सांक्षी तंवर नजर आई थी.

आमिर खान ने फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फगोट का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. यही वजह रही कि इस फिल्म ने भारत के साथ साथ कई विदेशी फिल्मों के भी रिकार्ड तोड़ थे.

यदि हम इस फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो आपको बता दें कि इसने दुनियाभर में 2024 करोड़ का बिजनेस किया था. जो अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने नहीं किया हैं.

Baahubali 2

बाहुबली-2 ने भारत में फिल्मों कि सफलता की परिभाषा ही बदल दी थी. मुख्य रूप से तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म का निर्देशन राजामौली ने किया था. जिसमे प्रभास​, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी नजर आई थी.फिल्म में दर्शकों ने प्रभास अभिनित किरदार बाहुबली को काफि पसंद किया था. यह 2016 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली का दूसरा भाग था.

यदि फिल्म कि जबरद्स्त सफलता कि बात कि जाए तो सिर्फ 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 1810 करोड़ कि कमाई की थी. यह दूसरी भारतीय फिल्म थी जिसने बाक्स आफिस पर 1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था.

डायरेक्टर फिल्म के रिलीज़ होने के बाद कैसे पैसे कमाता है?

KGF-2

मुख्य रूप से कन्नड़ भाषा में बनी यह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म “केजीएफ” का दूसरा भाग हैं. जिसमें एक्टर यश ने मुख्य रॉकी की मुख्य भुमिका निभाई हैं. यश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त​, रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी भी नजर आई थी. दमदार अभिनय, जबरदस्त एक्शन और बड़े स्टार से भरपूर इस फिल्म को भारत के अलावा दुनियाभर के दर्शकों ने काफि पसंद किया हैं.

आपको बता दें कि महज 100 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1250 करोड़ कि कमाई की हैं. यह कन्नड़ सिनेमा कि पहली फिल्म है जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं. केजीएफ 2 ने सिर्फ हिन्दी वर्जन में ही 400 करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया हैं.

Top 15 Web Series Apps: Discover the Best Platforms for Binge-Watching

RRR

25 मार्च 2022 को रिलीज हुई यह एक तेलुगू फिल्म है जिसका निर्देशन भी राजामौली के द्वारा किया गया था. यह एक मल्टीस्टारर हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है जिसमे जूनियर एन टी आर​, राम चरण​, अजय देवगन​, आलिया भट्ट और श्रेया शरण जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे.

यह फिल्म जितनी अपनी बड़े स्टार कास्ट कि वजह से चर्चा में रही थी उतनी ही अपने बजट को लेकर भी चर्चा में थी. जी हां फिल्म का बजट करीब 550 करोड़ था. लेकिन बजट अनुसार यह अपेक्षित कलेक्शन नहीं कर पाई थी.

RRR Movie ने जहां सिर्फ हिन्दी भाषा में 250 करोड़ से अधिक की कमाई तो वही दुनियाभर में 1,150 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई थी. हालांकि फिर भी यह फिल्म साल कि सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शामिल थी. दर्शकों ने फिल्म में जूनियर एन टी आर के किरदार और अभिनय को बेहद पसंद किया था. यही इस फिल्म कि सफलता की सबसे बड़ी वजह मानी जाती हैं.

Bajrangi Bhaijaan

यदि highest grossing Indian films की बात की जाए और सलमान खान अभिनित फिल्म बजरंगी भाईजान का नाम न लिया जाए ऐसा नहीं हो सकता हैं.भारत और पाकिस्तान के बीच एक प्रेम का रिस्ता कायम करने में यह फिल्म बेहद सफल मानी जाती हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित यह एक इस मनोरंजक फिल्म में सलमान खान​, करीना कपूर खान​, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे.

यह फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी व बेहतरीन किरदारों और खूबसूरत संगीत की वजह से भी याद कि जाती हैं. मुख्य रूप से हिन्दी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 90 करोड़ था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 969.06 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरत में डाल दिया था.

दर्शकों ने फिल्म में सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय को बेहद पसंद किया था. यह न सिर्फ भारत बल्कि सलमान खान के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती हैं.

Secret Superstar

बालीवुड के जाने माने निर्देशक अद्वेत चंदन के निर्देशन में बनी यह एक पारिवारिक मोटिवेशनल फिल्म हैं. जिसमे आमिर खान और ज़ायरा वसीम मुख्य किरदार में नजर आई थी. इस म्यूजिकल फिल्म में आमिर खान से कही अधिक दर्शकों ने ज़ायरा वसीम के किरदार को पसंद किया था. यह फिल्म अपनी उम्मीद से कही ज्यादा सफल साबित रही थी.

यह भी पढ़े
15 Best Mobile Money Earning App & Online Earning Apps
10 Best Apps For Find My Phone & Device
Top 12 Hotels Booking Apps / Website in India
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
12 mx player best movies
Top 11 watch online movies sites & movie streaming sites
top 12 movies on netflix
Best 10 Short Video Mobile Apps For Android (free)
20 All Time Blockbuster Telugu Films

वैसे तो इस फिल्म का बजट महज 15 करोड़ था लेकिन इसने दुनियाभर में 966.86 करोड़ का बिजनेस किया था. भारत के बाद सबसे क्यादा इस फिल्म ने चाइना में कमाई कि थी. यह आमिर खान के द्वारा निर्मित सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी मानी जाती हैं.

>पहलगाम कैसे जाएं, कब जाएं और घूमने की जगह​|

RankFilmsYearLanguageWorldwide Collection
1.Dangal2016Hindi2,024 करोड़
2.Baahubali-22017Tamil, Telugu1,810 करोड़
3.RRR2022Telugu1,258 करोड़
4.KGF-22022Kannada1,250 करोड़
5.Pathaan2023Hindi1050.30 करोड़
6.Jawan2023Hindi979.29 करोड़
7.Secret Superstar2017Hindi977 करोड़
8.Bajrangi Bhaijaan2015Hindi969 करोड़
9.Pk2014Hindi854 करोड़
10.Gadar 22023Hindi686.97 करोड़
11.2.02018Tamil625 करोड़
12.Sultan2016Hindi623 करोड़
13.Baahubali2016Tamil, Telugu600 करोड़
14.Dhoom 32017Hindi589.02 करोड़
15.Jailer2023Tamil602 करोड़
16.Sanju2018Hindi586.85 करोड़
17.Padmaavat2018Hindi585 करोड़
18.Tiger Zinda Hai2013Hindi565 करोड़
19.Ponniyin Selvan: I2022Tamil556 करोड़
20War2019Hindi475 करोड़

>ऋतिक रोशन की आने वाली 4 धाकड़ फिल्में|

>10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)

दोस्तों यदि आप लोगों को हमारा यह Top 21 List of Highest Grossing Indian Films [ All Time in worldwide] आर्टिकल अच्छा लगा हैं तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. इसी तरह कि मनोरंजक और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारी पढ़ते रहिए.

(Visited 14,123 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *