10 Best Mobile Apps For Find My Phone & Find My Device Apps

Apps For Find My Phone & Device, इन दिनों ज्यादातर लोगों अक्सर इंटरनेट पर Find My Phone कि तलाश में लगे रहते हैं. क्योंकि हर व्यक्ति बहुत मेहनत कर के लिए अपने लिए एक मोबाइल खरीदता है और यदि किसी वजह से वह कहीं खो जाता है तो उसे बेहद परेशानियों का सामना करना पढ़ता हैं. लेकिन कई बार यह भी होता है कि, मोबाइल से ज्यादा उसमे होने वाले डाटा कि चिंता होती हैं. मोबाइल में ऐसी बहुत सी जानकारी या पर्सनल डाटा होता है जो व्यक्ति को आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशानी में डाल सकता हैं.

इसलिए ज्यादातर हर व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन को संभालकर रखना बहुत जरूरी हो गया हैं. हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ बेहतरीन Find My Phone Apps के बारे में बताने जा रहे है जो आपके खोएं हुए फोन को तलाश करने में मदद कर सकते हैं.

Apps For Find My Phone | Find My Device Apps

दरअसल हम आपको आज जिन Find My Phone Apps के बारे में बता रहे है जो मुख्य रूप से Android यूजर्स के लिए उपयोग में आने वाले हैं. लेकिन इनमे से कुछ ऐप्स ऐसे भी है जो आपको आइओएस प्लेटफार्म पर भी मिल जाते हैं.

तो आइए अब बिना किसी देरी के इन बेहतरीन Find My Phone Apps के बारे में जानते है जो आपके लिए बेहद उपयोग कारी होने वाले हैं.

1. Google Find My Device

Find My Phone app

यह गूगल कंपनी के द्वारा निर्मित सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला app हैं. Google Find My Phone से आप न सिर्फ अपने मोबाइल की सेटिंग लोकेशन जान सकते हैं बल्कि उसे लॉक कर सकते हैं और phone में मौजूद सभी जरूरी डेटा को डिलीट भी किया जा सकता है.

इस app के द्वारा आपके Mobile Location जानने के लिए आपको इसमें ईमेल आईडी और पासवर्ड सबमिट करना होता है. इसके बाद आप इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं. Find phone app Android के अलावा यह Ios Platform पर मौजूद है. यदि हम google play store की बात करें तो इसे यहां पर 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने find my device के Download किया है.

Google Find My Device के Features –

  • रियल टाइम लोकेशन को फोन​, टैबलेट और वॉच सभी में देखा जा सकता हैं
  • नेटवर्क व बैटरी के स्टेट्स को भी चेक किया जा सकता हैं
  • मोबाइल फोने के डाटा को डिलीट करने के साथ फोन को लॉक भी किया जा सकता हैं
  • हार्डवेयर से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती हैं

2. Find My Phone – Family Locator

यह ऐप आपके फोन को ट्रैक करने में काफि मदद्द करता हैं. मोबाइल फोन जब आपसे दूर होता है तो यह जीपीएस ट्रैकर का उपयोग करके उससे जुड़ा रहता हैं. जब यह ऐप्स बंद या उपयोग में नहीं लाया जाता है तब यह रिलय टाइम स्ठान की जानकारी को एकत्र करता हैं.

यही वजह है कि Find My Phone से आप अपने खो चुके फोन को बहुत ही आसानी से तलाश कर सकते हैं. इसके साथ इसके द्वारा आप आपने परिवार के सदस्यों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

Find My Phone app के Features –

  • जीपीएस ट्रैक के द्वारा करंट लोकेशन को तुरंत भेजा जा सकता है
  • फैमिली मेंबर्स की लोकेशन हिस्ट्री को देखा जा सकता है
  • लोकेशन ट्रैकर की मदद से फोन को आसानी से ढूंढा जा सकता है
  • आपके निकटतम लोगों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है

3. Familo: Find My Phone Locator

हम आप लोगों को अब Femilo app के बारे में बता रहे हैं जो कि, आपके मोबाइल फोन को ढूंढने के साथ-साथ आपकी फैमिली को भी सुरक्षा प्रदान करता है. यह मोबाइल में मौजूद जीपीआरएस का उपयोग करके आपके फैमिली मेंबर से कनेक्ट रहता है. मैप के द्वारा यह रियल टाइम लोकेशन बताने के साथ इसमें पैनिक बटन भी दी गई हैं जिससे कि इमरजेंसी में मोबाइल की लोकेशन किसी को भी भेजी जा सकती है.

इन सभी के साथ आप जहां पर अपनी फैमिली या दोस्तों को मैसेज व फोटो भेज सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इसे अभी तक 5 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.

4. GeoZilla – Find My Phone

यह एक Family Locator Mobile App है जो कि जीपीएस के द्वारा आपके फोन को भी सुरक्षित रखता है. यहां पर आप अपने फैमिली या दोस्तों को अपनी Live Location भेज सकते हैं और उन्हें इनवाइट भी कर सकते हैं.. फोन में मौजूद जीपीएस ट्रैकर के द्वारा आप आसानी से जुड़ सकते हैं.

Android phone के अलावा यह app आपको स्मार्ट वॉच में भी मिलता है.GeoZilla app को गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग के साथ 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.

GeoZilla के Features –

  • जीपीएस ट्रैकर की मदद से दोस्तों व फैमिली मेंबर से आसानी से जुड़ा जा सकता है
  • फैमिली मेंबर व दोस्तों को इमेज या टेक्स्ट मैसेज भी भेजे जा सकते हैं
  • आप की लोकेशन को सिर्फ फैमिली मेंबर्स के लोग ही देख सकते हैं

5. Life360: Find Family & Friends App

यदि आप Find My Phone app के साथ किसी किसी अच्छे Family Locator app कि तलाश में है तो यकीनन यह app आपके बहुत काम आ सकता है. इस app के द्वारा आप अपने मोबाईल फोन को ढूंढने के अलावा आसानी से डिजिटल रूप में लोगों से जुड़े रह सकते हैं.

google play store पर इस ऐप को अभी तक सबसे ज्यादा रेटिंग 4.6 के साथ 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. Life360 app के द्वारा बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल या फैमिली मेंबर की लाइव लोकेशन का पता किया जा सकता है.

6. Find My Kids: Family Locator app

यह Parental control app के साथ बहुत ही अच्छा Phone Tracker app भी है. वैसे तो इस ऐप को खासतौर पर उन माता पिता के लिए बनाया गया है जो अपने बच्चों पर नजर रखना चाहते हैं. इस ऐप को आप बच्चों के मोबाइल में इंस्टॉल करके उन पर नजर रख सकते हैं कि वह कहां पर है.

मोबाइल में होने वाले जीपीएस ट्रैकर की मदद से आप अपने बच्चे के मोबाइल फोन की एग्जिट लोकेशन का पता कर सकते हैं. google play store पर इस ऐप को 4.7 की बहुत अच्छी रेटिंग भी मिली है. इसके अलावा यह app आपके घूमे हुए मोबाइल को तलाश करने में भी मदद करता है.

Find My Kids के Features –

  • फैमिली व दोस्तों के साथ Chat की जा सकती है
  • मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने से पहले यह नोटिफिकेशन देता है

7. Phone Tracker By Number

Find My Phone के लिए यह एक शानदार app है. इसकी सहायता से आप मोबाइल नंबर के द्वारा अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. यहां पर आप लोकेशन हिस्ट्री देखने के साथ-साथ मोबाइल में हो रही सभी गतिविधियों कि नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं.

इस एक की सहायता से आप अपने खोए हुए फोन को आसानी से सर्च कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर यह app बिल्कुल फ्री है और इसे अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं.

  • यह पूरी तरह से एक फ़्री app है
  • Device के आस पास होने पर यह जीपीएस के द्वारा नोटिफिकेशन भेजता है
  • Phone के अलावा यह Call Tracking में भी बेहद मददगार है
  • किसी भी लोकेशन पर यह Battery Charge level को दिखता है

8. Be Closer: GPS Family Locator

इस app का उपयोग कर के ना सिर्फ आप अपने मोबाइल को खोज सकते हैं बल्कि अपने फैमिली मेंबर्स को सुरक्षित भी रख सकते हैं. Be Closer कि सहायता से आप अपनी फैमिली के नजदीक रह सकते हैं.

यह एक Location Tracker app है जिसकी सहायता से पेरेंट्स अपने बच्चों कि रियल टाइम लोकेशन का पता कर सकते हैं. जीपीएस ट्रैकर की सहायता से आप किसी समय अपने फैमिली मेंबर से जुड़ सकते हैं. वर्तमान में 10 मिलियन से ज्यादा Android यूजर्स इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं.

Be Closer के Features –

  • यह रियल टाइम लोकेशन को सिर्फ आपके प्राइवेट ग्रुप में ही भेजता है
  • लोकेशन हिस्ट्री देखी जा सकती है
  • Settings से Location History को On/Off किया जा सकता है

9. iSharing: Find My Phone app

isharing app का निर्माण विशेष तौर पर Find My Phone, Freind, family और Device की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस app की मदद से ना सिर्फ आप अपने गुम हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं बल्कि दोस्तों व फैमिली के साथ भी जुड़े रह सकते हैं.

यह एक family sharing app है जो आपको किसी भी समय अपने परिचित की रियल टाइम लोकेशन जानने में मदद करता है. Android Platform पर इसे 4.6 की बेहतरीन रेटिंग के साथ 10 मिलियन से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर रहे हैं.

10. Number Locator – GPS Location Tracker

हम आप लोगों को अब find my phone से संबंधित एक और बेहतरीन ऐप number locator के बारे में बता रहे हैं. जिसकी सहायता से आप मोबाइल नंबर के द्वारा फोन को ट्रेस कर सकते हैं. यह app Map के द्वारा phone की रियल टाइम लोकेशन जानने में मदद करता है.

Number Locator app से Device को ढूंढने के साथ नंबर की लोकेशन की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है. प्ले स्टोर पर इस ऐप को अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

Number Locator के Features –

  • मोबाइल नंबर की लोकेशन से फोन को ढूंढा जा सकता है
  • True और Fake कॉल को पहचाना जा सकता है
  • मोबाइल नंबर से लोकेशन, एड्रेस और Number Details निकाली जा सकती है
यह भी पढ़े:-
10 Snake Game Apps For Android & iPhone
15 Best Mobile Money Earning App & Online Earning Apps
12 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
20 भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
10 Best web series app &web series download app
Top 10 Car Racing Games For Android
11 Highest Grossing Telugu Movies In hindi
12 free web series app & free web series app without subscription

दोस्तों यह आपको हमारा यह आर्टिकल 10 Best Apps For Find My Phone & Device (2023) पसंद आया है तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं. इसी तरह की नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 95 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *