Top 10 Bike Racing Games For Android & IOS {Free}

Bike Racing Games, इस आर्टिकल में हम आप लोगों को कुछ बेहतरीन bike wala game के बारे में बताने वाले हैं, जो आप लोगों के लिए बेहद Entertainment और Adventure से भरपूर होने वाले हैं.

Android और iOS, Operating System के लिए कई बेहतरीन Moto Bike Game है. इसलिए हम आप लोगों को कुछ ऐसे ही बेहतरीन Bike Game के बारे में बता रहे है जिन्हें लोग इन दिनों काफि पसंद कर रहे हैं.

Top Bike Racing Games | bike wala game

जैसा कि आप जानते है कि Bike Wali Game के ऊपर अभी तक कई अच्छे Android Racing Games बन चुके हैं. लेकिन real bike racing खेलने का अपना एक अलग ही मज़ा हैं. इसलिए बच्चे ही नही यूवा भी अक्सर न​ए और बेहतरीन Bike Racing Games कि तलाश में रहते हैं.

इसी कमी को पूरा करने के लिए हम आप लोगों को लिए कुछ शानदार real bike racing games का कलेक्शन लेकर आए हैं. तो आइए अब बिना किसी देरी के Bike Racing Games के बारे में जानते हैं!

1. Moto Rider Go: Bike Racing Games

हमने जिन Bike Racing Games कि List बनाई है उसमे सबसे पहला नाम Moto Rider Go: Highway Traffic का आता हैं. यदि आपने अभी तक कोई भी bike game नहीं खेला है तो आपको यह जरूर खेलना चाहिए. क्योंकि यह Android Platform पर मौजूद सबसे पसंदीदा और चर्चित Game माना जाता हैं. इस game में आपको ट्राफ़िक, हाइवे और पहाड़ो के बीच से गुजरते हुए रास्तों पर Bike Racing करने को मिलती हैं.

Bike Racing Games

यदि हम इस Game के Features कि बाते करें तो इसमे आपको बेहतरीन परफार्मेंस वाली Speed Bike मिलती हैं. इसके अलावा इसे 3D में बनाया गया है जो इसे एक शानदार गेम बनाता हैं.

गेम के दौरान आप अपनी बाइक को Speed​, Break और Extra Feature से Upgrade कर सकते है.​ लगभग 140MB में मौजुद इस game को अभी तक 100 मिलियन से अधिक बार download किया जा चुका हैं तो वही इसे 4.4 कि अच्छी रेटिंग भी मिली हैं.

2. Racing Fever: moto bike game

यदि मैं अपने पर्सनल अनुभव के आधार पर इस Game के बारे में कहूं तो यह Bike Racing Games का एक संपूर्ण पैकेज हैं. Racing Fever: Moto को खेलने वाले कई लोगों से मैंने इसके बारे में पुछा तो किसी ने भी इसकी आलोचना नहीं कि हैं.

यह bike wala game एक जीवित अनुभव प्रदान करता हैं. इसमे आपको मनमोहक ग्राफिक्स के साथ अच्छी Bike उपयोग करने को मिलती हैं. करीब 23 भाषाओं में उपलंब्ध इस Game को 2018 में रिलीज किया गया था. तब से लेकर अभी तक इस गेम को 100 Million Users मिल चुके हैं. Racing Fever Game कि सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे Bike को बहुत ही आसान तरीके से उपयोग किया जा सकता हैं.

वही इसे अक्सर Update भी किया जाता है जिसकी वजह से आपको इस game में कई नई Bike चलाने को मिलती हैं. भले ही यदि आपने अभी तक कई bike stunt game खेले है लेकिन यह गेम आपको एक बार जरूर खेलना चाहिए.

3. Real Bike Racing Game

Italic Games कंपनी के द्वारा बनाया गया यह Bike Racing Games में शामिल एक बेहतरीन गेम है. यह एक 3d bike games है जिसमें आपको सच में Bike चलाने का अनुभव प्रदान होता है.

Real Bike Racing Games में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिसमें विनर बनना होता है. यदि इस Game के कुछ बेहतरीन features की बात करें तो यहां पर आपको 10 से अधिक प्रकार की Super Bike मिलती है. 3D ग्राफिक्स में बने हुए इस game की सबसे बेहतरीन बात यह है कि यह google cardbord को अच्छी तरह से सपोर्ट करता है. जिसकी वजह से आप इस game का VR Mode (वर्चुअल रियलिटी) में भी खेल ​सकते हैं.

हालांकि यह Game Android Plarform पर काफी पुराना है लेकिन फिर भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. जिसकी वजह से इसे Google Play Store पर 100 मिलियन से अधिक बार download किया जा चुका है.

4. Traffic Rider: Bike Game

अब हम आपको जिस खास Bike Racing Games के बारे में बता रहे है उसे ज्यादातर अपने शानदार Features कि वजह से जाना जाता हैं. जी हां Traffic Rider कि यही सबसे खास बात इसकी सफलता कि वजह मानी जाती हैं. गेम में उपयोग किया गया बेहतरीन ग्राफिक्स और वास्तविक जीवन में उपयोग कि गई ध्वनी इसे एक न​ए स्तर पर लेकर जाती हैं.

यदि हम Traffic Rider के कुछ खास Features कि बात करें तो इसमे आपको 29 Moto Bike के चयन के साथ वास्तविक ध्वनी, 70 से अधिक मिशन मिलते हैं. यह गेम 19 से अधिक भाषाओं में मौजूद है जिसकी वजह से इसे किसी भी देश और भाषा के लोग खेल सकते हैं.

Traffic Rider Game को अक्सर Update किया जाता है जिसकी वजह से इसमे आपको लगतार Entertainment के लिए कई अच्छे विकल्प देखने को मिलते हैं.100 मिलियन से अधिक बार Download हो चुके इस bike game को लोगों ने काफि अच्छा रिव्यू दिया हैं.

5. Moto X3M Bike Race Game

यह racing games वैसे तो सभी वर्ग के लोगों के लिए बेहद शानदार हैं. इसे बच्चे भी बेहद आसानी से खेल सकते हैं. यही वजह इस game को बेहद महत्वपुर्ण बनाती हैं. गेम में आपको 170 से अधिक चैलेंजिग लेवल मिलते हैं जिन्हें आप 25 तरह के कई वाहन से पूरा कर सकते हैं.

Moto X3M Bike Race Game में आप कई स्टंट और बेहतरीन जम्प का आंनन्द ले सकते हैं. Google Play पर इस गेम को 4.3 कि काफि अच्छी रेटिंग के साथ 50 Million से अधिक बार Download किया जा चुका हैं. इस Game को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपडेट भी किया जाता हैं.

Aceviral कंपनी के द्वारा निर्मित यह bike wala game कि लिस्ट में सबसे अच्छे गेम में शामिल हैं. हालांकि यह game वैसे तो free है. लेकिन इसके कुछ Extra Features खरीद कर भी उपयोग कर सकते हैं.

6. Trial Xtreme 4 Bike Racing: Bike Game

यदि आप अभी तक bike racing games से जुड़े हुए कुछ bike stunt game कि तलाश में है तो यह गेम इन सभी कमियों को पूरा करता हैं. जी हां Trial Xtreme 4 Bike Racing जबरद्स्त इंजन के साथ तैयार किया गया एक यथार्थवादी गेम हैं. game में आप Stunt Bike के साथ लाखों खिलाड़ियों पर काबू पाने के साथ कई बाधायों का सामना करना होता हैं.

यहां पर आप कई खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरूस्कार जीत सकते हैं. गेम में आपको 200 से भी अधिक लेबल का सामना कर जीत हासिल करनी होती हैं. प्रत्येक स्तर पर आपको नई-नई चुनौतियों का सामना करना होता हैं. Trial Xtreme को 3D में तैयार किया गया है जो आपने अनुभव को और भी शानदार बनाता हैं.

प्रत्येक न​ए स्तर को पार करने और Point हासिल करने के बाद आप अपनी Bike के features को Upgrade भी कर सकते हैं. जो आपको नई प्रतियोगिता को जितने में बेहद सहायक होगी. इस Game को 4.0 कि रेटिंग के साथ 50 Million से अधिक Download मिल चुके है जो इसकी सफलता की कहानी कहते हैं.

7. Moto Bike Stunts 3D Bike Games

हमने आपको अभी तक racing motorbike के कई अच्छे game बताए हैं. अब हम आपको bike racing games पर आधारित एक Stunt Game के बारे में बता रहे है जो आपके लिए काफि अच्छा होने वाला हैं. इस Game में Bike Racing करने के साथ कई शानदार Stunt भी करने को मिलते है. 3D तकनीक में तैयार हुआ यह एक Animation Game है जो लोगों को काफि अच्छा अनुभव प्रदान करता हैं.

यह गेम उन लोगों के लिए बहुत ही शानदार है जिन्हें bike stunt game काफि पसंद हैं. वैसे तो इस game को विशेष तौर पर Bike Stunt पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं. लेकिन Racing के लिए भी एक बेहतरीन Game माना गया हैं.

जैसा कि हम आपको बता चुके है कि यह गेम विशेष रूप से बाइक स्टंट को ध्यान में रख कर बनाया हैं. जिसकी वजह से यह कुछ विशेष लोगों के लिए हैं. इसकी वजह से इसे पर सिर्फ 5 मिलियन मिले हैं. लेकिन यकिनन यदि आप bike stunt game के शौकिन है तो यह आपके लिए बेहद मनोरंजन प्रदान करने वाला गेम हैं.

8. Trials Frontier: bike wala game

मुख्य रूप से Smart Phone और Tablet के लिए बनाया गया यह गेम बिल्कुल नि:शुल्क हैं. गेम में आपको दुनियाभर के कई खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता हैं. जबदस्त Stunt और Race के लिए कई बेहतरीन Bike का चयन करें.

Trials Frontier Game में आपको उच्च रैंक हासिल करने और पुरूस्कार जीतने के लिए कई खिलाड़ियों के खिलाफ Race लगानी होती हैं. यहा पर आपको अन्य Game कि वजह 250 से अधिक युनिक रेस ट्रैक पर रेस करने का सुनहरा मौका मिलता हैं.

Trials Frontier कि एक खास बात यह है कि यहां पर आपको 15 लेजेंडरी और क्रेजी Bike मिलती हैं. तो देर किस बात कि 250 से अधिक चुनौतीपूर्ण मिशन आपका इंतजार कर रहे हैं. Trials Frontier Games Download करने वाले लोगों ने इसे काफि अच्छा रिव्यू दिया है जिसकी वजह से यह गेम का 10 Million से अधिक लोग उपयोग करते हैं.

9. Racing Moto – moto bike game

यदि आप moto bike game पर आधारित कुछ अलग गेम कि तलाश में है तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता हैं. Racing Moto वास्तविक दुनिया पर आधारित सभी कमियों को पूरा करता हैं. यह game आपको शुरूआती स्टेज में काफि Challenging लगता हैं. लेकिन इन Challenge को पूरा करने के बाद Titan Bike को Unlock किया जाता है जो Bike Racing के लिए काफि अच्छा अनुभव देती हैं.

Racing Moto में आपको पेड़​, शहर और पहाड़ो से मिला हुआ बहुत ही खूबसूरत ग्राफिक्स देखने को मिलता हैं. लोगों ने भी इसे bike racing games पर आधारित सबसे शानदार गेम बताया हैं. कई लोगों का मनाना है कि यह पिछले 5 सालों में बना हुआ सबसे बेहतरीन bike game हैं.

यह अन्य गेम खेलने कि अपेक्षा बेहद आसान भी है. जिसकी वजह से बच्चे इस गेम को खेलना काफि पसंद करते हैं. यही वजह है कि Racing Moto को 100 मिलियन से अधिक बार Download किया जा चुका हैं.

यह भी पढ़े-
Top 10 Car Racing Games For Android
Top 10 Dating apps for android (free)
अजय देवगन की आने वाली सभी फिल्में|
10 Top Online Shopping Apps For Android & IOS
प्राण और आंगरिक वायु क्या हैं? कैसे इनका उपयोग करें
स्वामी दिपांकर जी के 25 अनमोल वचन​
साउथ की 11 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में

10. Bike Race: Motorcycle Games

यह एक Animation bike wala game है जो अभी तक बताए ग​ए सभी गेम से बेहद अलग हैं. क्योंकि इसमे आपको adventure से भरपूर Racing करने को मिलती हैं. Bike Race: Motorcycle Games में आप रेस जीतकर Point बना सकते है और उन Point से कई features को Upgrade कर सकते हैं.

वैसे तो इस Bike Game में आपको कई अच्छे features देखने को मिलते हैं. लेकिन कुछ खास features कि बात करे तो इसको आप Facebook फ्रेंड के साथ साझा कर सकते है, ड्राइवर कंट्रोल बेहद आसान हैं साथ ही 100 से अधिक Track है जिन पर Bike Racing का आनंद लिया जा सकता हैं.

Motorcycle Games कि सबसे खास बात और यह है कि इसे आप बिना Internet के भी खेल सकते हैं. साथ ही यहां पर आपको Game में किसी भी तरह कि हो रही समस्याओं के लिए सपोर्ट भी मिलता हैं. आपको बता दें कि 4.6 कि अच्छी रेटिंग के साथ इस गेम को 100 Million से अधिक Download मिल चुके हैं.

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Top 10 Bike Racing Games For Android & IOS,Free अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. टैक्नोलॉजी, मनोरंजन​, मोटिवेशन और यात्रा से जुड़ी हुई इसी तरह कि जानकारी के लिए हमारी बेवसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 1,034 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *