Ajay Devgn Upcoming Movies 2023

आज के इस आर्टिकल में हम अजय देवगन की आने वाली फिल्में & Ajay Devgn Upcoming Movies के बारे में बात कर रहे हैं.हम बात कर रहे है बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशन और फिल्म निर्मता अजय देवगन के बारे में जिन्हें सिनेमा में मनोरंजन से भरपूर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता हैं.

अजय देवगन की लोकप्रियता भारतीय सिनेमा तक ही सीमित नहीं है अपितु उनकी फिल्मों का इंतजार दुनियाभर के दर्शकों को रहता हैं. इसलिए हम उनके चाहने वालों के लिए अजय देवगन की आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

Ajay Devgn Upcoming Movies 2023

अजय देवगन उन बॉलीवुड अभिनेताओं में शामिल है जिनकी हर साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं. इसलिए वे फिल्म निर्देशकों के सबसे पसंदीदा अभिनेता भी माने जाते हैं. तो आइए बिना किसी देरी के अब जानते है Ajay devgn UpComing Movies के बारे में.

1. Maidaan

Ajay Devgn Upcoming Movies
Ajay Devgn Upcoming Movies

अमित रविन्द्रनाथ शर्मा के निर्देशन व बोनी कपूर के निर्माण में बन रही यह फिल्म एक लंबे समय से चर्चा में हैं. यह स्पोर्ट पर आधारित एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमे अजय देवगन लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं.

अजय देवगन इस फिल्म में मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी सय्यद अबदुल रहिम के किरदार में नजर आएंगे. इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म में अजय देवगन के साथ साउथ की जाने मानी अभिनेत्री प्रियामणि भी दिखाई देंगी.

वैसे तो इस फिल्म कि शुटिंग काफि समय पहले पूरी कि जा चुकी है लेकिन कोविड​-19 की वजह से कई बार इसकी रिलीज को आगे बड़ा दिया गया था. अब इस फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा हैं.

Maidaan Movie release Date – 7 May 2022

2. Thank God

अब हम आप लोगों को अजय देवगन की आने वाली एक और जबरदस्त फिल्म “थैंक गॉड​” के बारे में बता रहे हैं.जो कि एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे अजय देवगन मुख्य किरदार में दिखाई देंगे.

कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक इंद्र कुमार के निर्माण में बन रही इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी दिखाई देंगी.

अजय देवगन व सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म के द्वारा पहले बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म में आप लोगों को नौरा फतेही का शानदार आइटम सांग की देखने को मिलेगा. खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म कि कहानी लव ट्रायंगल पर होगी.

Thank God Movie Release Date – 24 October 2022

3. Cirkus (Films)

यदि इस समय बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्देशकों कि बात की जाएं तो एक नाम रोहित शेट्टी का भी आता हैं. क्योंकि रोहित शेट्टी ने अपने भी तक के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी हैं. इसलिए कई कलाकार उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं.

अजय देवगन भी रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म “सर्कस​” में एक कैमियों रोल में दिखाई देंगे. यह एक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है जिसमे रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े, जैकलिन फर्नांडीज व अजय देवगन दिखाई देंगे.

भूषण कुमार और रोहित शेट्टी के सह निर्माण में बन रही इस फिल्म को 15 जुलाई 2022 को रिलीज किया जा सकता हैं. फिल्म “सर्कस​”से पहले रणवीर सिंह व अजय देवगन “सूर्यवंशी” में भी एक साथ नजर आ चुके हैं.

Circus Movie Release Date – 23 December 2022

4. Drishyam 2

Ajay Devgn Upcoming Movies

बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले निर्देशक अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही यह साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म “दृश्यम​” का दूसरा भाग हैं. यह 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट मलयालम फिल्म दृश्यम का ऑफिशियल रीमेक है जिसमे अजय देवगन ने मुख्य भुमिका निभाई थी. दृश्यम फिल्म कि सफलता के बाद अजय देवगन इसके अगले भाग में भी दिखाई देने वाले हैं.

हाल ही में इस फिल्म कि अधिकारिक घोषणा भी कि जा चुकी हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय खन्ना, तबू, श्रिया सरन​, रजत कपूर और इशिता दत्ता भी दिखाई देने वाली हैं.

Drishyam 2 Film Release Date- 18 Nov 2022

5. Bholaa

Ajay Devgn Upcoming Movies
pic-twitter

अजय देवगन के निर्देशन और प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की हाल है में अधिकारिक घोषणा की जा चुकी है. यह साउथ की सुपरहिट फिल्म “कैथी” का ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली है.

जबरदस्त एक्शन के साथ इस फिल्म में आप लोगों को बेहतरीन इमोशंस भी देखने को मिलेगा. क्योंकि इस फिल्म के द्वारा अजय देवगन काफी समय के बाद एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं.

Bholaa Movie Release Date– 30 March 2023

दोस्तों आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल Ajay Devgn Upcoming Movies कैसा लगा है, हमें कमेंट कर बता सकते हैं. साथ इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व अन्य परिचित को शेयर करें.

यह भी पढ़े-

(Visited 764 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close button