Best 10 Short Video & Entertainment Apps (free)

जैसा कि हम सभी जानते है कि इन दिनों Entertainment और लोकप्रियता हासिल करने के लिए Short Video Apps कि आवश्यकता बड़ती जा रही हैं. वर्तमान में google play store पर ऐसे कई Short Video & Entertainment Apps मौजूद है जिनके Million Download हैं.

लेकिन इनके बाद भी लगातार कुछ न​ए और बेहतरीन Entertainment Apps आते रहते हैं. हम आपको ऐसे ही Best Short Video Apps के बारे में बता रहे है जिन्हें इन दिनों बेहद अधिक उपयोग किया जाता हैं.

तो आइए जानते है कुछ ऐसे ही बेहतरीन Apps के बारे में जिन्हें Entertainment के लिए दुनियाभर में पसंद किया जाता हैं.

Best Short Video Apps | Top Entertainment Apps

दरअसल आज हम आप लोगों को जिन Short Video Apps के बारे में बताने जा रहे है वे न सिर्फ Android के लिए हैं, बल्कि IOS Platform पर भी मौजूद हैं. इसलिए यदि आप Android के साथ IOS के लिए भी Short Video & Entertainment Apps की तलाश कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला हैं.

वैसे तो Android और IOS पर कई तरह के Short Video Apps मिल जाते हैं. लेकिन हम यहां पर आपको उन खास apps के बारे में बता रहे है जिन्हें Rating और Downloading के मामले में बेहद अधिक Popular माने जाते हैं.

1. Instagram – Best Short Video App

यदि हम Short Video & Entertainment Apps की बात करें तो इस List में सबसे पहला नाम Instagram का आता है. Instagram App एक social media app है जिसके बारे में Mobile का उपयोग करने वाला दुनिया का हर व्यक्ति जानता है.

Short Video Apps

यह ना सिर्फ android बल्कि ios और अन्य सभी platform पर work करता है. आज के समय में Short Videos बनाने के लिए Instagram का बेहद अधिक उपयोग किया जा रहा है. Instagram App को android platform पर 3 अप्रैल 2012 को रिलीज किया गया था.

तब से लेकर अब तक Instagram सबसे अधिक Popular app रहा है. आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि Instagram को google play store पर 1 Billion से अधिक बार download किया जा चुका है. यदि आप एक नए Mobile Users हैं और आपने अभी तक Instagram का उपयोग नहीं किया है तो आपको यह जरूर उपयोग करना चाहिए.

2. YouTube Shorts App

Instagram की तरह YouTube से भी दुनिया का बच्चा-बच्चा परिचित है. हालांकि यह सभी जानते हैं कि YouTube पर Movies, Video Songs, News और अन्य सभी तरह के Videos देखे जाते हैं. लेकिन YouTube ने पिछले कुछ सालों से Short Videos का Features भी लांच किया है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

YouTube पर प्रतिदिन लाखों Short Videos Upload किए जाते हैं जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है. YouTube Sort Video की लोकप्रियता इसलिए अधिक बढ़ती जा रही है क्योंकि यहां पर आप Videos बनाने के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं.

जी हां यदि आप Short Videos बनाते हैं और लोग उसे काफी पसंद करते हैं तो YouTube आपको इनाम के तौर पर एक बड़ी रकम देता हैं. आप लोगों को बता दें कि YouTube को google play store पर 10 Billion से अधिक बार download किया जा चुका है और साथ ही इसे 4.1 की रेटिंग भी मिली है.

3. Moj – Short Video & Entertainment App

हम आप लोगों को अब India के सबसे सफल Short Video Mobile Apps में शामिल Moj के बारे में बता रहे हैं. Moj app की शुरुआत जून 2020 से हुई थी. इसका निर्माण बेंगलुरु की टॉप आईटी कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया हैं.

यह सबसे कम समय में सफल होने वाला भारत का पहला Best Short Video App माना जाता है. जी हां आप लोगों को बता दूं कि जून 2020 से लेकर अभी तक इस app के 100 Million से अधिक Users है. Moj App पर आप कॉमेडी म्यूजिक वीडियो, डायलॉग डबिंग कॉमेडी वीडियो और स्टेटस वीडियो बना सकते हैं व अपने दोस्तों को Share कर सकते हैं.

India में Moj app हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती और पंजाबी सहित 16 से अधिक भाषाओं में मौजूद है. वहीं यदि Moj App की रेटिंग की बात करें तो इसे 4.3 की शानदार रेटिंग दी गई है जो इसकी सफलता में मुख्य वजह भी है.

4. Zili Short Video App For India

यदि आप इस App का नाम सुनकर यह सोच रहे हैं कि यह एक Indian Short Video App है तो आप गलत सोच रहे हैं. जी हां यह एक Chinese Short Video App है जो भारत में बेहद अधिक Popular हैं.

Zili App की शुरुआत नवंबर 2018 में Chinese Company Zili के द्वारा की गई थी. इस App पर आप प्रतिदिन Funny Videos देखने के साथ साथ Comedy Videos, Acting Videos, Dancing Videos और Trending Topics पर आधारित Videos भी बना सकते हैं और उन्हें किसी दूसरे Social Media App पर भी share कर सकते हैं.

ज़िली app को 4.0 की जबरदस्त रेटिंग के साथ 100 Million से ज्यादा भारतीय लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. क्योंकि उसकी एक खास बात और यह है कि इसके Features का उपयोग करना बेहद आसान है.

Best 10 Best Colleen Hoover Books: A Must-Read Collection

5. Snapchat – Best Short Video App

Snapchat एक अमेरिकन मल्टीमीडिया मैसेजिंग Short Video & Entertainment App हैं जिसे android और ios platform के लिए अक्टूबर 2012 में रिलीज किया गया था. हालांकि यह app अपने शुरुआती दिनों में ज्यादा सफल नहीं रहा था.

क्योंकि उस समय short video app की लोकप्रियता उतनी अधिक नहीं थी. लेकिन जैसे-जैसे short video apps लोगों को पसंद आते गए वैसे वैसे Snapchat भी लोगों के बीच Popular होता गया. Snapchat App पर आप अपने हर मूवमेंट को अपने परिवार और दोस्तों के साथ share कर सकते हैं.

चुंकि Snapchat App अमेरिकन कंपनी के द्वारा बनाया गया एक International App है जिसकी वजह से यह हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन और जापानी जैसी करीब 37 में भाषाओं में उपलब्ध है. इतनी अधिक भाषाओं में होने की वजह से Snapchat दुनिया भर के लोगों के बीच बेहद पसंदीदा है. जी हां आप लोगों को बता दें कि इसके दुनिया भर में सिर्फ google play store पर 100 Million से अधिक Users हैं.

6. ShareChat – short video app

साल 2014 में रिलीज हुआ ShareChat App बेंगलुरु की आईटी कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाया गया है. इस Entertainment App पर आप Short Video बनाने के साथ दोस्तों और परिवार वालों के साथ Chat भी कर सकते हैं.

Share Chat App एक फूल Entertainment App है जिसमे इश्क मोहब्बत, कॉमेडी, व्हाट्सएप स्टेटस और गर्ल फैशन जैसी कई कैटेगरी है. इस app की लोकप्रियता का यह आलम है कि इसे आम लोग ही नहीं बल्कि Indian Cinema के कई बड़े सेलिब्रिटी भी इसका उपयोग करते हैं.

यह एक indian short video app है जिसकी वजह से यह हिंदी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, कन्नड़ और गुजराती जैसी प्रमुख 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. यहां पर आपको Entertainment के लिए Comedy Videos, Instagram Story, सिनेमा गॉसिप्स, फैशन और हेल्थ फिटनेस से जुड़े हुए सभी तरह के Videos देखने और Share करने को मिलता है. Short Videos बनाने के लिए इस App पर आपको 300 से अधिक Emoji और फेस फिल्टर मिलते हैं.

7. Mx TakaTak- Short Video App

साल 2019 में short video के लिए popular app TikTok के बंद होने के बाद Mx TakaTak App को 2020 में रिलीज किया गया था. यह एक indian short video app है जिसको TikTok के बंद होने से बेहद अधिक फायदा मिला था. Mx TakaTak app को विशेष तौर पर TikTok को ध्यान में रखकर ही बनाया गया था जिसकी वजह से लोगों ने इसे बेहद पसंद किया था.

यही वजह रही कि Mx TakaTak App ने बहुत ही कम समय में 100 Million से अधिक Users प्राप्त कर लिए थे. इस Short Video & Entertainment App में short comedy video बनाने के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो, डायलॉग डबिंग वीडियो और पोस्ट रील जैसे कई तरह के videos बनाये जा सकते हैं.

Mx TakTak app का मक़सद है नए टेलेंट व प्रतिभाशाली लोगों को एक बेहतरीन मंच तैयार करना हैं. इस app पर आपको अन्य short video apps कि अपेक्षा वीडियो Editing करने के लिए कई Advance Features मिलते हैं जो आपके Videos Quality को बढ़ाता हैं.

8. Chingari – Short Video & Entertainment App

Chingari App को नवंबर 2018 में रिलीज किया गया था. लेकिन यह अपने शुरुआती दिनों में ज्यादा सफल साबित नहीं हुआ था. परंतु 2019 में TikTok के बंद होने के बाद यह दूसरा app है जो सबसे अधिक सफल रहा है. Chingari app का निर्माण भारतीय टेक्नोलोजी के इंजीनियर डार्क गौतम और विश्वात्मा नायक ने किया था.

TikTok के बंद होने के बाद Chingari app को नए नाम और नई पहचान के साथ 2019 में संशोधन के साथ रिलीज किया गया था. आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि इसके रिलीज के महज 15 दिन में इसे 25 Million से अधिक download मिले थे.

वर्तमान में Chingari App कि 3.8 रेटिंग है और इसके 50 Million से अधिक Users हैं. Chingari App की अन्य Short Video Apps की अपेक्षाकृत एक विशेषता और यह है कि इसमें Videos बनाने, देखने और Share करने के साथ-साथ पैसे भी कमाए जा सकते हैं.

यदि आप Chingari App से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Videos देखने होंगे और उन पर Comment और Like करना होता है. जिससे कि आपको Gari के रूप में टोकन मिलती है और इसे बाद में अपने Account में Transfer किया जा सकता है.

9. Josh: Indian Short Video App

यदि हम Best Short Video & Entertainment Apps की बात करें तो Josh app का नाम लिए बिना यह लिस्ट पूरी नहीं हो सकती हैं. जी हां Josh App का जन्म भी TikTok बंद होने के बाद ही हुआ था. इसका निर्माण बेंगलुरू की टेक कंपनी वर्से इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जुलाई 2020 में android और ios के लिए किया गया था.

Josh App पर​ प्रतिदिन New Comedy Videos देख सकते है और बना सकते हैं. यह पूरी दुनिया के प्रतिभाशाली लोगों को अपनी प्रतिभा Sort Video के रूप में दिखाने का मौका देता हैं. यहां पर बनाये ग​ए short videos या अपने पसंदीदा videos को दोस्तों पर परिवार के साथ share कर अपनी लोकप्रियता बड़ा सकते हैं. अन्य entertainment apps की तरह यहां पर भी videos देखना व बनाना बिल्कुल free हैं.

जोश ऐप साल 2021 में सबसे अधिक Social & Entertainment Apps डाउनलोड किया जाने वाले Top 10 Indian Apps में शामिल रहा हैं. भारत सहित यह app दुनियाभर में 12 से अधिक भाषाओं में उपयोग मौजूद हैं. साथ ही इसे Play store पर 100 Million से अधिक लोग Download कर चुके हैं.

10. Tiki – Best Short Video App

जैसा कि हम आप लोगों को पहले बता चुके हैं कि android और ios platform पर कई बेहतरीन Entertainment & Short Video Apps मौजूद है जो नए टैलेंट को बढ़ावा देते हैं. इसी कड़ी में शामिल हम आप लोगों को एक बेहतरीन Tiki App के बारे में बता रहे हैं जो Entertainment के साथ इंफॉर्मेशन भी short videos के रूप में Provide कराता हैं.

Tiki app पर आपको कॉमेडी, डांस, लाइफ स्टाइल, लिप्सिंग वीडियो और न्यूज़ जैसे सभी तरह के short videos देखने को मिलते हैं. इसके अलावा यदि आपमें कोई प्रतिभा है तो आप उसे short video के रूप में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इन सभी के अलावा आप Tiki पर नए लोगों से मिल सकते हैं और chat के द्वारा उनसे बातचीत कर सकते हैं.

इस app को दुनिया भर में 50 Million से ज्यादा लोग Uses करते हैं जिसकी वजह से आप अपने videos को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा Entertainment videos भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़े
10 अक्षय कुमार​ की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में|
Top 10 Dating apps for android (free)
अमरनाथ कैसे जाएं और घूमने की अच्छी जगह​
शिमला में घूमने की 12 पसंदीदा जगह​
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
20 भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
साउथ की 11 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में

दोस्तों यदि आपको हमारा यह कंटेंट Best 10 Short Video & Entertainment Apps (free) अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. टैक्नोलॉजी, यात्रा, सेहत, मनोरंजन और मोटिवेशन कोट्स से जुड़ी हुई नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 728 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *