भारत की 20 सबसे महंगी फिल्में|Most expensive Indian films

इस आर्टिकल में हम आप लोगों को भारत की सबसे महंगी फिल्में (Most expensive Indian films) बता रहे है जिन्हें न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में काफी पसंद किया गया है.

एक समय था जब भारत में कम बजट की फिल्में बनती थी लेकिन टेक्नोलॉजी का उदय होने के बाद फिल्मों के बजट में काफी बढ़त देखने को मिली है. यही वजह है कि भारत में पहले की अपेक्षा करोड़ों अरबों के बजट की फिल्में बनती हैं जो मनोरंजन से भरपूर होती है.

जी हम आपके लोगों को Most expensive Indian films के बारे में बता रहे हैं जो अपनी कमाई से ज्यादा बजट को लेकर चर्चा में रही है.

भारत की सबसे महंगी फिल्में|Most expensive Indian films

भारत में प्रतिवर्ष 18 से अधिक भाषाओं में दो हजार से ज्यादा फिल्में बनती है जो कि अन्य देश के प्रति बेहद अधिक है. इसलिए हम आप लोगों को जिन भारत की सबसे महंगी फिल्में बना रहे हैं उसमें हमने सभी भाषाओं की फिल्मों को शामिल किया है.

हालांकि भारत में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा को सबसे बड़ा माना जाता है. यही वजह है कि इस लिस्ट में ज्यादातर साउथ और बॉलीवुड की फिल्में शामिल है.

RRR

मुख्य रूप से तेलुगु भाषा में बनी यह भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म का निर्देशन साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्देशक एस एस राजामौली ने किया था. यह एक मल्टी स्टारर पीरियड हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें रामचरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रेया सरन जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकार नजर आए थे.

यह फिल्म अपने जबरदस्त अच्छा और बड़ी स्टार कास्ट की वजह से काफी चर्चा में रही थी. यही वजह थी कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. यदि इस फिल्म के बजट की बात करें तो आपको बता दें कि इसका बजट 550 करोड़ था.

2.0

मनोरंजन से भरपूर फिल्म बनाने वाले साउथ सिनेमा के निर्देशक शंकर के द्वारा निर्देशित यह एक सुपर हीरो साइंस फिक्शन एक्शन फंतासी फिल्म है. तमिल भाषा में बनी यह रोबोट फिल्म का दूसरा भाग है जिसमें रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में नजर आई थी.

रजनीकांत ने इस फिल्म में साइंटिस्ट वशीकरण और रोबोट (चिट्टी) और अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के विलेन की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यह फिल्म अपनी कमाई से ज्यादा अपने बजट को लेकर चर्चा में रही थी. जी हां आप लोगों को बता दें कि 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में सिर्फ 655.81 करोड़ की कमाई की थी.

Saaho

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म साहो भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया था. यह जबरदस्त एक्शन से भरपूर एक मल्टीस्टारर थ्रीलर फिल्म है जिसमें साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में नजर आए थे.

प्रभास के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे, नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी और जैकी श्रॉफ भी एक अहम किरदार में दिखाई दिए थे. इस फिल्म के द्वारा प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आई थी जो काफी चर्चा में रही थी.

परंतु इस फिल्म की कहानी काफी कॉम्प्लिकेटेड होने की वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकती थी. आप लोगों को बता दें कि इस फिल्म का बजट 350 करोड़ था. जबकि इसने सिर्फ 433 करोड़ का बिजनेस किया था.

Thugs of Hindostan

बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशक और निर्माता आदित्य चोपड़ा के निर्माण में बनी यह एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है. जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आए थे.

इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था. फिल्म की कहानी भारत की आजादी से पहले अंग्रेजो के खिलाफ जंग पर आधारित है. आमिर खान ने इस फिल्म में फिरंगी मल्लाह और अमिताभ बच्चन ने खुदा बख्श की भूमिका निभाई थी.

परंतु कमजोर कहानी की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फ्लॉप साबित रही थी. जी हां आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि 310 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 335 करोड़ का बिजनेस किया था.

Radhe Shyam

भूषण कुमार के निर्माण और राधा कृष्ण कुमार के द्वारा निर्देशित यह एक पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म में बेहतरीन वीएफक्स का उपयोग किया गया है जिस पर काफी अधिक पैसा खर्च हुआ था.

यही वजह थी कि इस फिल्म का बजट काफी अधिक हो गया था. लेकिन यह फिल्म अपने बजट के अनुसार कमाई नहीं कर पाई थी. हिंदी और तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ था जबकि इसने वर्ल्ड वाइड में सिर्फ 214 करोड़ की कमाई की थी. साल 2020 में रिलीज हुई यह सबसे बड़े बजट की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित रही थी.

यह भी पढ़े:-
15 ज्यादा कमाई के बिजनेस आईडिया / Small Business ideas
12 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)

7 best movie download app & free movie downloader
Top 11 watch online movies sites & movie streaming sites

12 free web series app
20 भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
20 All Time Blockbuster Telugu Films
Top Bike Racing Games For Android
No.Films NameYearBudget
1.RRR2022550 cr
2.Brahmastra: Part One- Shiva2022410 Cr
3.2.02018400 Cr
4.Saaho2019350 Cr
5.Radhe Shyam2018300 Cr
6.Thugs of Hindostan2021310 Cr
7.Film – 832018210 Cr
8.Baahubali 2: The Conclusion2017250 Cr
9.Padmaavat2018215 Cr
10.Tiger Zinda Hai2017210 Cr
11.Sye Raa Narasimha Reddy2019200 Cr
12.Pushpa2021200 Cr
13.Zero2018200 Cr
14.Darbar2020190 Cr
15.Baahubali: The Beginning2015180 Cr
16.Prem Ratan Dhan Payo2015180 Cr
17.Bigil2019180 Cr
18.Dhoom 32013175 Cr
19.Dilwale2015165 Cr
20.Bang Bang!2014160 Cr

दोस्तों यदि आप लोगों को हमारा यह भारत की सबसे महंगी फिल्में|Most expensive Indian films आर्टिकल अच्छा लगा हैं तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. इसी तरह कि मनोरंजक और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारी पढ़ते रहिए.

(Visited 405 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *