Android Mobile पर Online Games खेलना इन दिनों बच्चों ही नही बल्कि युवाओं कि भी पहली पसंद बन चुका हैं. जिसमे car games कि अपनी कुछ अलग ही लोकप्रियता हैं. इसलिए अक्सर लोग Internet पर Car Racing Games कि तलाश में रहते हैं.
इसी कमी को पूरा करने के लिए हम आप लोगों को कुछ बेहतरीन car driving games के बारे में बताने जा रहे है. जो आपके लिए Adventure और Entertainment से भरपूर होने वाले हैं. हम आप लोगों को जिन Online Car Racing Games के बारे में बताने वाले है वे बिल्कुल Free है जिन्हें आप Android और IOS दोनों ही Platform से Download कर सकते हैं.
अनुक्रम
Best Car Racing Games | 3D Car Games
वैसे तो शायद आप लोग यह जानते है कि Google Play Store पर कई शानदार car free game हैं. लेकिन इनमे से कुछ Game ऐसे भी है जिन्हें Free में या पैसे देकर download किया जाता हैं. परन्तु हम आपको सिर्फ उन गेम के बारे में बताएंगे जिन्हें बिल्कुल Free में Download किया जाता हैं.
लोगों में racing games के प्रति बड़ती दीवानगी को देखते हुए कई कंपनियां लगातार कुछ बेहतरीन game develop कर रही हैं. इसलिए play store पर आपको ऐसे तो कई car games मिल जाएंगे. परन्तु हम आपको Best Car Games के बारे में बता रहे है जो आपके लिए बेहद शानदार होने वाले हैं. तो आइए दोस्तों जानते है इन बेहतरीन Car Free Game के बारे में.
Car Racing Games For Android
1. Street Racing 3D – 3d car games
साल 2017 में रिलीज हुआ यह car racing games कि दुनिया में सबसे पसंदीदा game माना जाता हैं. इस game को आइवी कंपनी के द्वारा Develop किया गया है जिसे खास तौर पर racing games बनाने के लिए जाना जाता हैं. यह एक 3d car games है जो android के लिए बिल्कुल free हैं.
इसलिए यह गेम बच्चों और यूवाओं को बेहद अधिक पसंद आता हैं. यदि इस game कि सफलता कि बात करें तो इसे सिर्फ play store पर 100 Million से ज्यादा लोगों ने download किया हैं. इसके साथ ही इसे 4.1 कि अच्छी रेटिंग भी मिली हैं.
Best 10 Best Colleen Hoover Books: A Must-Read Collection
2. Modern Car Racing Game Offline
यह एक Offline Car Racing Games है जो बेहतरीन अनुभव प्रदान करता हैं. इस game में आपको कई मार्डन car driving करने को मिलती है जो शानदार features से भरपूर होती हैं. Modern Car Racing Game को पूरी तरह से 3डी ग्राफिक्स में तैयार किया गया है जो इसे अन्य 3d car games से बेहतर बनाता हैं.
यदि इसके कुछ खास features कि बात कि जाए तो इसमे 3डी ग्राफिक्स के अलावा Two challenging racing mode, Real in game sounds, Stunning Location, Multiple Camera Views और Smooth Controls मिलता हैं. इसे play store पर 50 Million लोगों ने download किया हैं. वही इसकी रेटिंग कि बात करें तो इसे 4.2 कि रेटिंग मिली हैं.
3. Racing in Car 2 – car games online
साल 2016 में रिलीज हुआ यह Racing in Car सीरीज का अगला car driving games हैं. जो इसके पहले game से भी ज्यादा सफल रहा हैं. यदि आप रियल लाइफ पर आधारित किसी बेहतरीन 3d car games कि तलाश में है तो यह एक अच्छा विकल्प हैं.
game में आपको ट्रैफिक कि कारों से आगे निकलना है और सिक्के अर्जित करना हैं. इसके बाद इन सिक्कों से आप बेहतरीन Features कि Car खरीद सकते हैं. इस Games को सिखना और Car Drive करना बेहद आसान हैं.
3D तकनीक से भरपूर Racing in Car 2 में आपको नई Location के साथ कई अच्छी Car Drive करने का मौका भी मिलता हैं. यदि लोगों के रिव्यू कि बात करें तो ज्यादातर Users ने इसे 4.0 कि रेटिंग दी हैं. मेरे पर्सनल अनुभव से आपको भी यह game एक बार जरूर खेलना चाहिए.
4. Car Racing Game – Driving Game
यदि आप Car Racing Games & Car Games पर आधारित किसी adventure games कि तलाश में है तो यह इन सभी कमियों को पूरा कर सकता हैं. यह एक free car racing games है जिसमे आपको बेहतरीन Car Drive के अनुभव के साथ शानदार adventure करने का मौका मिलता हैं. गेम में आश्चर्यजन 3D ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है जो कि बेहतरीन अनुभव हैं.
Car Racing Game – Driving Game कि एक खास बात और यह है कि इसे आप बिना Internet connection के भी खेल सकते हैं. इसलिए यह लोगों के बीच सबसे पसंदीदा Game बनता जा रहा हैं.
इसे यूजर्स फ्रैंडली बनाने के लिए अक्सर Update किया जाता है और कमियों को दूर किया जाता हैं. जिससे कि इसे लोगों के लिए और बेहतर बनाया जा सके. लगभग play store पर 50 Million से अधिक बार download किए जा चुके इस game को 2018 में रिलीज किया गया था. तभी से यह racing games खासकर बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.
5. Asphalt 9: car racing games
वैसे तो car racing games के लिए play store पर कई बेहतरीन games मौजूद हैं. लेकिन Asphalt 9: Legends कि अपने आप में बेहद खास है. क्योंकि इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे आपको कई लक्जरी Car Racing के लिए मिलती हैं. यह Asphalt सीरीज का अगला गेम है जिसे शानदार ग्राफिक्स के साथ बनाया गया हैं. जिसकी वजह से यह आपको रियल लाइफ का अनुभव देता हैं.
Asphalt 9 games में आपको दुनियाभर के 150 से अधिक ब्रांड कि कारों का कलेक्शन मिलता हैं. जिसमे Ferrari, Porsche, Lamborghini & W Moters जैसे कई अच्छे Brands शामिल हैं.
यह Car Games Online है जिसकी एक अच्छी बात यह भी है कि इसे आप आपने दोस्तों के साथ भी एक ग्रुप बनाकर खेल सकते हैं. Game में जीत हासिल करने के बाद कई features को अनलॉक कर सकते हैं. जो अपके खेल को और भी अच्छा अनुभव प्रदान करता हैं.
6. Traffic Racer : 3D Car Games
लगभग 100 Million से अधिक बार Download किया जा चुका यह 3d car games की दुनिया में सबसे चर्चित गेम माना जाता है. Traffic Racing games की सबसे खास बात यह है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया हैं की इसे सभी वर्ग के लोग बेहद आसानी से खेल सकते हैं.
यह Game जितना साधारण है उसका ग्राफिक्स उससे भी कहीं अधिक खूबसूरत और आकर्षक है. सच कहा जाए तो यह गेम आपको वास्तविक जीवन का आभास कराता है. गेम में आपको 40 से अधिक कार के मॉडल उपयोग करने के लिए मिलते हैं. इन सभी के साथ आप अपनी कार के color और wheel को Customization भी कर सकते हैं.
यदि आप 3d car games लिए कुछ अलग तरह की games की तलाश में है तो यह आपके लिए बेहतरीन साबित होगा.
7. CarX Highway Racing – car games online
हम आपको अब जिस बेहतरीन Online Car Games के बारे में बता रहे है व रिव्यू के मामले में अब तक के सभी Games से बेहतर रहा हैं. जी हां हम Best Car Racing Games में शामिल CarX Highway Racing के बारे में बात कर रहे हैं.
यह एक 3D ग्राफिक्स में बना हुआ 3D Car Games है जो आपको रियल ट्राफिक का आभास कराता हैं. इसके साथ ही यह बेहद स्मूथ गेम है जिसे खेलना बहुत ही आसान हैं. करीब 50 मिलियन से अधिक बार download किया जा चुका यह गेम 4.6 रेटिंग के साथ सबसे पसंदीदा games में शामिल हैं.
CarX Highway Racing Game में आपको 40 से अधिक Super Sport Car मिलती है जो बेहद चलाने में बेहद शानदार हैं. वैसे तो गेम में कई अच्छे features है जिनमे एक यह भी है ये दिन और रात दोनों मोड में मौजूद है. जो car driving को और भी बेहतर बनाता हैं. गेम में आप अपने जरूरत के अनुसार अच्छी से अच्छी कार का चयन कर सकते हैं.
8. Stock Car Racing : car racing games online
साल 2015 में रिलीज हुआ Stock Car Racing, Adventure और Entertainment से भरपूर game हैं. यहां पर आपको पूरानी मॉडल से लेकर आधुनिक दौर में उपयोग होने वाली जबरदस्त Cars मिलती हैं. Game में अपनी स्टॉक कार को खरीदने, अपग्रेड करने और मरम्मत करने के लिए पुरूस्कार राशि जितनी होती हैं. यदि आप Online Bord पर अपनी जगह बनाना चाहते है तो दोस्तों से रेस लगाएं, पुरूस्कार राशि और चैंपियनशिप Point जीतें.
Stock Car Racing Games में 1 से 4 मील तक में अंडाकार से लेकर सुपर स्पीडवे तक 5 शानदार Track मिलते है. जो आपकी Car Racing के अनुभव को और भी शानदार बनाते हैं. रेस में जीतें गए Point से आप अपनी कार के इंजन, चेसिस और टायर के शानदार प्रदर्शन को बड़ा सकते हैं.
यह Game को 3D में तैयार किया गया है जो वास्तविकता का आभास कराता हैं. इस गेम को google play store पर 50 Million से अधिक Users ने Download किया हैं.
9. Extreme Car Driving Simulator
यह Axes In Motion Racing कंपनी के द्वारा बनाया गया सबसे सफल 3d car games माना जाता हैं. इस game को साल 2014 में रिलीज किया गया था. जो इस साल का सबसे पसंदीदा गेम भी रहा हैं. कई शानदार features से भरपूर इस game में आपको car drive करने का बहुत ही शानदार अनुभव मिलता हैं. यह गेम आपको किसी भी तरह के ट्राफिक और प्रतिद्वंदी वाहनों की वजह से ब्रेक लगाने किए जरूरत नहीं होती हैं.
इसी के साथ आप यहां बिना पुलिस के पीछा किए तेज रफ्तार के साथ कार चला सकते हैं. Extreme Car Driving Simulator game में खुले वातावरण में Car Drive के साथ दुर्घटनाग्रस्त कि स्थिति में एक्सेलेरोमीटर या तीर के निशान से अपनी कार को नियंत्रित कर सकते हैं.
गेम को अक्सर नए features के साथ Update किया जाता है जिसकी वजह से इसके 100 Million से अधिक Users है जो इसे बेहद पसंद करते हैं. इसे पसंद करने वाले कई Users ने Game को काफि अच्छा रिव्यू दिया हैं.
10. Turbo Driving Racing 3D – 3d car games
यह 3D ग्राफिस में बना हुए सर्वश्रेष्ठ car racing games में से एक हैं. इस टर्बो ड्राइविंग रेसिंग में शानदार कार के साथ तेज यातायात कि प्रतियोगिताएं वाले गांव और शहरों कि सड़को पर आयोजित होती हैं. Game में आपको दुर्घटनाओं से बचना होता हैं. हाई स्टंट और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ Coin अर्जित करें व अपनी कार कि इंजन क्षमता, रंग और रेस को Upgrade करें.
यदि Turbo Driving Racing 3D के कुछ खास features कि बात करें तो इसमे कई लुभावने दृश्य देखने को मिलते हैं. इसी के साथ अच्छा प्रदर्शन के वाले वाहनों को Unlock और Upgrade करने के लिए नकद पुरूस्कार प्राप्त करना होता हैं. यहां पर 9 शानदार रंगो का विकल्प है जिसे अपने अनुसार चयन कर सकते हैं.
तो दोस्तों यह आपको हमारा यह आर्टिकल Best 10 Car Racing Games & Car Games कैसा लगा हैं. इसके लिए आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. इसी तरह कि टैक्नोलॉजी, मनोरंजन, यात्रा और मोटिवेशन कोट्स से जुड़ी हुई नई जानकारी के लिए हमारी बेवसाइट पढ़ते रहिए.