10 Mx Player Top Web Series & Best Hindi Web Series (All Time)

यदि आप भी MX Player की Web Series देखने के शौकीन है और कुछ बेहतरीन वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो हम आप लोगों को Mx Player Best Web Series के बारे में बता रहे हैं.

Mx Player पर एक्शन, हॉरर, रोमांटिक और क्राइम पर आधारित Best Web Series मौजूद है जो मनोरंजन से भरपूर है. हम आप लोगों को इस आर्टिकल में ऐसी ही कुछ खास mx player web series के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.

Mx Player Web Series Search Other Kayword

  • mxplayer online
  • mx player web
  • mx player series
  • mx player new web series
  • mx player web series download
  • web series on mx player
  • web series mx player
  • mx web series
  • mx player website

Mx Player Best Web Series | mx player web series

हम आप लोगों को जिन Mx Player Best Web Series के बारे में बता रहे हैं इन्हें ना सिर्फ लोगों ने काफी पसंद किया है बल्कि इन्हें काफी अच्छी Rating भी मिली है. तो आइए जानते हैं इन बेहतरीन mx player web show movies के बारे में जिन्हें आपको देखना चाहिए.

1. Aashram

Mx Player Best Web Series

आश्रम Mx Player Web Series की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है. क्योंकि यहां MX Player पर अब तक की सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली web series है. इसके अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है.

प्रकाश झा के द्वारा निर्देशित यह web series, crime, थ्रीलर और राजनीतिक ड्रामा पर आधारित है. इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई है. बॉबी देओल ने आश्रम web series में बाबा निराला का बहुत ही दमदार किरदार निभाया है. यह वेब सीरीज आप लोगों को एक बार जरूर देखनी चाहिए.

2. Bhaukaal

जतिन वागले के निर्देशन में बनी यह क्राइम पर आधारित web series है जिसके अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं. इस वेब सीरीज में मोहित राणा, अभिमन्यु सिंह, सिद्धांत कपूर और गुल्की जोशी जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आए हुए हैं.

मोहित राणा ने इसमें मुजफ्फरनगर के आईपीएस अफसर का बहुत ही शानदार किरदार निभाया है. बेहतरीन कहानी और दमदार किरदारों की वजह से दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यही वजह है कि दर्शक अब भौकाल वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है.

3. Ek Thi Begum

एक थी बेगम Mx Player की सबसे लंबे एपिसोड वाली web series में शामिल है. जी हां इस वेब सीरीज के अभी तक सिर्फ 2 सीजन आए हैं जिसके 26 एपिसोड है. यह crime और thriller पर आधारित वेब सीरीज है जिसका निर्देशन सचिन डरेकार और जय डंक ने किया है.

ek thi begum web series में अनुजा साठे, अंकित मोहन और चिन्मय मंडलेकर जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. mx player पर यह वेब सीरीज हिंदी और मराठी भाषाओं में मौजूद है.

4. Hello Mini

साल 2019 में mxplayer web series हेलो मिनी के अभी तक 500 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. फारुख कबीर के द्वारा निर्देशित यह एक सस्पेंशन Thriller web series है. इस वेब सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं जिसके 35 एपिसोड है. शानदार कहानी वह दमदार अभिनय से सजी इस वेब सीरीज में अनुजा जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है.

आईएमडीबी वेबसाइट ने Hello Mini web series को 8.1/10 की बहुत ही शानदार रेटिंग दी है. एम एक्स प्लेयर पर इस वेब सीरीज को आप फ्री में देख सकते हैं.

5. Indori Ishq

यदि आप फ्री में किसी बेहतरीन Romantic web series का आनंद लेना चाहते हैं तो Indori Ishq web series आपको जरूर देखनी चाहिए. समित कक्कड़ के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है.

इसका अभी तक सिर्फ एक ही सीजन आया है जिसके 9 एपिसोड है. इसमें ऋत्विक सहोरे और वेदिका भंडारी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यदि हम Indori Ishq web series की बेहतरीन सफलता की बात करें तो आपको बता दें की इसे Mx Player पर 290 मिलियन व्यूज मिल चुके है.

6. Raktanchal

रक्तआँचल Mx Player पर मौजूद क्राइम पर आधारित सबसे बेहतरीन web series में से एक है. इसकी कहानी 1980 के दौर में उत्तर प्रदेश के दो माफिया पर आधारित है.

रितम श्रीवास्तव के द्वारा निर्देशित Raktanchal web series में क्रांति प्रकाश झा, निकितिन धीर और चितरंजन त्रिपाठी जैसे कई मंजे हुए कलाकार नजर आए थे. बेहतरीन कहानी और मनोरंजन से भरपूर रक्तआँचल वेब सीरीज के अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं जिसके 18 एपिसोड है. इसके दो सीजन की बेहतरीन सफलता के बाद अब दर्शक इसके तीसरे सीजन का भी इंतजार कर रहे हैं.

7. Campus Dairies

कैंपस डायरी साल 2022 में Mx Player पर सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज में शामिल है. यह कॉलेज स्टूडेंट के जीवन पर आधारित एक रोमांटिक comedy web series है जो कई उतार-चढ़ाव से भरी हुई है. इस वेब सीरीज को अभी तक एमएक्स प्लेयर पर लगभग 250 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

प्रेम मिस्त्री के द्वारा निर्देशित इसमें हर्ष बेनीवाल, सृष्टि गांगुली, अभिनव शर्मा और ऋत्विक सहोरे ने मुख्य भूमिका निभाई है. यदि आप कॉलेज लाइफ पर आधारित है किसी बेहतरीन वेब सीरीज की तलाश में है तो आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए.

8. Cartel

कार्टल एकता कपूर के द्वारा निर्मित Action web series है जिसे एम एक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी जैसे Indian OTT Platform पर रिलीज किया गया है. यदि हम इसे एक्स एक्स प्लेयर पर मौजूद सबसे लंबी वेब सीरीज भी कहें तो यह गलत नहीं होगा.

जी हां क्योंकि इसके अभी तक सिर्फ एक ही सीजन आया हैं जिसके 14 एपिसोड है. इसमें सुप्रिया पाठक,तनुज विरवानी, रित्विक धनजानी, दिव्या अग्रवाल,जितेंद्र जोशी, मोनिका डोगरा और समीर सोनी जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. कार्टल वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

9. Hello Mini

यदि हम Mx Player Web Series की बात करें और Hello Mini का नाम ना लिया जाए ऐसा नहीं हो सकता है. जी हां क्योंकि हेलो मिनी के अभी तक 3 सीजन हो चुके हैं जिसे एमएक्स प्लेयर पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं.

फारुख कबीर के निर्देशन में बनी यह एक रोमांटिक थ्रिलर वेब सीरीज है जो की एक युवा लड़की के प्रेम पर आधारित है. हेलो मिनी वेब सीरीज में अंजुला जोशी में मिनी नाम की लड़की की मुख्य भूमिका निभाई है. यह एम एक्स प्लेयर पर सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज में शामिल है.

यह भी पढ़े:-
Top 12 Hotels Booking Apps / Website in India
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
Top 10 Car Racing Games For Android
7 best movie download app & free movie downloader
top 12 movies on netflix
Top 11 watch online movies sites & movie streaming sites

10. Bullets

साल 2021 में रिलीज हुई बुलेट एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है. देवांग ढोलकिया के द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में सनी लियोन के साथ करिश्मा तन्ना, विवेक वासवानी और दीपक तिजोरी जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. सनी लियोन में बुलेट में मुख्य भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इस वेब सीरीज का अभी तक सिर्फ एक सीजन आया है जिसे एन एक्स प्लेयर पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Mx Player More Popular Web Series List

1. aashram season 2

2. bhaukaal 2

3. apharan season 2 mx player

4. raktanchal 2

5. bhaukaal season 2

6. ashram 3 web series

7. mastram web series online

8. mx player ashram

9. srikanta web series mx player

10. broken but beautiful season 2 mx player

12. anamika mx player

13. mirzapur online watch mx player

14. harsh beniwal campus diaries

15. pati patni aur woh mx player

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 10 Mx Player Top Web Series & Best Hindi Web Series (All Time) पसंद आया है तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं. पर्यटन स्ठल​, मोबाइल टैक्नोलॉजी, मोटिवेशन कोट्स और मनोरंजन से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 143 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *