Best 12 Mx Player Movies & Top Mx Player Movies

यदि आप भी Movies के शौकीन हैं और Mx Player Movies की तलाश में है तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर आए हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Mx Player एक Free Movies & Web Series App है. यहां पर हमेशा नई और बेहतरीन Films & Web Series रिलीज होती है जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.

हम आप लोगों को MX Player App पर मौजूद ऐसे ही कुछ बेहतरीन Movies के बारे में बता रहे हैं. इन Films को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में काफी पसंद किया गया है.

Mx Player Movies | Best Films in Mx Player

Best Films in Mx Player

हम आप लोगों को जिन Mx Player Movies के बारे में बता रहे हैं उनमें Bollywood, Hollywood और Chinese सभी तरह की Movies शामिल है. इन Films को न सिर्फ Mx Player App पर पसंद किया गया है बल्कि इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की है.

तो आइए जानते हैं इन Best Mx player Films के बारे में.

1. The Monkey King 2

साल 2016 में रिलीज हुई यह एक Chinese Movie है जो “The Monkey King” सीरीज की दूसरी फिल्म है. यह जबरदस्त एक्शन से भरपूर एक फंतासी फिल्म है जो एडवेंचर और मनोरंजन से भरपूर है. इस फिल्म की कहानी सोलवीं सदी पर आधारित मशहूर चाइनीस नोवल जर्नी टू बेस्ट पर है.

चाइनीस फिल्मों के मशहूर अभिनेता आरोन क्वोक ने इस फिल्म में द मंकी किंग की मुख्य भूमिका निभाई थी. यदि हम इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 60 मिनियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने 193 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. यही वजह है कि Mx player App पर इस फिल्म को 33 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

2. World Famous Lover

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को मुख्य भूमिका में लेकर बनी यह एक Romantic Drama Films है जिसे साल 2020 में रिलीज किया गया था .

इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ राशि खन्ना, ऐश्वर्या राजेश और कैथरीन ट्रेसा जैसी मशहूर अभिनेत्रियां भी नजर आई थी. लोगों ने इस फिल्म को इसकी बेहतरीन कहानी की वजह से काफी पसंद किया था. मुख्य रूप से तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म का निर्देशन क्रांति माधव ने किया है.

यदि Mx Player पर इस फिल्म की बेहतरीन सफलता की बात करें तो आपको बता दें कि इसे 30 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

3. Zid

बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह एक Thriller Movie है. इस फिल्म में कर्मवीर शर्मा और मन्नारा चोपड़ा लीड रोल में दिखाई दी थी.

इस फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार थी लेकिन बड़ी स्टार कास्ट ना होने की वजह से यह Box Office पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. लेकिन Mx payer पर इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. बता दें कि Mx payer App पर इसे 30 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वहीं यदि Box Office collection की बात करें तो 10 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने सिर्फ 14 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म को साल 2014 में रिलीज किया गया था.

4. The Expendable 3

द एक्सपेंडेबल 3, Best Mx player movies में शामिल है. जी हां क्योंकि Film को भी 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह हॉलीवुड की एक मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन पैट्रिक हक्स ने किया है.

इस फिल्म में सेलवेस्टर स्टैलॉन,जेसन स्टेथम, एंटीओ बन्देरास, जेट ली और वेसले स्नैइप्स जैसे कई बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह The Expendable सीरीज की तीसरी फिल्म है जो अपनी सफल सीरीज और जबरदस्त एक्शन की वजह से काफी चर्चा में है कि रही है.

यदि हम फिल्म के बजट और Box Office collection की बात करें तो 90 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 214 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था.

5. Dear Comrade

तेलुगु भाषा में बनी यह Mx payer App की सबसे बेहतरीन Movies में से एक है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी एक्शन मनोरंजन फिल्म है जिसमें साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आई थी. लोगों ने इस फिल्म में विजय और रश्मिका की जोड़ी को बेहद पसंद किया था.

हालांकि यह फिल्म Box office पर ज्यादा सफल नहीं रही थी लेकिन Mx player App पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि एम एक्स प्लेयर पर इसे 24 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

शानदार कहानी और बेहतरीन Romantic Story से सजी यह Movie आप लोगों को एक बार जरूर देखनी चाहिए. इन सबके अलावा यह फिल्म महिला क्रिकेट से जुड़े हुए कई रहस्य को उजागर करती है.

6. Drive Angry

Mx payer App पर 23 मिलियन से अधिक बार देखी जा चुकी यह फिल्म Box Office पर असफल साबित रही थी. साल 2011 में रिलीज हुई यह एक अमेरिकन फिल्म है जिसका निर्देशन पैट्रिक लुस्सियर ने किया था. जबरदस्त एक्शन से भरपूर यह एक Horror Movie है जिसमें निकोलास केज और एंबर हर्ड जैसे मशहूर कलाकार लीड रोल में दिखाई दिए थे.

7. Heart Attack 3

हम आप लोगों को अब Top Mx Player Movies में शामिल एक बेहतरीन Film “Heart Attack 3” के बारे में बता रहे हैं. वैसे तो यह एक कन्नड़ फिल्म है जिसे 2012 में “लकी” के नाम से रिलीज किया गया था. लेकिन इसे हिंदी भाषा में Mx Player App पर “Heart Attack 3” के नाम से जाना जाता है.

डॉ सूरी के निर्देशन में बनी यह एक रोमांटिक कॉमेडी Action Movie है जिसमे कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश और राम्या भूमिका में नजर आई थी. हालांकि पहले इस फिल्म को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. लेकिन यश की Film KGF की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. mx payer app पर इस फिल्म को 23 मिलियन बार देखा जा चुका है.

8. Max Steel

यदि आप सुपर हीरो पर आधारित एनिमेशन फिल्मों के शौकीन है तो यह फिल्म आप लोगों के लिए बहुत ही शानदार हो सकती हैं. Hollywood Movie के जाने-माने फिल्म निर्देशक स्टीवर्ट हेंडलर के द्वारा निर्देशित यह Movie साल 2016 में रिलीज की गई थी. सिर्फ 5 मिलियन डॉलर के छोटे से बजट से बनी इस फिल्म ने Box Office पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था.

वही mx payer app पर इस Film को 20 मिलीयन बार देखा जा चुका है. वैसे तो यह Movie विशेष तौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी लेकिन युवा पीढ़ी भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रही है.

9. Chennai Central

South Cinema के जाने माने निर्देशन वेत्रिमारन के निर्देशन में बनी यह क्राइम पर आधारित एक Action Entertainment Movie हैं. तमिल भाषा में बनी इस Film को “वड़ा चैन्नई” के नाम से रिलीज किया गया था.

इस फिल्म में सुपरस्टार धनुष के साथ अमीर​, समुुथिराकानी, किशोर और ऐश्वर्या राजेश जैसे कई अच्छे कलाकार नजर आए थे. यह फिल्म अपनी बेहतरीन स्टार कास्ट और शानदार कहानी की वजह से काफि चर्चा में रही थी. यही वजह रही कि इस फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर 90 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था.

हिन्दी भाषा में इस फिल्म को Mx Payer App पर 20 मिलियन लोग देख चुके हैं. अभिनेता धनुष के फैंन्स को यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए.

10. League Of Gods

साल 2016 में रिलीज हुई यह एक Chinese Movie है जो mx payer app पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है. यह एक मल्टीस्टारर एक्शन फंतासी फिल्म है जिसमें जेट ली, टोनी लूंग,फैन बिंगबिंग और लौइस कू जैसे कोई बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे.

वैसे तो यह फिल्म आप लोगों को हिंदी,अंग्रेजी और चाइनीस भाषा में मिल जाती है. लेकिन mx player पर यह फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में मौजूद है जिसे अभी तक 19 मिलियन लोग देख चुके हैं. वही सिनेमाघरों की बात की जाए तो इस फिल्म ने Box Office पर 43 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था.

11. The Expendable 2

सिमोन वेस्ट के द्वारा निर्देशित यह “The Expendable” सीरीज की दूसरी फिल्म है जिसे साल 2012 में रिलीज किया गया था. इस साल रिलीज हुई यह हॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही थी.

जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सिल्वेस्टर स्टेलोन और जेसन स्टेथम ने मुख्य भूमिका निभाई थी. द एक्सपेंडेबल्स 2 को Mx payer app पर 18 मिलियन से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं.

यह भी पढ़े:-
24 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series
iBomma Telugu Movies New 2023 Download Free
Ullu Web Series Free Download & Watch in 2023
Top 12 Hotels Booking Apps / Website in India
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
Top 11 watch online movies sites & movie streaming sites
top 12 movies on netflix
12 free web series app & free web series app without subscription

12. Thadaka 2

साउथ फिल्मों के मशहूर निर्देशक मरुथी के निर्देशन और लेखन में बनी यह एक एक्शन Romantic Drama Movie है जिसे 2018 में रिलीज किया गया था. मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म में नागा चैतन्य, अनु एम्मानुल और राम्या कृष्णन लीड रोल में नजर आई थी.

इस फिल्म ने Box office पर 25 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि Mx payer App पर इसे अभी तक 18 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Best 12 Mx Player Movies पसंद आया है तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं. पर्यटन स्ठल​, मोबाइल टैक्नोलॉजी, मोटिवेशन कोट्स और मनोरंजन से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 455 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *