Top 10 Free Dating Apps & Website

हम आपको Android Mobile पर मौजूद कुछ ऐसे Best Dating Apps के बारे में बता रहे है जिनकी सहायता से आप अपने चाहने वालों कि तलाश कर सकते है और उनसे बात कर सकते हैं. जैसा कि हम सभी जानते है कि आज का दौर Technology के मामले में काफि आगे बड़ चुका हैं.

एक समय था जब इश्क, मोहब्बत करने के लिए चिट्ठियां लिखी जाती थी या कबूतर के द्वारा भेजी जाती थी. इन सभी में या तो एक दिन का काफि समय लग जाता था. लेकिन आज के दौर में मोहब्बत करना या अपनी प्रियसी को तलाशा करना ज्यादा मुश्किल नहीं हैं. क्योंकि Internet कि इस दुनिया में सब कुछ Online मिल जाता हैं. इसलिए हम आपको Google play पर मौजूद ऐसे ही कुछ खास Best Dating Apps के बारे में बता रहे हैं.

Best Dating Apps | Free Dating Apps

वैसे तो आप लोगों को Google play store पर Free Dating apps से जुड़े हुए कई Apps देखने को मिलते हैं. लेकिन इनमे से काफि Apps ऐसे होते है जो फ़र्जी होते है और अपके मोबाइल में बग भी डाल सकते हैं. इसलिए इन apps का चयन करने से पहले अच्छी Rating देख लेना भी बेहद जरूरी हैं. हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार online dating apps के बारे में बता रहे है जो रेटिंग और Downloading के मामले में काफि अच्छे हैं.

तो आइए दोस्तों अब बिना किसी देरी के इन Best Dating Apps & Sites के बारे में जानते हैं.

1. Tinder – Free Dating Apps

यदि हम Best Dating Apps & Sites की बात करें तो इस List में सबसे पहला नाम Tinder का आता हैं. Tinder Dating app के लिए सबसे पूराना और चर्चित app हैं जो android platform पर बिल्कुल free में उपलंब्ध हैं.

इस App कि लोकप्रियता का आलम यह है कि इसे google play store पर अभी तक 100 मिलियन से अधिक बार Download किया जा चुका हैं. Tinder App पर आप न​ए दोस्त बना सकते है और उनसे मुलाकात भी कर सकते हैं. यह app दुनियाभर में करीब 190 से अधिक देशों में उपयोग किया जाता हैं. इस app कि एक खास बात और यह है कि यहां पर Users की प्राइवेसी का बेहद ध्यान रखा जाता हैं.

यदि आप Tinder पर अपनी कोई भी जानकारी या Photo Upload करते है तो उनका किसी भी तरह से कोई गलत उपयोग नहीं होता हैं. इसलिए Tinder app का उपयोग करने वाले लोगों ने इसके बारे में काफि अच्छा रिव्यू दिया हैं.

2. Bumble – Best Dating App

साल 2018 में रिलीज हुए इस Dating App Bumble ने रेटिंग (4.2) के मामले में कई app को पीछे छोड़ दिया हैं. Bumble app पर आप chat करने के साथ दोस्तों से मिल सकते है और रिलेशनशिप के लिए तारीख भी चुन सकते हैं.

यदि आप अपने लिए किसी नए पार्टनर कि तलाश में है तो इस Dating App पर आपको ऐसे कई अच्छे विकल्प मिलते हैं. यदि इस Free Dating App के कुछ खास Features कि बात करें तो यहां पर आपको Chatting करने के साथ Video Call, Photos Share और अपनी Profile को छुपाने के साथ अपने Account को Instagram से भी Link कर सकते हैं.

हालांकि भले ही Bumble Dating App को अभी तक सिर्फ 10 मिलियन बार download किया गया है लेकिन इसके Features के मामले में Users इसे ज्यादा बेहतर मानते हैं. यदि आप भी अपने लिए किसी खास और बेहतर पार्टनर कि तलाश में है तो आपको यह Online Dating App जरूर उपयोग करना चाहिए.

3. Video Call Random Chat- Free Dating App

यदि आप Dating के लिए किसी Live Video Call से जुड़े हुए किसी app कि तलाश में है तो आपके लिए Video Call Random Chat- Live Talk app बेहद शानदार हो सकता हैं.

Ratting और Users के फिडबैक के मामले में यह App बेहद शानदार हैं. क्योंकि यहां पर प्रतिदिन न​ए दोस्त बना सकते है और उनके साथ बातचीत कर सकते हैं. इस App कि एक अच्छी बात यह भी है कि यदि आपको इसके संबंध में कुछ अन्य जानकारी लेनी है तो आप उनसे संपर्क कर सकते हैं.

इसके अलावा इस App को अन्य Free Dating App कि तुलना में उपयोग करना बेहद आसान हैं. आपको बता दें कि 4.0 के बेहतरीन रेटिंग के साथ इसे 5 से अधिक बार download किया जा चुका हैं. मिथिला कंपनी के द्वारा निर्मिर इस Online Dating App को 30 मई 2020 को रिलीज किया गया था. तभी से लोग इसे काफि पसंद कर रहे हैं. हालांकि इसमे आपको कुछ Add का भी सामना करना पड़ता हैं. लेकिन फिर भी features और उपयोग करने के मामले में यह एक शानदार app हैं.

4. Aisle – Dating App For Indian

दोस्तों यदि आप एक Indian है और आप किसी ऐसे Free Dating Apps कि तलाश में है जहां पर Indians लोगों को अपना पार्टनर बनाना चाहते हैं. तो हम आपके लिए ऐसा ही एक शानदार free dating apps लेकर आए है जो इस​ कमी को पूरा करता हैं. जी हां हम बात कर रहे है Aisle – Dating App For Indians की जो न सिर्फ एक Indian Dating Apps है बल्कि इसे Indian Company कंपनी ने ही बनाया हैं.

इस dating apps का मुख्य उद्देश्य भारतीय और दक्षिण ऐशियाई लोगों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना हैं. यही वजह है कि प्रवासी भारतीय के बीच एक बेहतर रिलेशन स्थापित करने वाला best dating apps बन चुका हैं. आप लोगों को बता दें कि यह साल 2020 में India में सबसे तेज गति से download होने वाले dating apps में शामिल किया गया हैं.

Aisle Dating App कि लोकप्रियता का यह आलम है कि इसे साल 2020 में महिलाओं के द्वारा सबसे ज्यादा Install किया गया हैं. यदि Dating कि बात आती है तो महिलाएं इसमे अपना बेहद सहयोग देती हैं. वही इस App के Installation के मामले में पुरूषों कि संख्या में भी काफि वृद्धि देखने को मिली हैं.

तो दोस्तों अब देर किस बात कि यदि आप एक Indian है और अपने किसी खास पार्टनर कि तलाश में है तो यह Online Dating Apps इन सभी कमी को पूरा कर सकता हैं.

5. Woo – India’s First Dating App

अब हम आप लोगों को Best Dating Apps में शामिल एक ओर शानदार App के बारे में बता रहे है जिसे भी Indian Company DoubleYou Pte. Ltd के द्वारा बना गया हैं. Woo एक Online Free Dating App है जो समान विचार धारा के लोगों को आपस में मिलाने का कार्य करता हैं.

यह एक Best Indian Dating App है और यही वजह है कि इसने India के कई बड़े राज्य दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, गोवा और पूणे जैसे शहरों में 2 Million से अधिक महिला और पुरूषों का मिलन कराया हैं. Woo Dating App पर लोग अपने पसंद के पुरूष और महिलाओं को ढ़ूंढ़ सकते है, Chat कर सकते है और Voice Calling कर सकते है जिससे कि उन्हें मिलने में किसी तरह कि परेशानी नहीं होती हैं.

वैसे तो यह एक Free Dating Apps है लेकिन यदि आप इसका प्रिमियम वर्जन लेते है तो इसमे आपको ओर भी कई अच्छे features मिलते हैं. यदि हम इस App के कुछ खास features कि बात करें तो इसमे महिलाएं किसी से भी Voice Call कर सकती है और उनका नंबर छिपा रहता हैं.

यह खास features सिर्फ महिलाओं के लिए ही मौजूद हैं. Woo App पर महिलाओं से ली गई जानकारी हमेशा सुरक्षित रहती है. इस App को Play Store पर 3.8 कि रेटिंग के साथ 10 मिलियन download मिल चुके हैं.

6. Dating App & Flirt Chat Meet

13 दिसम्बर 2016 को रिलीज हुआ Dating App & Flirt Chat Meet App dating के मामले में सबसे पुराना और बेहतरीन App माना जाता हैं. इस app को install करने के 10 सेकेंट के अंदर ही आपकी Profile तैयार हो जाती हैं और इसके बाद आप किसी से भी Chat करना शुरू कर सकते हैं.

इस Dating App के माध्यम से आप बिना किसी समस्या के अपना जीवन साथी तलाश कर सकते हैं. बिना किसी से Chatting के आप Dating नहीं कर सकते इसलिए इसमे Chatting को बेहद आसान बनाया गया हैं. Dating App कि सभी सुविधाओं का तुरंत और उनकी सीमा तक उपयोग किया जा सकता हैं.

यदि आप India के लिए Best Dating Apps तलाश कर रहे है तो इसके द्वारा आप भारत​, अमेरिका सहित पुरी दुनिया के सिंगल लोगों के साथ बेहद आसानी से और कम समय में Chat कर सकते हैं. Free Dating App का हमेशा से यह मकसद रहा है कि सिंगल व्यक्ति अपने अनुसार पार्टनर कि तलाश करें और उसके साथ अपनी जिंदगी के बेहतरीन पलो को गुजारें. Dating App & Flirt Chat Meet App को google play पर 4.2 कि रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से अधिक लोगों ने download किया हैं.

7. QuackQuack Dating App in India

दोस्तों अब हम आपको एक ओर Indian Dating App के बारे में बता रहे है जिसे QuackQuack Dating App in India के नाम से जाना जाता हैं. यह India के सबसे Top Dating Apps में शामिल हैं. यह app स्थानिय एकल से मिलने, चैट करने, फ़्लर्ट करने और समान विचारधारा के लोगों को डेट करने में सहायक हैं इसलिए इसे Dating & Matchmaking App भी कहा जाता हैं.

यह India का एकमात्र Online Dating App है जो शहर​, आयु और विचारों के आधार पर अपने होने वाले पार्टनर से मिला जा सकता हैं. इस Free Dating App का उपयोग करना बेहद आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी Profile बनाना होता है और अपनी Photo सेट करनी होती हैं. इसके बाद आप अपने शहर और आयु के अनुसार लोगों को Search कर सकते है. यदि आप उन्हें पसंद करते है तो एक बटन क्लिक करते ही अपनी रूचि व्यक्त करें.

यदि वे आपको पसंद करते है तो यह एक मैच हैं. इसके बाद आप चाहे तो इसका प्रिमियम Subscription लेकर Chat शुरू कर सकते हैं और अपनी तारीख तय कर उनके Offline भी मिल सकते हैं.

8. Dating, Chat & Meet People

हम आप लोगों को Best Dating Apps के बारे में बता रहे है जिनमे Dating, Chat & Meet People app की अपनी एक अलग ही खास बात हैं. यह एक free dating app है जिसके द्वारा आप न​ए लोगों से मिल सकते है और बिना किसी शुल्क के उनसे chat कर सकते हैं. इस app के द्वारा आप आपने दोस्तों से भी मिल सकते है और Live Stream का मज़ा भी ले सकते हैं.

इस Dating, Chat & Meet People app के कुछ बेहतरीन features कि बात करें तो इसमें आप लोगों से chat करने के साथ animation उपहार भेज सकते है, कैमरे के साथ live stream में शामिल हो सकते हैं. रिकार्ड करके अपने दोस्तों को रीयल टाइम Voice Massage भेज सकते हैं और अपने शब्दों को किसी भी भाषा में रिकार्ड कर दोस्तों को भेज सकते हैं.

यहां पर आप अपने पार्टनर को आयु, दूरी और समानता के आधार पर चयन कर सकते है जो आपसे Chat करना चाहते हैं. इसके अलावा यहां पर आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता हैं. आपके द्वारा दी जानकारी का इस dating App के द्वारा किसी भी तरह से गलत उपयोग नहीं किया जाता हैं.

Google Play Store पर यह app 3.9 रेटिंग के साथ 10 मिलियन से अधिक बार download किया जा चुका हैं.

9. Mingle2: Dating App

यह Dating App Mingle का दूसरा भाग या पार्ट है जो Dating के मामले में बेहद सफल App रहा हैं. इसे साल 2015 में रिलीज किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य एकल लोगों को अपने पार्टनर खोजने और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना हैं. करीब 5 मिलियन से अधिक लोगों ने सुंदर और सार्थक संबंध बनाने व बेहतर मित्र खोजने के लिए Mingle2 App को साइन किया हैं.

आप भी अपने आसपास के लोगों से मिलने, चैट करने, डेट करने और मौज मस्ती करने के लिए Online Dating app को रजिस्टर कर सकते हैं. इस App के द्वारा आप न सिर्फ अपने देश बल्कि विदेशों में भी अपने पार्टनर​ कि तलाश कर सकते हैं. यहां पर आप अपने आसपास के लोगों को ढ़ूढ़ कर उन्हें तुरंत Chat करना शुरू कर सकते हैं.

Mingle2: Dating, Chat & Meet App कि एक अच्छी बात ओर यह है कि इसमे Users कि गोपनीयता का बेहद अधिक ध्यान रखा जाता हैं. जिसकी वजह से कोई भी Users किसी भी समय अपना खाता हटा सकता है और चाहे तो इस App को Block कर सकता हैं.

यदि हम Mingle 2 App के उपयोग करने की बात करें तो, इसे Sing Up करें- इसमे Profile बनाने में 30 सेंकड का समय लगता हैं. इसके बाद आपनी एकल Profile को Brows करें और किसी भी व्यक्ति को खोजे जिसे आप पसंद करते हैं. इसके बाद आप उनके साथ Chat करना या संदेश भेजना प्रारंभ कर सकते हैं.

यह भी पढ़े
5 Success Tips in Share Market
Top 10 Car Racing Games For Android
8 Best racing games for Android
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
Whatsapp Status कैसे Download करें?
10 Top Online Shopping Apps For Android & IOS
Top Bike Racing Games For Android

10. Badoo – Dating & Meet People App

यदि हम google play store पर मौजूद सबसे पुराने और भरोसेमंद Best Dating Apps कि बात करें तो एक नाम Badoo – Dating & Meet People का भी आता हैं. इस App को 17 दिसम्बर 2010 को रिलीज किया गया था तभी से लोग इसे काफि पसंद कर रहे हैं. यह App आपको लोगों से मिलने, Chat करने और दोस्त बनाने में मदद करता हैं.

इसके द्वारा आप अपने आसपास के लोगों से बहुत ही आसानी से मिल सकते है और उनके साथ Free Chat कर सकते हैं. Badoo Free Dating App पर होने का मतलब यह नहीं कि आप सिर्फ लोगों को डेट करना चाहते है. बल्कि आप न​ए दोस्तों को ढ़ूढ़ सकते है और उनके किसी भी विषय पर बातचीत कर सकते हैं. यहां पर हर महीने लाखों लोग सक्रिय रहते है जो दोस्त बनाना चाहते है, प्यार में पड़ना चाहते है या डेट करना चाहते हैं.

यदि हम Badoo Dating App कि शानदार सफलता कि बात करें तो आपको बता दें कि इसे play store पर 100 Million से अधिक बार download किया जा चुका हैं.

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Top 10 Free Dating Apps & Website अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. टैक्नोलॉजी, यात्रा, मोटिवेश​, सेहत और मनोरंजन से जुड़ी हुई नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 446 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *