Top 10 Highest Grossing Tamil Movies in (All Time)

Highest Grossing Tamil Movies, तमिल सिनेमा को भारत में Tollywood के नाम से जाना जाता हैं. यह भारत के सबसे बड़े फिल्म उद्योग में शामिल हैं. क्योंकि यहां पर इन दिनों मनोरंजन से भरपूर फिल्में बन रही है जिन्हें भारत से कहीं अधिक विदेशों में पसंद किया जा रहा हैं. यही वजह है कि तमिल फिल्में बाक्स आफिस पर काफि अच्छी कमाई करती हैं. इसलिए हम आपको तमिल भाषा की सबसे अधिक कमाने वाली फिल्में (Highest Grossing Tamil Movies) बता रहे है जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया हैं.तो दोस्तों आइए Highest Collection Movie in Tamil के बारे में जानते हैं.

1. Baahubali 2

Film Cast- प्रभास, राना डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया

मूल रूप से तमिल भाषा में बनी यह फिल्म​ Tollywood की Highest Grossing Tamil Movies में पहले नंबर पर आती हैं. एसएस राजामौली के द्वारा निर्देशित यह एक मल्टीस्टारर पीरियड एक्शन फंतासी फिल्म है. जिसमे प्रभास, राना डग्गुबाती,अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में नजर आई थी.

यह साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली का अगला भाग था जिसे दर्शकों ने इसके बेहतरीन सस्पेंस और दमदार कहानी की वजह से काफी पसंद किया था. बाहुबली 2 फ़िल्म की जबरदस्त सफलता ने Tollywood film industris को एक नए मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है. यही वजह है कि इन दिनों तमिल फिल्मों की लोकप्रियता बेहद अधिक बढ़ गई है.

Worldwide box office collection- 1810 करोड़

2. Movie – 2.0

Flm Cast- रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैकसन

तमिल सिनेमा के मशहूर निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 2018 में रिलीज किया गया था. जो साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म “रोबोट​” का अगला भाग हैं. यह एक सुपरहीरो साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमे रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार​, ऐमी जैक्सन भी नजर आई थी.

रजनीकांत ने फिल्म में चिट्टी 2.0 (रोबोट​), चिट्टी 3.0 और साइंटिस्ट वशीकरण कि भुमिका निभाई थी. तो वही अक्षय कुमार फिल्म में पक्षी राजन नाम के विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे. वैसे तो दर्शकों ने फिल्म को काफि पसंद किया था. लेकिन यह फिल्म अपने बजट के अनुसार कमाई करने में असफल रही थी.

जी हां करीब 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने सिर्फ 655 करोड़ कि कमाई ही थी. यही वजह है कि ये तमिल भाषा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं.

Worldwide box office collection- 655.81 करोड़

3. Baahubali

Film Cast- प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन

एस एस राजा मौली के निर्देशन में बनी यह बाहुबली सीरीज कि पहली फिल्म हैं. यह जबरद्स्त एक्शन​, रोमांस और मनोरंजन से भरपूर एक पिरियड ड्रामा फिल्म हैं. जिसमे प्रभास​, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन जैसे कई मंझे हुए कलाकार नजर आए थे. फिल्म में प्रभास के द्वारा निभाया गया बाहुबली का किरदार बेहद लोकप्रिय रहा था. यही वजह रही कि इसे भारत के अलावा विदेशों में भी काफि पसंद किया गया था.

भारत में इस फिल्म को तमिल के अलावा तेलुगू, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया था. यही वजह रही कि 180 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ का रिकार्ड तोड़ कलेक्शन किया था.

Worldwide box office collection- 650 करोड़

4. Saaho

Film Cast- प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे

मुख्य रूप से तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को तमिल के अलावा हिन्दी और तेलुगू भाषा में 30 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था. यह एक मल्टीस्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे प्रभास​, श्रद्धा कपूर​, जैकी श्रॉफ​, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे और अरूण विजय जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे. चोरी पर आधारित इस फिल्म में प्रभास ने साहो कि भुमिका निभाई थी. दर्शकों ने वैसे तो इस फिल्म में प्रभास व श्रद्धा कपूर कि जोड़ी को काफि पसंद किया था.

लेकिन फिल्म कि उलझी हुई कहानी की वजह से इसे दर्शकों व क्रिटिक्स ने फिल्म को कुछ खास अच्छा रिपांस नहीं दिया था. इसलिए यह फिल्म अपने बजट के मुताबिक ज्यादा अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी. साहो फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ था लेकिन यह सिर्फ 433 करोड़ का बिजनेस ही कर सकी थी.

Worldwide box office collection- 433.06 करोड़

5. Vikram (2022)

Film Cast- कमल हासन, विजय सेठूपति, फहाद फासिल, सूर्या

तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन को मुख्य किरदार में लेकर बनी इस फिल्म को 3 जून 2022 को सिर्फ तमिल भाषा में ही रिलीज किया गया था. फिल्म का निर्देशन​, लेखन लोकेश कनकराज और निर्माण कमल हासन ने किया था. जिसमे कमल हासन के साथ विजय सेतुपति व फहद फासिल जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी नजर आए थे.

इस फिल्म के द्वारा कमल हासन ने 4 साल के बाद कमबैक किया था जिसकी वजह से दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया था. यदि इस फिल्म के बजट और कलेक्शन कि बात कि जाए तो 120 करोड़ कि लागत से बनी यह फिल्म अभी तक 320 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं.

Worldwide box office collection- 320 करोड़

6. Kabali

Film Cast- रजनीकांत, राधिका आप्टे

रजनीकांत और राधिका आप्टे द्वारा अभिनित फिल्म कबाली को 22 जुलाई 2016 को रिलीज किया था. यह फिल्म एक्शन और ड्रामा का भरपूर पैकेज हैं. इस फिल्म का निर्देशन व लेखन पा रनजीथ ने किया था. सुपरस्टार रजनीकांत ने इस फिल्म में मलेशिया के गैंगस्टर ग्रुप के हेड कबाली कि बहुत कि दमदार भुमिका निभाई थी. वही राधिका आप्टे ने कबाली कि पत्नि कुमुदा का निरदार निभाया था. दमदार अभिनय​, बेहतरीन डॉयलग और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने काफि पसंद किया था.

इस फिल्म के प्रमोशन को भी इंटरनेशल लेबल पर किया गया था जिसका इसे काफि अधिक फायदा मिला था. यदि फिल्म के बजट व कमाई कि बात करें तो 100 करोड़ कि लागत से बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ का जबरद्स्त कलेक्शन किया था. यह तमिल भाषा में बनी इस साल कि सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित रही थी.

Worldwide box office collection-300 करोड़

7. Bigil

Film Cast- विजय, नयानतारा

तमिल सिनेमा में एक्शन और मनोरंजन से भरपूर फिल्में बनाने वाले निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. यह स्पोर्ट पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे विजय ने तमिलनाडु कि फुटबाल टीम के कोच बिगिल और डॉन माइकल का डबल रोल निभाया था. फिल्म में विजय के साथ नयनतारा और बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ भी एक अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

विजय ने फिल्म में अपने किरदार को जीवंत कर दिया था. बिगिल फिल्म को मुख्य रूप सिर्फ सिर्फ तमिल भाषा में ही रिलीज किया गया था. आपको बता दें कि 180 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 285 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Worldwide box office collection- 285 करोड़

8. Mersal

Film Cast- विजय, नित्या मेनन, सामंथा

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म “मर्सल​” विजय के करियर कि सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे विजय के साथ जे एस सूर्या, सत्यराज​, नित्या मेनन​, काजल अग्रवाल और सामन्था जैसे कई अच्छे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया था जिसमे विजय ट्रिपल रोल में दिखाई दिए थे.

विजय ने इस फिल्म में वेट्रीमारन​, वेट्री और डॉक्टर मारन का बहुत ही जबरदस्त किरदार निभाया था जिसे आज तक याद किया जाता हैं. मर्सल फिल्म का बजट 120 करोड़ था और इसने दुनियाभर में 260 करोड़ का जबरद्स्त कलेक्शन किया था.

Worldwide box office collection- 260 करोड़

9. Beast

Film Cast- विजय, पूजा हेगड़े

यदि Highest Grossing Tamil Movies कि बात की जाएं तो सुपरस्टार विजय कि इस लिस्ट में कई फिल्में शामिल हैं. इन्ही में से एक बिस्ट जिसे 13 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया था. आतंकबाद पर आधरित एक एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन नेल्सन ने किया था. फिल्म में विजय और पूजा हेगड़े ने मुख्य भुमिका निभाई थी. विजय ने इस फिल्म में इंडियन रॉ एजेंट वीर राघवन का बहुत ही दमदार किरदार निभाया था.

इस फिल्म कि कहानी एजेंट वीर राघवन पर आधारित है जो एक शॉपिंग मॉल में किडनेप किए हुए लोगों को आंतकवादियों से बचाता हैं. विजय अभिनित इस फिल्म में जबरद्स्त एक्शन के साथ कॉमेडी का भी भरपूर डोज मिलता हैं. फिल्म कि लागत करीब 150 करोड़ थी जबकि इसने 250 करोड़ का बिजनेस किया था.

Worldwide box office collection- 250 करोड़

यह भी पढ़े
अजय देवगन की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
10 Best Apps For Web series (Free)
शेयर मार्केट में सफलता की 5 बातें​|
20 All Time Blockbuster Telugu Films
शिमला में घूमने की 12 पसंदीदा जगह
Top 10 Car Racing Games For Android
Best Motivational Quotes In Hindi
मलयालम भाषा की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में ​
Top Bike Racing Games For Android

10. Sarkar

Flm Cast- विजय, कीर्थी सुरेश

तमिल फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली और लोकप्रिय निर्देशकों में शामिल ए आर मूरूगदास के निर्देशन में बनी यह Highest Grossing Tamil Movies में दसवें नम्बर पर आती हैं. राजनीतिक प्रष्ठभूमि पर आधारित यह एक एक्शन, रोमांटिक और कॉमेडी का मिश्रण हैं. जिसमे विजय के साथ किर्थी सुरेश और वरलक्ष्मी सरथकुमार भी नजर आई थी. सुपरस्टार विजय के द्वारा इस फिल्म में निभाया गया एनाराई सुंदर रामास्वामी का किरदार बेहद पसंद किया गया था.

वही किर्थी सुरेश फिल्म में विजय कि गर्लफ्रेंड निला के किरदार में दिखाई दी थी. सरकार फिल्म का बजट करीब 110 करोड़ था और इस फिल्म ने 243 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.

Worldwide box office collection- 243 करोड़

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल तमिल भाषा की सबसे अधिक कमाने वाली फिल्में/Top 10 Highest Grossing Tamil Movies in (All Time) अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. मनोरंजन​, यात्रा, टैक्नोलॉजी और सेहत से जुड़ी हुई नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 169 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *