Latest 11 Free Movie Websites & Watch Online Movies Site

यदि आप भी Internet पर Free Movie Websites & Watch Online Movies Site की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि बढ़ती हुई Technology ने मनोरंजन करने के तरीके को काफी हद तक बदल कर रख दिया है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग इन दिनों सिनेमाघर की वजाय घर पर बैठकर Entertainment करना पसंद करते हैं.

इसलिए Internet पर ऐसी कई Pad & Free Movie Websites है जहां पर आप घर बैठे Online Movies & Web series देख सकते हैं. हम आप लोगों को आज ऐसी ही कुछ बेहतरीन Watch Online Movies Sites के बारे में बता रहे हैं.

Watch Online Movies Sites | free movie websites

हम आप लोगों को जिन Best Watch Online Movies Sites के बारे में बता रहे हैं उनमें से कुछ website पर आप free movies online देख सकते हैं. वही कुछ Sites पर आपको Movies & Web Series देखने के लिए Subscription प्लान खरीदना होता है. तो आइए दोस्तों आप जानते हैं इन Online Movies Website के बारे में.

Free Movie Websites in India

1.https://www.mxplayer.in – Free Movie Websites

Watch Online Movies Sites

Watch Online Movies Sites की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Mxplayer.in का आता है. Online Movies, Web Series और TV Shows देखने के लिए यह सबसे अच्छी Free Movie Websites मानी जाती है.

यह Site बिल्कुल Free है और यही वजह है कि यहां पर आप बिना किसी चार्ज के Movies & अन्य किसी भी Entertainment Video का आनंद ले सकते हैं. Website के अलावा यह Android और Ios जैसे Platform पर Mx Player App के रूप में भी मौजूद है. mxplayer.in Site पर अक्सर New Contain Publish होते रहते हैं. इसलिए Mx Player की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.

2.https://www.youtube.com – Watch Online Movies Sites

मोबाइल चलाने वाला शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसने YouTube का नाम नहीं सुना होगा. जी हां YouTube दुनिया की सबसे पॉपुलर Website मानी जाती है. यहां पर प्रतिदिन करोड़ की तादात में Movies, Video Songs, Comedy & News सभी तरह के Contain देखा जाता हैं. हालांकि वैसे तो YouTube पर Movies से लेकर सभी तरह के Contain को बिल्कुल Free में देखा जा सकता है लेकिन उनके बीच में विज्ञापन भी आते हैं.

परंतु यदि आप विज्ञापनों से बचना चाहते हैं तो आप YouTube का Subscription प्लान भी खरीद सकते हैं जिसमें आपको किसी भी तरह के विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे. YouTube एकमात्र ऐसी website है जहां पर कई भाषाओं में दुनियाभर का कंटेंट देखने को मिलता है. इसलिए Top Watch Online Movies Sites की List में हमने इसे दूसरे नंबर पर रखा है.

3.https://www.netflix.com – Online Movies Website

Netflix इस समय Best Online Movies Website में शामिल है. क्योंकि यह एक International OTT Platform है जिसकी वजह से यहां पर Bollywood, Hollywood, Chinese, Korean और South Indian सभी तरह की Movies देखने को मिलती है. Movies के अलावा Netflix Web Series के लिए भी बेहद लोकप्रिय है.

यही वजह है कि दुनिया भर की कई शानदार web series netflix पर रिलीज की जाती है. हालांकि Netflix अन्य website की अपेक्षाकृत Free में मौजूद नहीं है. यहां पर Web Series & Movies या किसी भी तरह का Video Contain देखने के लिए इसका Subscription Plan खरीदना पड़ता है.

Netflix Subscription Plans आप 1 महीने से लेकर 1 साल तक का भी खरीद सकता है. जिसमें आप अनलिमिटेड फिल्मों, वेब सीरीज और किसी भी तरह का कंटेंट देख सकते हैं. Netflix भी website के अलावा Android और Ios प्लेटफॉर्म पर Mobile App के रूप में मिल जाता है.

4.https://www.primevideo.com

Prime video एक अमेरिकन Online Movies Website & App है जो दुनिया भर में बेहद अधिक लोकप्रिय है. भारत में Prime Video पर Bollywood, Hollywood और South Indian Movies & Web Series देखने को मिलती है. Amazon Prime Video भी एक Subscription OTT Platform है जहां पर महीने या सालाना का Plan लेकर अनलिमिटेड वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है.

वर्तमान में प्राइम वीडियो के दुनियाभर में 200 से अधिक यूजर्स मौजूद है. Prime Video Site के अलावा यह Mobile App के रूप में Android और Ios जैसे अन्य Platform पर भी मौजूद है जिन्हें आप Download कर सकते हैं.

5.https://www.sonyliv.com – Online Movies Website

Sonyliv को India में पहली Watch Online Movies Sites के रूप में जाना जाता है. इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. यह एक Indian OTT Platrom है जोकि हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू,मराठी, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली जैसी कई भाषाओं में मौजूद है.

Movies के अलावा Sonyliv पर टेलीविजन सीरियल, वेब सीरीज, लाइव स्पोर्ट मैच और वीडियो सॉन्ग जैसे कई तरह के कंटेंट देखे जाते हैं. Sonyliv अपने शुरुआती दिनों में लोगों के लिए बिल्कुल भी फ्री था.

लेकिन पिछले कुछ सालों से बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इसने भी Subscription Plans शुरू कर दिया है. यही वजह है कि यहां पर कुछ भी कंटेंट देखने के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है.

6.https://www.hotstar.com – Watch Online Movies Sites

Hotstar.com एक Indian Online Movies Website है जो कि दुनिया भर में काफी पॉपुलर मानी जाती है. यह Indian Company Hotstar और Usa की Company Disney से मिलकर बनी हुई है. India के अलावा यह दुनिया के कई देशों में अपनी सर्विस उपलब्ध कराती है.

यह Subscription पर आधारित Website & App है जिस पर लोकल नेटवर्क के अलावा Movies, Live TV Shows, Web Series और Live Cricket Matches का आनंद लिया जा सकता है.

Hotstar App की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस पर प्रतिदिन 100 मिलियन से अधिक यूजर्स एक्टिव रहते हैं. Website के अलावा आप इसे App के रूप में google play store और Apple Store से भी Download कर सकते हैं. Hotstar को 11 फरवरी 2015 को रिलीज किया गया था और तभी से यह लोगों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय है.

Best 10 Best Colleen Hoover Books: A Must-Read Collection

7.https://www.voot.com – Online Movies Website

Voot.com भारतीय Entertainment Company बॉयकॉम 18 के द्वारा निर्मित से एक Online Movies Site है. यह कंपनी Films Production के साथ डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य भी करती है. वैसे तो आप लोगों को Voot.com पर ज्यादातर Bollywood Movies & Web Series देखने को मिलती है.

लेकिन इन सबके अलावा यहां पर Hollywood और South Movies का भी एक अच्छा कलेक्शन है. हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, बंगाली और गुजराती भाषा में मौजूद voot app के 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है.

जबकि इसे हर महीने 100 मिलियन से ज्यादा लोग उपयोग करते हैं. यह Site और app के रूप में भारत के अलावा यूनाइटेड स्टेट और यूनाइटेड किंग्डम देशों में ही उपलब्ध है. यहां पर 8 भाषाओं में 40000 घंटों से ज्यादा के वीडियो कंटेंट मौजूद है.

8.https://www.zee5.com

14 फरवरी 2018 को India में रिलीज हुई Zee5.com के वर्तमान में दुनिया भर में 48 मिलियन से अधिक पैड यूजर्स मौजूद है. यह भारत की सबसे पॉपुलर Watch Online Movies Sites में से एक मानी जाती है. इसका निर्माण जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने किया है जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में से एक है.

Sites के अलावा Zee5 Mobile App के रूप में भी मौजूद है. यहां पर Movies, Web series और TV Shows जैसे सभी तरह के Video Contain मौजूद है. यह Website 12 भाषाओं में लगभग 190 से अधिक देशों में सक्रिय है.

Zee5 का subscription लेकर आप दुनिया भर के सभी तरह के कंटेंट देख सकते हैं. Online Movies & Web Series देखने के लिए यह एक शानदार विकल्प है. क्योंकि यहां पर Video Contain का एक अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है.

9.https://www.hungama.com – Watch Online Movies Sites

Hungama.com को India की सबसे पुरानी Bollywood News Website के तौर पर जाना जाता है. लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से यह Online Movie Site के रूप में भी काफी अधिक पॉपुलर है. यहां पर आप लोगों को Bollywood, Hollywood & South Cinema की मनोरंजन से भरपूर Movies और Web Series देखने को मिलती है.

इस Sites पर हिंदी अंग्रेजी,तमिल,तेलुगू,कन्नड़ और मराठी जैसी कई भाषाओं के Video Contain मौजूद है. वैसे तो hangama.com Website पर ज्यादातर Movies रेंट पर मिलती है लेकिन बहुत सारा Contain यहां पर Free में भी मौजूद है.

जी हां यहां पर आप लोगों को कई Movies मिल जाती है जिन्हें आप Free में भी देख सकते हैं. यदि आप Free Online Movies देखना चाहते हैं तो यह Website आप लोगों के लिए बहुत ही शानदार हो सकती है.

10.https://erosnow.com

यदि India की सबसे लोकप्रिय Online Movies Sites की बात की जाए तो Erosnow.com की अपनी एक अलग ही खासियत है. क्योंकि यह सिर्फ India ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े OTT Platform में से एक माना जाता है. वैसे तो इसके दुनिया भर में 200 मिलीयन से अधिक यूजर्स है. लेकिन यदि इसके पैड यूजर्स की बात करें तो वह भी 35 मिलियन से अधिक है.

13 से अधिक भाषाओं में मौजूद इस Website पर आप लोगों को Action, Comedy और Romance सभी तरह की Web Series & Movies देखने को मिलती है. यह Website भी Mobile App के रूप में सभी तरह के प्लेटफार्म पर मौजूद है. हालांकि इसका Subscription Plans अन्य Website की अपेक्षाकृत काफी कम में हो जाता है.

यह भी पढ़े:-
Top 10 Best Apps To Watch Web Series For Free
10 Mx Player Best Web Series
12 mx player best movies
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
top 12 movies on netflix
8 Best racing games for Android
15 Business success tips in hindi
20 Highest Grossing Hollywood Films
10 Best web series app &web series download app

11.https://www.altbalaji.com – Online Movies Sites

यदि आप किसी सस्ती Online Movies Sites की तलाश में है तो यह Sites आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकती है. जी हां इस Website पर आपको ₹100 में 2 महीने, ₹200 में 6 महीने और ₹300 में 1 साल तक का Subscription Plans मिलता है.

एकता कपूर के द्वारा निर्मित इस website पर आपको Movies, Web series और Video Song जैसे कई तरह के Entertainment से भरपूर Contain देखने को मिलते हैं. क्योंकि बालाजी एक प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है इसलिए यहां पर आपको ज्यादातर इसी के कंटेंट मिलते हैं.

लेकिन इन सबके अलावा भी यहां पर Hollywood और South India Movies का भी एक अच्छा कलेक्शन है. यहां पर किसी भी Movies का Trailers आप Free में देख सकते हैं लेकिन Films देखने के लिए आपको Subscription प्लान बना होता है.

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Latest 11 Free Movie Websites & Watch Online Movies Site पसंद आया है तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं. पर्यटन स्ठल​, मोबाइल टैक्नोलॉजी, मोटिवेशन कोट्स और मनोरंजन से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 410 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *