Top 8 Bike & Car Racing Games For Mobile (Free)

बच्चे हो या युवा Mobile Games खेलना इन दिनों सभी लोगों की पहली पसंद बन चुका है. इसलिए अक्सर लोग Mobile पर नए-नए और बेहतरीन Mobile Games खोजते रहते हैं. हम आप लोगों को आज ऐसे ही Best Racing Games के बारे में बताने जा रहे हैं.

जैसा कि हम लोग सभी जानते हैं कि Mobile पर सभी तरह के Games मौजूद है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें हमेशा Racing Games खेलना ही पसंद है. यदि Racing Games की बात की जाए तो Bike & Car सभी तरह के racing games, Android Platform पर मौजूद है.

जो बेहद ही शानदार Entertainment प्रदान करते हैं. हम लोगों ने ऐसे ही कुछ Adventure से भरपूर Best Racing Games की लिस्ट तैयार की है जिन्हें हम आप लोगों से साझा कर रहे हैं. हम यह उम्मीद करते हैं कि आप इन Best Bike & Car Games को खेल कर बेहद शानदार अनुभव महसूस करेंगे.

Bike & Car Racing Games

Best Racing Games | Best Bike & Car Games for android

वैसे तो Android Platform पर Pad और Free सभी तरह के Racing Games मिल जाते हैं जो Entertainment के लिए बेहद ही शानदार हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिन्हें अक्सर Free Racing Games खेलना पसंद है. तो हम आप लोगों को बता दें कि इस आर्टिकल में हम उन लोगों को ऐसे ही Best Free Racing Games के बारे में बताने जा रहे हैं.

तो आइए दोस्तों अब बिना किसी देरी के इन Best Racing Games के बारे में जानते हैं.

1. Need For Speed No Limit – Car Racing Game

दोस्तों यदि आप adventures से भरपूर किसी बेहतरीन car racing game की तलाश में है तो Need for Speed No Limits गेम आपकी इस कमी को पूरा करता है. इस Games की ग्राफिक्स बहुत ही शानदार है जिसकी वजह से लोग इसी काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो इस गेम को आप किसी भी Mobile में खेल सकते हैं लेकिन वह मोबाइल कम से कम 2GB Ram का अवश्य होना चाहिए.

आप Need for Speed No Limits Game की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यह google play store पर 4.4 कि रेटिंग के साथ 100 Million से अधिक बार download किया जा चुका है. वैसे तो यह game मुख्य रूप से android platform के लिए बनाया गया है लेकिन आप इसे iOS में download कर खेल कर सकते हैं.

2. Real Racing 3 : car games online

इस Game का निर्माण Electronic Arts Company के द्वारा किया गया है जो अभी तक कई सफल 3d car games का निर्माण कर चुकी है. वैसे तो यह Car Racing Game, play store पर 40 से 45 एमबी में मौजूद है लेकिन जब आप इस game को Mobile में खेलते हैं तो उसके लिए आपके Mobile में कम से कम 3GB Space खाली होना चाहिए.

क्योंकि इस game का ग्राफिक्स काफी हाई लेवल का है जिसकी वजह से इसे Operate करने में Mobile में पर्याप्त Space होना चाहिए. इस Game की सबसे खास बात यह है कि यहां पर अन्य car racing games की तरह आप लोगों को अननेसेसरी विज्ञापन देखने को नहीं मिलते हैं जो इस game को और भी शानदार बनाता है.

भले ही इस Game को 3.8 की रेटिंग दी गई हो लेकिन यह 100 Million से अधिक बार download किया गया है.

3. Earn to Die 2 – best racing games

यदि आप लोगों को Racing पर आधारित बेहद Stunt Games खेलने का शौक है तो यह गेम आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है. यदि आप लोगों ने इससे पहले Earn to Die Game खेला होगा तो आपको याद होगा यही सीरीज का अगला गेम है.

यह Game बहुत ही Challenging है क्योंकि इसमें आप लोगों को एक शहर से होकर गुजरना होता है जहां पर आपको कई खतरनाक Zombies का सामना करना होता है.

यह Game, Android Mobile पर बिल्कुल ही Free है. आप लोगों को गेम के बीच में कहीं कहीं पर कुछ Add भी देखने को मिलते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद जाए Racing Games खेलने में बेहद ही इंटरेस्टिंग और Entertainment हैं. इस Game को भी google play store पर अभी तक 100 Million से अधिक बार download किया जा चुका है.

15 Best SEO Optimization Tools Free

4. Asphalt 9: Legends Car Racing Game

यदि आप लोगों ने पहले भी Car Racing पर आधारित कई शानदार Games खेले हैं तो आप लोगों को Asphalt का नाम जरूर याद होगा. Asphalt सीरीज के पिछले सभी Racing Games की सफलता के बाद हाल ही में इस सीरीज का अगला गेम Asphalt 9: Legends भी लॉन्च किया जा चुका है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस Game में Racing करने के लिए आप लोगों को दुनिया भर की 70 से अधिक Brands की कई खूबसूरत और लग्जरी Car चयन करने का मौका मिलता है. जिनसे आप Racing कर सकते हैं. Asphalt 9: Legends Game को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि मानो आप हकीकत में Car Driving कर रहे हैं.

वैसे यदि देखा जाए तो यह सबसे Best Racing Games है लेकिन प्रत्येक Racing के बाद इसमें कुछ Add दिखाए जाते हैं जो कुछ परेशान भी करते हैं. यह car racing game अभी तक 50 Million से अधिक बार download किया जा चुका है.

5. Beach Buggy Racing: racing games

अब हम आप लोगों को जिस शानदार Racing Games के बारे में बता रहे हैं रहे हैं. वह न सिर्फ अभी तक बताए गए Free Racing Games से काफी अलग है बल्कि यह आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास कराता है.

यदि आप लोग इस Game का नाम सुनकर ऐसी सिर्फ Beach पर आधारित गेम समझ रहे हैं तो ऐसा नहीं है. Beach के अलावा यह Android Games एक अलग ही आर्टिफिशियल दुनिया का एहसास कराता है.

जहां पर आप लोगों को बेहतरीन ग्राफिक्स और यथार्थवादी अनुभव के साथ रोमांच और आनंद का एहसास होता है. यदि हम इस Mobile Racing Games की बेहतरीन सफलता की बात करें, तो आपको बता दे कि गेम को अभी तक 100 Million से अधिक बार Download किया जा चुका है और 4.3 कि जबरदस्त रेटिंग भी मिली है.

6. Moto Rider Go: Bike Racing Games

हम आप लोगों को Car Racing पर आधारित कई शानदार Games बता चुके हैं. अब हम जिस Moto Rider Go: Highway Traffic गेम के बारे में बात कर रहे हैं Bike Racing Games हैं. इसे bike racing पर आधारित सबसे बेहतरीन games माना जाता है.

Moto Rider Go में आप लोगों को Unlimited Traffic ट्राफिक में Bike चलाने का बेहतरीन अनुभव मिलता है. यहां पर आप होंडा, हुस्क्वावरना और केटीएम जैसी कई बेहतरीन Super Bike का चयन कर सकते हैं.

यदि हम Graphic की बात करें तो यह बहुत ही शानदार है जिसमें शहर के Traffic के अलावा Mountain, Road को काफी अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया गया है. इस Game की सबसे अच्छी बात यह है कि यह खेलने में काफी आसान है जिसकी वजह से लोगों ने इसे काफी अच्छा रेव्यू दिया है. यह गेम play store पर 130mb में मौजूद है जिसे अभी तक 100 Million से अधिक बार download किया गया है.

7. Real Bike Racing – Racing Games

यह एक Real Bike Racing है जिसमें आप लोगों को कई प्रतिभागियों के साथ Race करनी होती है. इस Game में होने वाली रेस एक स्टेडियम के अंदर की जाती है जिसमें लक्ष्य तक पहुंच कर जीत हासिल की जाती है.

Real Bike Racing Game को रोचक बनाने के लिए 3D Graphic का बहुत ही शानदार तरीके से उपयोग किया गया है जो यथार्थ प्रतीत होता है. यहां पर आप लोगों को 10 Super Bike दी जाती है. इन Bike को आप अपनी जरूरत के अनुसार​ डिजाइन कर सकते हैं.

रियल बाइक रेसिंग गेम की एक खास बात और यह है कि यह 3डी होने की वजह से है VR Mode भी सपोर्ट करता है. जी हां आपने सही पड़ा है आप इस गेम में Virtual Reality का आनंद भी ले सकते हैं. Game को अभी तक 10 लाख से अधिक लोगों ने रेव्यू दिया है और 4.0 कि शानदार रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़े
Top 10 Dating apps for android (free)
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
10 बाइक रेसिंग गेम​!
Top 10 Car Racing Games For Android
Top Free Android Games
20 भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में!

8. Hill Climb Racing 2: Racing Games

यदि Android के Best Racing Games की बात की जाए तो Hill Climb Racing 2 सबसे पसंदीदा Game में शामिल है. यह hill climb racing का अगला भाग है जिसे 2D में बनाया गया है. यह एक Online Racing Game है जिसमें आपको कई ट्रक, बाइक, कार और टैंक जैसे वाहन चलाने को मिलते हैं.

Game में 20 से अधिक वाहन शामिल किए गए हैं जिनकी सहायता से आप दिए गए Task को पूरा करते हैं. Race जीतने के बाद इसमें आपको कुछ Point मिलते हैं जिनसे आप अपने पसंदीदा वाहन और उनके Parts खरीद सकते हैं. hill climb racing 2 गेम को दोस्तों के साथ टीम बनाकर भी खेल सकते हैं.

इस Game को Fingersoft Company के द्वारा बनाया गया है जिसे अभी तक 100 मिलियन से अधिक download किया जा चुका है. वहीं यदि हम इस गेम की रेटिंग की बात करें तो आपको बता दें कि से 4.2 कि जबरदस्त रेटिंग दी गई है.

दोस्तों यदि आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल Play 8 Best Racing Games – Free अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. टैक्नोलॉजी, यात्रा, सेहत​, मोटिवेशन और मनोरंजन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 594 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *