Top 12 Free Web Series App & Mobile App For Free Web Series

Free Web Series App, आज के युवा ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग Movies से ज्यादा Web Series देखना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि यहां पर मनोरंजन से भरपूर बेहतरीन Contain पर आधारित Web Series देखने को मिलती है.

Technology के इस दौर में Android ही नहीं बल्कि Ios Platform पर भी ऐसी Web Series App मौजूद है जहां पर आप Free Web Series Download करने के साथ​ देख सकते हैं. इसलिए हम आप लोगों को ऐसे ही कुछ बेहतरीन Free Web Series Apps के बारे में बता रहे हैं.

Top 12 Free Web Series App | Web Series Download App

हम आप लोगों को आज जिन Free Web Series App के बारे में बता रहे हैं उन पर आप न सिर्फ़ भारतीय बल्कि International लेवल की Web Series Free में देख सकते हैं. इन App पर मौजूद Web Series Hindi, English ही नहीं बल्कि भारत की कई अन्य भाषाओं में भी मौजूद है.

तो आइए दोस्तों अब बिना किसी देरी के इन Free Web Series Apps के बारे में जानते हैं.

1.Mx Player- Free Web Series App

Free Web Series App की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हमने MX Player को रखा हुआ है. क्योंकि फ्री में Web Series या Movies देखने के लिए Mx Player App से अच्छा ऐप कोई हो ही नहीं सकता है. यहां पर आप लोगों को मनोरंजन से भरपूर Bollywood, Hollywood ही नहीं बल्कि दुनिया भर की कई Web Series & Movies देखने को मिलती है.

Mx Player App एक बहुत बड़ा ott platform है जो Web Series को प्रोड्यूस भी करता है. यही वजह है कि यहां पर Action, Horror, Comedy और Romantic सभी तरह के Contain आप लोगों को Free में देखने को मिलते हैं. Mx Player App पर आप लोगों को किसी भी तरह का कोई Subscription Plans नहीं खरीदना होता है.

इस App की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इसे सिर्फ google play पर 1 बिलियन से भी अधिक लोगों ने download किया हैं. web series, movies के अलावा आप यहां पर live tv, video song और sport का मज़ा भी लें सकते हैं.

Features;-

  • Web Series in Hindi
  • Latest Music Videos & Songs
  • Movies in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada
  • Daily TV Serials
  • LIVE TV channels

2. MovieFlix: Movies & Web Series App

Free Web Series App

यदि आप Web Series देखने के शौकिन है तो MovieFlix App आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता हैं. क्योंकि यहां पर आपको सभी तरह के जोनर के कंटेट देखने को मिलते हैं. यह app कई भाषाओं में मौजूद है जिसमे आपको Bollywood, Hollywood के अलावा चाइनीज​, कोरियन​, फ़्रेंच, तमिल​, तेलुगू जैसे तभी भाषाओं के कंटेंट देखने को मिलते हैं.

MovieFlix App अक्सर अपडेट होते रहते है जिसकी वजह से यहां पर आपको प्रतिदिन Best Web Series के साथ New Movies भी देखने को मिलती हैं. MovieFlix की सबसे खास बात यह है कि इसका इंटरफेस बहुत ही साधारण है और न ही आपको कोई Subscription नहीं लेना होता हैं. इसके अलावा इसमे Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं करना होता हैं.

Features:-

  • Fast content loading
  • Add your favorite web series and movies
  • English,Bollywood, French, Spanish, South Indian Movies
  • Web Series- Comedy, Love, Romantic, Thriller, Action 

3. TVF Play: Free Web Series App

यह Web Series देखने के लिए एक Indian OTT Platform है यहां पर आप लोगों को मुख्य रूप से Hindi भाषा में कंटेंट मिलता है. जी हां TVF Play एक Online Platform है जहां पर आप India में बनी हुई comedy, action और crime पर आधारित सभी तरह की Web Series Free में देख सकते हैं. मनोरंजन से भरपूर Web Series देखने के साथ आप इस App पर Comedy Video भी देख सकते हैं.

इस App की एक और सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप Web Series Download भी कर सकते हैं और इसके बाद Offline Mod में देख सकते हैं.TVF Play App, Android Platform के लिए है और इसलिए उसे google play store पर 5 मिलियन से अधिक लोगों ने Download किया है.

Fzmovies: Download New Bollywood, Hollywood & More Movies

4. Free Web Series App

दोस्तों यदि आप किसी ऐसी App की तलाश में है जहां पर आपको सिर्फ Web Series देखने को मिलती है तो Free Web Series App आप लोगों के लिए बहुत ही शानदार होने वाली है. जी हां इस app पर आप लोगों को भारत की कई भाषाओं में सिर्फ Web Series ही देखने को मिलती है.

यहां पर 900 से अधिक Web Series 1000 से ज्यादा Episode में मौजूद है. Web Series App पर Action, comedy, horror और romantic सभी तरह की Web Series Free Download कर सकते हैं.

यदि आप इस App के Notification को On कर देते हैं तो यहां पर आने वाली Web Series आपको देखने को मिलती है. Google Play Store पर इसके 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स मौजूद है.

5. Web Series & TV Shows in HD

दोस्तों यदि आप Web Series देखने के साथ-साथ टीवी शो देखने के भी शौकीन है तो यह App आपके बहुत काम आ सकती हैं. जी हां इस App को हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें आप Free Web Series देखने के साथ TV Shows का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं.

यहां पर आप Online Free Web Series देख सकते हैं. वह भी बिल्कुल Free में और इसके लिए आप लोगों को किसी भी तरह का Subscription चार्ज नहीं देना होता है. Play Store पर यह App हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली, उड़ीसा और उर्दू जैसी कई भाषाओं में मौजूद है.

Web Series & TV Shows in HD App पर Action, Romantic, Comedy, Thriller, Drama जैसे कई जोनर की 200 से अधिक वेब सीरीज मौजूद हैं. यहां पर मौजूद सभी Web Series HD Quality में है जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों ने google play store पर इस App को काफी अच्छा रिव्यु भी दिया है.

6. DigiflixTV: Movies app Made In India

यदि आप Free Web Series App की तलाश में है जहां पर आप Movies भी देखना चाहते हैं तो यह app आपके लिए काफी अच्छी हो सकता हैं. इस App को Download कीजिए और Entertainment से भरपूर Free Web Series के साथ Movies का भी आनंद लीजिए.

DigiflixTV app पर आप लोगों को बहुत सारी वैरायटी की Web Series Free देखने को मिलती है. इस App की एक और सबसे खास बात यह है कि यह Android के अलावा अन्य और TV के लिए भी मौजूद है. जी हां आप इस App को TV में Install करके Web Series, Movies और TV Show देख सकते हैं.

हालांकि अन्य App की अपेक्षा यहां पर आपको कंटेंट कुछ कम देखने को मिलते हैं. लेकिन फिर भी यहां पर मौजूद सभी तरह के कंटेंट मनोरंजन से भरपूर है.

7. MovieFlex : Free Web Series App

Indian Cinema में हिंदी दर्शक बेहद अधिक है, यही वजह है कि ज्यादातर सभी Films और web series hindi भाषा में बनाई व डब जाती है. इसलिए हम आप लोगों को ऐसी ही एक बेहतरीन app के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप लोगों को ज्यादातर कंटेंट हिंदी भाषा में डब कि ही मिलते हैं.

Movieflex App पर 10,000 से ज्यादा Movies & Web Series Hindi में मौजूद है जिन्हें आप Free में देख सकते हैं. Films & Web Series के अलावा यहां पर आप Live TV का भी आनंद ले सकते हैं. यहां पर Bollywood, Hollywood और South Cinema सहित 10 से अधिक भाषाओं की web series व movies हिंदी भाषा में डब की हुई मौजूद है.

8. MoviePlay: Free Movie & Web Series App

Movies & Web Series Free देखने के लिए Movie Play App, google play store पर मौजूद एक बहुत ही शानदार app है. यहां पर आप free web series देखने के साथ​ के हॉलीवुड, बॉलीवुड, गुजराती, मराठी, कन्नड़ , तमिल, तेलुगु और पंजाबी जैसी कई भाषाओं की फिल्मों का आनंद ले सकते हो. Web Series & Movies देखने के लिए यह app बहुत ही अच्छा माना जाता है.

MoviePlay app पर साइंस फिक्शन, फैमिली ड्रामा, एक्शन,रोमांटिक, कॉमेडी और हॉरर सभी तरह का कंटेंट उपलब्ध है. इस App की एक और खास बात यह है कि यहां पर आपको अन्य Apps की अपेक्षाकृत रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ती है. Free Movies & Web Series देखने के लिए आप लोगों को बस इसे Install करना होता है.

9. Niri9-Movies & Web Series App

हम आप लोगों को अब जिस Free Web Series App के बारे में बता रहे हैं वह Download करने के लिए बहुत ही अच्छा app माना जाता है. जिन लोगों के पास समय का अभाव रहता है वे Online Web Series देखने के बजाय उसे Download करके देखना पसंद करते हैं उनके लिए यह App बहुत ही अच्छा है.

जी हां इस App के माध्यम से आप Films & Web Series को HD में Download कर सकते हैं. हालांकि इस App पर आप लोगों International कंटेंट देखने को नहीं मिलता है. यहां पर आप हिंदी, बंगाली और असम भाषा की ही Films और Web Series Free देख सकते हैं.

यदि आप हिंदी भाषा के दर्शक हैं तो यह App आपके लिए बहुत ही अच्छा है. free web series & Films के अलावा इस App पर short movies और टीवी सीरियल भी देख सकते हैं. Google play store पर इससे 3.2 की रेटिंग मिली है.

10. Mzaalo

यदि आप मनोरंजन के साथ-साथ Money Earn करना चाहते हैं तो यह App आप लोगों के लिए बहुत अच्छी हो सकती है. जी हां इस App पर आपको free web series & movies देखनी होती है इसके लिए कुछ Point मिलते हैं जिससे आप ई कॉमर्स Website पर Shopping कर सकते हैं.

यहां पर आप लोगों को बेहद अच्छी क्वालिटी का कंटेंट फ्री में देखने को मिलता है. Mzaalo app पर Bollywood, Hollywood और South Cinema के कई बड़े सुपरस्टार की Movies और Free Web Series मौजूद है. वेब सीरीज और फिल्मों के अलावा जहां पर आप Online TV शो का आनंद भी ले सकता है. इस App पर 50,000 से अधिक घंटे के कंटेंट और 12000 से अधिक मूवी और मनोरंजन से भरपूर Web Series मौजूद है.

11. Fz Films – Web-Series, Movies App

यह एक बेहतरीन ott platform है जहां पर आप Free Web Series, Movies और Short Films का आनंद ले सकते हैं. यह App विशेष तौर पर free movies & web series देखने के लिए बनाई गई है. इन सभी के अलावा यहां पर आपको कहीं बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री और ट्रेंडिंग ब्लॉग भी देखने को मिलते हैं.

वैसे तो यह एक Online OTT Platform है लेकिन यहां पर मौजूद कंटेंट को आप फुल HD में Download भी कर सकते हैं. इस App की एक और सबसे खास बात यह है कि यहां पर प्रतिदिन नए कंटेंट को शामिल किया जाता है.

Fz Films App पर एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी, हॉरर, ड्रामा और साइंस फिक्शन जैसी कई तरह के बेहतरीन कंटेंट मौजूद है. इस App का उपयोग करने वाले यूजर्स ने इसे 4.6 की बहुत अच्छी रेटिंग दी है. यही वजह है कि Play Store पर इस ऐप को Download करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़े:-
6G क्या हैं? और यह कब तक आएगा?
12 free web series app
भारत की 20 सबसे महंगी फिल्में|Most expensive Indian films
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies (Free)
Best 10 Personal Loans Apps For Android
Top 10 Car Racing Games For Android
20 हॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में|

12. GbFlix – Free Web Series App

यदि आप International Movies & Web Series देखने के शौकीन हैं तो यह App आप लोगों के लिए बहुत शानदार होने वाला है. GbFlix app पर हॉलीवुड, बॉलीवुड, फ्रेंच, स्पेनिश, साउथ इंडियन और गुजराती जैसी कई भाषाओं के मनोरंजन से भरपूर कंटेंट मौजूद हैं.

इस App पर जब भी कोई Films या Web Series Upload की जाती है तो यूजर्स को Notification के द्वारा जानकारी मिल जाती है.GbFlix app का इंटरफ़ेस बहुत ही स्मूथ और साधारण है जिसकी वजह से इसका उपयोग करना बेहद आसान होता है.

यहां पर कोई भी कंटेंट देखने के लिए आप लोगों को अन्य ऐप की अपेक्षा किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है. यदि यहां पर मौजूद Free Web Series के ज़ॉनर की बात करें तो इसमें कॉमेडी, ड्रामा, लव, एक्शन, रोमांटिक और थ्रीलर जिसे सभी तरह के कंटेंट मौजूद है.

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Top 12 Free Web Series App & Mobile App For Free Web Series पसंद आया है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. मनोरंजन​, पर्यटन स्थल​, टैक्नोलॉजी और मोटिवेशन कोट्स से जुड़ी रोचक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 1,851 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *