10 Top Mobile Apps For Personal Loans

Top Mobile Apps For Personal Loans, ऐसे बहुत से व्यक्ति होते है जिन्हें कभी न कभी पैसो की समस्या आ जाती हैं. जिसकी वजह से उन्हें दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़ता हैं. लेकिन ऐसे हालातों में कुछ लोग सहायता कर देते है वही कुछ अपने हाथ खड़े कर देते हैं.

लेकिन यह Technology का दौर है और इसलिए इन दिनों सब कुछ संभव हैं. हम आपको कुछ Personal Loans Apps के बारे में बताने जा रहे है जिनकी सहायता से आप घर बैठे कुछ ही देर में instant loan प्राप्त कर सकते हैं.

तो आइए दोस्तों जानते है इन बेहतरीन online loan app के बारे में जो आपकी पैसों की समस्या को दूर कर सकते हैं.

Mobile Apps For Personal Loans | Instant Loan App

वैसे तो online loan app, Android और Ios जैसे सभी Platform पर मौजुद हैं. लेकिन हम आप लोगों को जिन Best Loan Apps के बारे में बता रहे है वे मुख्य रूप से Android Platform के लिए हैं.

1. Branch Personal Loans App

Mobile Apps For Personal Loans

यह google play store पर उपयोग होने वाले बेहतरीन Instant Loan App में शामिल हैं. यह एक प्रकार का Personal Loans Apps है जिसमे आप 750 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक का लोन तुरंत ही Online लें सकते हैं. आप जो भी Loan यहां से लेते है उस पर अमाउंट के अनुसार 2 से 30 प्रतिशत का ब्याज​ देना होता हैं.

इस Loan को चुकाने के लिए आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीने का समय मिलता हैं. हालांकि यह App बिल्कुल Free है लेकिन Loan के अमाउंट के अनुसार आपको कुछ Processing Fees जरूर देनी होती हैं. यह App Play store पर 10 मिलियन से अधिक लोग download कर चुके हैं. यह एक Indian Loans App है जहां पर आपको निम्नानुसार कार्य के लिए Loans मिल सकता हैं.

  • Travel Loans
  • Student Loans
  • Wedding Loans
  • Education Loans
  • Home Renovation Loans
  • Shopping Loans
  • Medical Loans
  • Vehicle Loans For 2/4 Wheeler

2. mPokket: Instant Loan App

हम आपको अब जिसे खास Personal Loans Apps के बारे में बता रहे है वह खासकर Student व Job करने वाले उन लोगों के लिए है जिनकी सैलरी कम होने की वजह से जल्दी खत्म हो जाती हैं. इसके बाद उन्हें दोस्तों या परिवार वालों से पैसे मांगने पड़ते हैं. mPokket App पर आप 500 रूपये से लेकर 30,000 तक का Instant Loan अपने Bank Account में लें सकते हैं. यहां पर आपको Loan पर 0 से 4 प्रतिशत महीने का ब्याज देना होता हैं.

इस Loan को चुकाने के लिए लिए आपको 61 से 120 दिन का समय मिलता हैं. यदि आप दिए ग​ए समय में Loan नहीं चुकाते है तो उस पर कुछ पैनाल्टी भी देनी होती हैं. mPokket App पर Loan लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड​, पैन कार्ड या वोटर आईडी होना आवश्यक हैं.

यह app भी 4.4 की बेहतरीन रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं.

Documents Requirment:-

  • PAN Card KYC
  • Student Collage Id
  • Last 3 Month Bank Statement
  • Aadhar Card, Voter Id etc.

3. SmartCoin – Personal Loans App

यदि आप अपने घर के नवीनीकरण​, चिकित्सा या किसी भी अन्य कार्य के लिए तत्काल Loan चाहते है तो यह App इन सभी कमियों को पूरा करता हैं. यहां पर आपको 1 लाख रूपये तक का तुरंत ही Instant Loan मिल जाता हैं. हालांकि यहां पर आपको अन्य online loan app की अपेक्षा 36 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होता हैं. Loan चुकाने के लिए आपको 62 से 120 दिनों का समय मिलता हैं जिसमे आप साधारण EMI के द्वारा Loan चुका सकते हैं.

यह एक Best Indian Loan App है जो आरबीआई-पंजीकृत हैं. इस App पर आपको घर के नवीनीकरण और चिकित्सा के अलावा पर्सनल उपयोग​, शॉपिंग​, एजुकेशन और यात्रा के लिए भी Loan मिल जाता हैं. SmartCoin App से Loan लेने के लिए अपके पास पैन कार्ड​, आधार कार्ड और Bank Account की जानकारी देना अनिवार्य हैं.

Eligibility :-

  • Salaried or self-employed individuals
  • No minimum salary requirement
  • You must be a resident of India

4. KreditBee: online loan app

यदि आप Personal Loans Apps की तलाश में है तो यह app सच में आपके लिए बेहद खास होने वाला हैं. यदि आपको तुरंत ही पैसो की आवश्यकता है तो यहां से आप सिर्फ 10 मिनट के अन्दर ही अपने Bank Account में पैसे पा सकते हैं. इस app पर पूरी तरह से Online प्रक्रिया के द्वारा loan मिलता हैं जिसे आप कही भी कभी भी प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पर आपको कम से कम ट्रांसजेक्शन व साधारण EMI पर 1000 से लेकर 3,00,000 लाख रूपये तक का Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं. Loan को चुकाने के लिए आपको 62 दिनों से लेकर 24 महीने का समय दिया जाता हैं. KreditBee App पर आप Online सामान खरीदने व Shopping करने के लिए Loan लें सकते हैं. यदि आप 10,000 से अधिक का Loan लेते है तो आपको पैन कार्ड के साथ सैलरी प्रूफ़ व एड्रेस प्रूफ़ देना आनिवार्य हैं.

Eligibility for Loans ;-

  • Over age of 21
  • Indian National
  • Monthly Income
  • PAN Card & Address proof

5. Navi: online personal loan app

यह​ Best Loan Apps में शामिल है क्योंकि इसने बहुत ही कम समय में लोगों को बेहतरीन सुविधा देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. यहां पर मुख्य रूप से Personal और Home Loan दिए जाते हैं और इसकी खास बात यह है की आप इस App से 20 लाख रूपये तक का Loan लें सकते हैं.

हालांकि जहां यह App लोगों को कई सुविधाएं दें रहा है वही इसकी कुछ कमियां भी हैं. जी हां यह App सिर्फ़ उन्हीं लोगों को Loan Provide करता है जो भारत में मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली हैदराबाद​, चैन्नई, मेसूर और पुणे में रहते हैं. Loan लेने के अलावा आप यहां पर हेल्थ इंश्योरेंस भी लें सकते है जिसे साधारण EMI के द्वारा भरा जा सकता हैं. इनके साथ आप इसमे Mutual Funds में भी अच्छा निवेश कर सकते हैं.

यदि आप Navi App पर Loan लेते है तो आपको इसमे 9.99 से लेकर 45 प्रतिशत का ब्याज देना होता है जो Loan के समय और अमाउंट पर निर्भर करता हैं. EMI के द्वारा Loan चुकाने के लिए आपको 3 से 72 महीने का समय दिया जाता हैं.

6. CASHe Personal Loans App

Instant Personal Loan के लिए CashBean एक बेहतरीन app माना जाता हैं. जिसके google play store पर 5 Million से भी अधिक उपयोगकर्ता हैं. यह instant loan app विशष तौर पर उन लोगों के लिए जो किसी नौकरी या पेशे में जिन्हें हर महीने सैलरी मिलती हैं. वे इस app के माध्यम से 1000 से लेकर 4,00,000 लाख रूपये तक का instant loan लें सकते हैं.

यह किसी भी तरह की परेशानियों से मुक्त एक साधारण app है जिसका उपयोग करना भी बेहद आसान हैं. इसमे आप एक बार स्वीकृति मिलने के बाद कई बार Loan लें सकते हैं. किसी भी जरूरी काम के लिए लोन लेने के साथ यह Shopping के लिए भी Loan लें सकते है और उसे बाद में EMI के द्वारा भर सकते हैं. play store पर इसे 4.2 की बेहद शानदार रेटिंग दी गई हैं.

Eligibility :-

  • Minimum monthly salary: 12000/-
  • Above 21 Years of age
  • PAN Card & Id Proof
  • 3 Month Bank Statement
  • Selfie

7. One Cash – Best Loan Apps

दोस्तों यह आप Internet पर best loan apps की तलाश में है तो हम आपके लिए One Cash – Credit Online App लेकर आये है. इस online loan app के द्वारा आप कुछ ही देर में अपने Mobile से सीधे Bank में पैसा प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर आप 2 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का Loan 3 से 24 महीने के लिए लें सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने Loan पर 18 से 30 प्रतिशत का ब्याज देना होगा. Loan के लिए आपको सिर्फ अपने Mobile में यह App Install करना है और Login कर आईडी बनाना होता हैं. इसके बाद अपना मनचाहा Loan कुछ ही देर में अपने Bank Account में आ जाता हैं. इस app के रिलीज के कुछ ही महीनों में इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने download किया हैं. यह पूर्ण रूप से best personal loan app है जिसे आप EMI के द्वारा पूरा कर सकते हैं.

Eligibility :-

  • Above 18 Year of age
  • Maximum age limit for loan is 56 years
  • Indian citizen
  • Monthly salary should not be less than Rs.15,000
  • PAN Card
  • Id Proof
  • Mobile Number

8. Mobipocket – online loan app

यह Online Loan प्रदान करने वाला एक New App है जिसे मई 2022 में रिलीज किया गया था. यह जरूरत मंद लोगों को कम से कम ब्याज पर Loan उपलंब्ध कराता हैं. Mobipocket Loan App पर 5 हजार रूपये से लेकर 60 हजार रूपये तक Instant Loan प्राप्त किया जा सकता हैं.

इस Loan को चुकाने के लिए आपको 3 से 12 महीने का समय दिया जाता हैं. इसमे 2 से 8 प्रतिशित की Processing Fees ली जाती है . यह Loan पर अन्य personal loans apps की वजाय सिर्फ 5 से 22 प्रतिशत ब्याज ही लिया जाता हैं.

Mobipocket से Loan लेने के लिए Play Store से यह app download करें, इसके बाद अपनी पर्सनल और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होती हैं. इसके बाद आप जब चाहे यहां से Loan प्राप्त कर सकते हैं.

Loan Requirements;-

  •  Indian resident is Above 21 years
  • Aadhar & PAN Card
  • Bank Account
  • Monthly Income Proof

9. Home Credit- Personal Loan App

यह होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बनाया गया एक online loan app हैं जो विशेष तौर पर भारतीय लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं. इस instant loan app पर आपको 5 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का online loan मिल सकता हैं. यहां पर मिलने वाले लोन पर ब्याज दरों में अक्सर बदलाव होता रहता हैं.

Home Credit App पर Loan चुकाने के लिए 3 से 51 महीने तक का समय दिया जाता है जिसमे आप आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं. वही यदि Processing Fees की बात की जाए तो वह 2 से 5 प्रतिशत तक देनी पड़ती हैं. वर्तमान में Home Credit App के 1 करोड़ से अधिक यूजर्स है जो Loan लेने के लिए इसका उपयोग करते हैं.

Eligibility :-

  • only Indian People
  • Age Limit 19-68 Years
  • PAN Card & Id Proof
  • Active Bank Account
यह भी पढ़े;-
Top 7 Free Android Games
10 Best Fantastic Fitness Apps For Android (Free)
10 Top Online Shopping Apps For Android & IOS
20 Highest Grossing Hollywood Films
20 highest grossing Indian films
10 Elon Musk Success Tips In Hindi
शिमला में घूमने की 12 पसंदीदा जगह​
मनाली कैसे जाएं और कब जाएं, पूर्ण जानकारी

10. Money View: Personal Loan App

हम आपको personal loans apps के लिए एक बेहतरीन ऐप money view loans के बारे में बता रहे है जिसने रेटिंग व Downloading के मामले में एक अच्छे app को पीछे छोड़ दिया हैं. इस app पर आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का Loan कुछ ही मिनट में लें सकते हैं.

यहां से आप जो भी Loan लेते है उस पर सालाना 16 से 39 प्रतिशत का ब्याज लिया जाता है तो समय के साथ बदला भी जा सकता हैं. Loan को आसान किस्तों में 3 महीने से लेकर 5 साल में चुका सकते हैं. इस app पर Loan लेने की पूरी प्रक्रिया Online (पेपर लेस​) हैं. यहां से Loan के लिए सबसे पहले आपको App Download करना होता है, इसके बाद कुछ सामान्य जानकारी, KYC के साथ Bank Account की जानकारी देनी होती हैं.

India में यह App 8 भाषाओं में मौजूद है जिसकी 5000 से अधिक लोकेशन पर यह सुविधा हैं. ऐप को 4.6 की रेटिंग के साथ 10 Million से ज्यादा यूजर्स हैं.

Eligibility :-

  • Min CIBIL Score of 600
  • Age Limit 21-57 Years
  • Active Bank Account

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 10 Top Mobile Apps For Personal Loans पसंद आया है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. टैक्नोलॉजी पर आधारित न​ए मोबाइल ऐप्स​, यात्रा, मनोरंजन और मोटिवेशन कोट्स से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 432 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *