Best Mobile Apps For Trading & Stock Market, शेयर मार्केट से पैसे कमाने का सभी लोगों का सपना होता हैं. जिससे की वे रातों रात अमीर बने जाएं, लेकिन इसके लिए ज्ञान से साथ Stock Market का अनुभव होना भी जरूरी होता हैं. लेकिन आज के इस Technology के दौर में शिक्षा से लेकर रोजगार तक सभी चीजें Online हो चुकी हैं.
इसलिए हम आपको कुछ बेहतरीन Trading & Stock Market Apps के बारे में बता रहे है जिनकी सहायता से आप घर बैठे Share Market में पैसा इनवेस्ट कर सकते हैं. Trading App से Stock Market में पैसा इनवेस्ट करने के लिए आपके पास एक Demat Account का होना बहुत जरूरी होता हैं. इन Best Trading Apps पर आप Demat Account भी Open कर सकते है और Trading के साथ Mutual Funds में भी पैसा लगा सकते हैं.
अनुक्रम
Best Mobile Apps For Trading | Share Market App
हम आप लोगों को आज जिन Best Mobile Apps For Trading के बारे में बता रहे है उन्हें न सिर्फ google play store पर अच्छी रेटिंग दी गई है बल्कि काफि लोगों ने उन्हें download भी किया हैं. वही लोगों के द्वारा इन apps पर काफि अच्छी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली हैं.
तो आइए जानते है इन Best Stock Market Apps के बारे में जिन्हें भारत के करोड़ लोग उपयोग करते हैं.
1. 5paisa: Apps For Trading
5paisa Share Market, Mutual Funds और IPO में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा Mobile App माना जाता है. इसे google play store पर 10 मिलियन से अधिक लोगों ने download किया है और इसे रिव्यु भी काफी अच्छा दिया है.
इस App में आप बहुत ही कम समय में अपना Demat Account ओपन कर सकते हैं और Stock Market में Invest कर सकते हैं. Trading के अलावा यदि आप Mutual Funds में भी निवेश करना चाहते हैं तो यहां पर एसआईपी के जरिए कर सकते है. 5paisa एक Online Trading App है जिस पर Brokerage Charge भी नहीं लिया जाता है.
वहीं यदि हम प्राइवेसी की बात करें तो इस App पर आपके द्वारा दी गई जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है उसे किसी अन्य कंपनी या संस्था को बेचा नहीं जाता है.
5Paisa Trading App के Features –
- Open Demat Account in 5 mins
- 0% Brokerage Trading
- Fast Trading Platforms- Mobile, Web, Desktop
- Trade in Equity, Derivatives, Commodity and Currency
2. Angle One: Share Market App
एंजल वन को पहले Angle Broking के नाम से जाना जाता था जो कि Best Trading Apps के सबसे सफल App में से एक है. यहां पर आप तुरंत Demat Account Open करके Share Market और IPO में निवेश कर सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं.
Angle One पर Demat Account पूर्ण रूप से Online खोला जाता है जिसमें किसी भी तरह के पेपर डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है. यहां पर आप लोगों को 5 हजार से अधिक बड़े, मीडियम और छोटे स्टॉक्स में निवेश करने को मिलता है.
इन सबके अलावा यहां पर Brokerage Charge भी बेहद कम लिया जाता है. Angel One, Android के अलावा Ios Platform पर भी मौजूद है. Android पर इसके 10 मिलियन से अधिक Users हैं.
Angel One के Features –
- Open free Demat account online
- safe and paperless KYC, For Demat account
- Trading in IPO, Stocks, Futures & Options, Mutual Funds
3. MO Investor Share Trading App
Stock Market में Invest करने के लिए MO Investor Share Trading App को बहुत ही पुराना और अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है. इस App को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल लिमिटेड कंपनी के द्वारा बनाया गया है. इसके द्वारा आप Stock Market में निवेश करने के साथ Mutual Funds में भी Invest कर सकते हैं.
Mo investor App के माध्यम से आपको Stock Market में Invest करने के लिए सबसे पहले Demat Account Open करना होता है जो बिल्कुल Free है. आपको Online KYC पूरी करनी होती है जिसमें करीब 15 मिनट का समय लगता है.
इसके बाद आप बहुत ही आसानी से Share Market में Invest कर सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल एक Stock Market App है जिसमें आप 5000 से ज्यादा Stock, IPO और Mutual Funds में Invest के साथ Trading कर सकते हैं.
Mo Investor App के Features –
- AMC for Lifetime
- 1st Month Free Brokerage
- Free Demat Account Open
- Online KYC Process
- Trade in 5000+ Stocks
4. Groww: Stock Market App
हम आपको अब Best Mobile Apps For Trading & Stock Market में शामिल Groww Apps के बारे में बता रहे हैं जिसने रेटिंग के मामले में कई बेहतरीन Apps को पीछे छोड़ दिया है. जी हां आप लोगों को बता दें कि google play store पर इसे 4.4 की रेटिंग के साथ 10 मिलियन से अधिक लोगों ने download किया है.
यहां पर आप Free Demat Account खोल कर share market में Trading करने के साथ-साथ IPO, Mutual Funds और SIP में निवेश कर सकते हैं.
Groww App की सबसे खास बात और यह है कि यहां पर आप Trading करने के लिए Loans भी ले सकते हैं. हालांकि यहां पर लोन लेने पर आपको ब्याज दर काफी अधिक देना बनता है. लेकिन अन्य Investing Apps की अपेक्षा करत यह सुविधा यहां पर काफी अच्छी है.
Groww: Stock Market App के Features –
- Investing in Mutual Funds, Stock, US Stocks, Fixed deposits, IPO
- Open a Free Demat Account
- Simple & Easy Sign-up
- One-Time KYC
- Personal Loans
5. Upstox- Share Market App
यदि आप एक भारतीय हैं और किसी Indian Investment Apps की तलाश में है जहां पर आप लोगों को Stock Market में Invest करने साथ कस्टमर केयर की सुविधा भी मिले जो आपको Trading के विषय में जानकारी उपलब्ध कराएं. तो यह Trading app आप लोगों के लिए बहुत ही शानदार हो सकती हैं.
जी हां यह एक Stock Trading Apps है जहां पर आप लोगों को Free Demat Account Open से लेकर Share Market में Invest करने तक की सभी तरह की जानकारी कस्टमर केयर की सुविधा से दी जाती है. यहां पर आप लोगों को 24 घंटे सभी तरह की सुविधाएं दी जाती है.
इन सभी के अलावा यदि आप IPO में निवेश करना चाहते हैं तो Upstox App पर Demat Account के बिना Whatsapp से भी Invest कर सकते हैं. Upstox App पर Demat Account Open करने के लिए आप लोगों को पैन कार्ड, आधार कार्ड और केवाईसी कराना होता है.
Upstox- Share Market App के Features –
- Invest in Stocks, Mutual Funds, IPOs
- Fastest-Growing Investment
- Apply for IPOs 24/7
- 5000+ stocks by their sector
- 2,500+ Mutual Funds
- SIP investments starting 100 Rupee month
6. IIFL – Stock Market Apps
Stock Market Apps से निवेश करने के लिए IIFL भारत का सबसे विश्वसनीय Trading App है. भारत के करीब 25 लाख से अधिक इन्वेस्टर इस App के माध्यम से Share Market में निवेश करते हैं. यहां पर Online Demat Account खोलने के बाद आप स्टॉक के अलावा आईपीओ, कमोडिटी और करंसी में भी निवेश कर सकते हैं.
यदि आप यहां पर Trading Account खोलते है तो वह एक साल के लिए बिल्कुल Free हैं. लेकिन इसके बाद आपको कुछ चार्ज देना होगा. वही यदि Brokerage Charge की बात की जाए तो इसके लिए आपको वर्तमान में 20 रूपये एक ट्रेड पर देना होता हैं. इसे Google Play Store पर 4.4 की बहुत ही अच्छी रेटिंग भी मिली हैं.
7. Paytm
वैसे तो Paytm मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, शॉपिंग और अन्य कई तरह के दैनिक कार्य में उपयोग होता है. लेकिन पिछले कुछ समय से Paytm में Demat Account Open करना शुरू किया और इसके माध्यम से आज Stock Market में निवेश कर सकते हैं.
Share Market में Invest करने के अलावा आप Paytm से Mutual Funds में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. Paytm एक Indian Company है जो काफी समय से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है.
आप यहां पर KYC पूरी करने के बाद कुछ ही मिनट में अपना Online Demat Account ओपन कर सकते हैं. Paytm एंड्रॉयड के अलावा आईओएस और अन्य सभी तरह के Operating System के लिए मौजूद है. Trading Account ओपन करने के अलावा आप यहां पर पर्सनल Loans भी ले सकते हैं. जिसे सालाना इंटरेस्ट के आधार पर बेहद आसान EMI के द्वारा भुगतान कर सकते हैं.
8. Dhan: Apps For Trading
साल 2021 में रिलीज हुआ यह बहुत तेजी से पॉपुलर होने वाले Best Stock Market Apps में शामिल है. Dhan एक Online Stock Market & Trading App है जिसमें आप Stock के अलावा कमोडिटी और करेंसी में भी Invest कर सकते हैं.
यहां पर Digital रूप से Free में Trading Account खोला जा सकता है और सिर्फ 10 मिनट में KYC पूरी की जा सकती है. KYC पूरी करने के बाद आप Dhan App से Trading कर सकते हैं. इन सभी के साथ इसकी कस्टमर केयर सुविधा भी बहुत अच्छी है.
जी हां यहां पर आप लोगों को 24 घंटे कस्टमर केयर की सुविधा मिलती है जिनसे आप Share Market में निवेश करने से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में Dhan App के Android Platform पर 5 लाख से अधिक उपयोगकर्ता मौजूद है जिन्होंने इसे 4.4 की रेटिंग भी दी है.
Dhan App के Features –
- Demat Account Fees 0 Rupee
- Brokerage for Delivery Trades 0 Rupee
- Platform Fees 0 Rupee
- Online share market investing in Stocks, Futures, Options, Commodities, Currencies, IPO
- Digital Demat Account Opening
- 24/7 Customer Support
9. Invest19 IPO Stocks Demat Loan
यदि आप किसी ऐसे Best Share Market App की तलाश में है जहां पर Stock Market में निवेश करने के साथ-साथ लोन भी ले सके तो यकीनन यह App आपके लिए बहुत शानदार हो सकती है. जी हां यह एक Best Stock Market App है जो India में Hindi, English के साथ साथ Tamil, Telugu और Punjabi भाषा में भी मौजूद है.
यहां पर आप आसानी से फ्री में Online Demat Account ओपन कर Share Market और IPO में निवेश कर सकते हैं. इन सभी के साथ यहां पर आप लोगों को Stock Market की लगातार ताजी खबरें भी मिलती रहती है. रेटिंग के मामले में Invest19 app ने कई बेहतरीन Best Trading Apps को पीछे छोड़ते हुए 5.0 की रेटिंग हासिल की है.
Invest19 app का उपयोग करने वाले लोगों ने भी इसे काफी अच्छा रिव्यु दिया है. यही वजह है कि Best Stock Market Apps में हमने इसे शामिल किया है.
10. Jiffy Trading App: Stocks, IPO
यह App विशेष तौर पर Stock और IPO में Invest करने के लिए है. इस Apps से Invest करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को यहां पर Trading Account (Trading Account) Open करना होता है जो बिल्कुल ही Free होता है. यदि आप शेयर मार्केट की दुनिया में नए हैं तो आप लोगों के लिए यह ऐप बहुत ही शानदार हो सकता है. क्योंकि यहां पर कई एक्सपर्ट के रिसर्च के आधार पर Stock Market में निवेश करने के लिए गाइडलाइन दी जाती है.
Jiffy Trading App से कई एक्सपर्ट जुड़े हुए हैं जो समय समय पर आप लोगों को Share Market से जुड़े हुए उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी देते रहते हैं. यहां पर आप लोगों को कस्टमर केयर की सुविधा भी मिलती है जिनसे आप निवेश करने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस App को google play पर 5 लाख से अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं. यही वजह है कि इन दिनों Stock Market में Investment करने वाले लोग इस Mobile App को काफी पसंद कर रहे हैं.
Jiffy Trading App के Features –
- Free Demat Account
- Free Expert Research Advisory
- No AMC for First Year
- Invest in Stocks, IPO, Commodities
11. Sharekhan: Demat & Trading App
Sharekhan Limited Company के द्वारा बनाई गई यह App, Trading के लिए बहुत ही विश्वसनीय और पुरानी App है. वर्तमान में google play पर Sharekhan app के 25 लाख से अधिक उपयोगकर्ता मौजूद है. Sharekhan पर Trading Account Open करके आप Online Trading & Investment कर सकते हैं.
भारत में यह Sharekhan app, 600 से अधिक शहरों में अपनी सुविधा पहुंचा रही है और इस पर 10 लाख से अधिक ट्रेड प्रतिदिन किए जाते हैं. समय-समय पर यहां आप लोगों को कई तरह के ऑफर मिलते हैं जो आपके शेयर मार्केट में निवेश को बहुत ही आसान बनाते हैं.
Stock Market में Investment और इससे जुड़ी हुई अन्य सभी तरह की जानकारी के लिए यहां पर ट्रेनिंग भी दी जाती है जो बिल्कुल Free है. ट्रेनिंग में आप लोगों को online demat account ओपन करने से लेकर निवेश करने तक जैसी सभी तरह की जानकारी प्रदान की जाती है.
हैलो दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 11 Best Mobile Apps For Trading & Stock Market पसंद आया है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. मोबाइल टैक्नोलॉजी, पर्यटन स्थल, मोटिवेशन कोट्स और मनोरंजन से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.