10 Highest Grossjng Malayalam Movies in All Time

10 Highest Grossjng Malayalam Movies, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री भारत की सबसे उभरती हुई और पसंदीदा फिल्म इंडस्ट्री बनती जा रही है. क्योंकि यहां पर हर साल मनोरंजन से भरपूर कई शानदार फिल्में रिलीज हो रही है जिन्हें दक्षिण भारत के अलावा उत्तर,पश्चिम और मध्य भारत में भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इसलिए हम आप लोगों को मलयालम भाषा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

एक समय था जब मलयालम फिल्म में अपनी ही पृष्ठभूमि पर बनाई जाती थी जिसकी वजह से इनकी लोकप्रियता इतनी अधिक नहीं थी. लेकिन अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सार्थक, कमर्शियल और इंटरनेशनल लेवल की फिल्में बन रही है जो बेहद सराही जा रही है. यही वजह है कि मलयालम फिल्मों की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है और लोग इनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्में|Highest grossjng malayalam Movies

हम आप लोगों को आज जिन सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों के बारे में बता रहे हैं बे फिल्में भले ही कई बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड ना तोड़ पाई हो. लेकिन भाषा की दृष्टि से इन फिल्मों को इनके क्षेत्र में बेहद पसंद किया गया है. मलयालम सिनेमा में ऐसे कई बड़े सुपरस्टार है जिन की फिल्में उनके नाम से चलती है व काफी अच्छी कमाई करती है.

तो आइए दोस्तों और बिना किसी देरी के Highest Grossjng Malayalam Movies के बारे में जानते हैं.

Lucifer

Film Cast- मोहनलाल, विवेक ओबरॉय और मंजू वारियर

Box Office Collection- 175 Cr

साल 2019 में रिलीज हुई Film Lucifer मलयालम भाषा में बनी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती है. पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन और मुरली गोपी लेखन में बनी यह राजनीति पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय और मंजू वारियर भी एक अहम किरदार में नजर आई थी.

Highest Grossjng Malayalam Movies

मोहनलाल को फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है और यही वजह रही कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी.

यदि हम इस फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की बात करें तो आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि 30 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 175 करोड़ का बिजनेस किया था. यह मलयालम भाषा में बनी इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है.

Pulimurugan

Film Cast- मोहनलाल, जगपति बाबू और कमालिनी मुखर्जी

Box Office Collection- 152 Cr

7 अक्टूबर 2016 को मलयालम भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म मोहनलाल के करियर कि सबसे शानदार फिल्म मानी जाती हैं. Pulimurugan एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे पुली और मुरूगन कि भुमिका निभाई थी. इस फिल्म में मोहनलाल के साथ जगपति बाबू और कमालिनी मुखर्जी भी नजर आई थी. फिल्म कि कहानी जंगल में निवास करने वाले मुरूगन (मोहनलाल​) कि जो अपने परिवार कि रक्षा करने के लिए शेर से सामना करता हैं. इसके साथ ही जगपति बाबू और मोहनलाल का आमना सामना होता है जो देखने लायक हैं.

शानदार कहानी, दमदार अभिनय और बेहतरीन एक्शन कि वजह से यह फिल्म आज भी बेहद पसंद कि जाती हैं. आपको बता दें कि मलयालम के अलावा इस फिल्म को हिन्दी वर्जन में भी काफि सराहा गया था. यही वजह रही कि सिर्फ 25 करोड़ के छोटे से बजट से बनी इस फिल्म ने 152 करोड़ कि कमाई की थी.

Madhura Raja

Film Cast- मामूट्टी, जगपति बाबू, जय और अनुश्री

Box Office Collection- 104 Cr

मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्देशक वीइसाख के निर्देशन में बनी फिल्म “मधुरा राजा” एक कॉमेडी मनोरंजन फिल्म हैं. जिसमे मामूट्टी, जगपति बाबू, जय और अनुश्री जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर दिखाई दिए थे. इस फिल्म में एक्शन​, रोमांटिक​, कॉमेडी और ड्रामा सभी का मिश्रण था. इसलिए दर्शकों इसे काफि पसंद किया था. वही अभिनेता मामूट्टी कि लोकप्रियता भी दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में कामयाब रही थी.

मुख्य रूप से मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म को 2019 में रिलीज किया गया था. यदि मधुरा राजा फिल्म कि अपार सफलता कि बात की जाए तो 32 करोड़ कि लागत से बनी इस फिल्म ने 104 करोड़ का व्यवसाय किया था.

Bheeshma Parvam

Film Cast- मामूट्टी, सौबिन साहिर​, श्रीनाथ बसई और नादिया मौइदु

Box Office Collection- 100 Cr

सुपरस्टार मामूट्टी अभिनित यह फिल्म “भीष्म पर्वम” 3 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन अमन नीराड ने किया था जिसमे मामूट्टी के साथ सौबिन साहिर​, श्रीनाथ बसई और नादिया मौइदु भी नजर आए थे. यह ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमे मामूट्टी ने माइकल एन्थौनी का किरदार निभाया था. जिसे लोगों ने बेहतरीन अभिनय कि वजह से काफि पसंद किया था.

फिल्म को क्रिटिक्स के द्वार भी बेहद अच्छा रिस्पांस मिला था. यही वजह रही कि दर्शकों ने भी इस फिल्म को काफि पसंद किया था. आपको बता दें कि 30 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने अपने रिलीज के एक महीने में 100 करोड़ का जबरद्स्त एक्शन कर सभी को हैरान कर दिया था.

इन्हें भी जरूर पढ़े-
10 Best Apps For Web series (Free)
तमिल भाषा की 10 सबसे अधिक कमाने वाली फिल्में!
Top 10 Car Racing Games For Android!
केदारनाथ कैसे जाएं और कब जाएं!
साउथ की 11 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में!
कन्नड़ भाषा की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मे!
केदारनाथ में घूमने की 5 अच्छी जगह​!
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
!

Kurup

Film Cast- दुलकर सलमान, शोभिता धुलीपाला और इंद्रजीत सुकुमारन

Box Office Collection- 100 Cr

श्रीनाथ राजेंद्रनी के द्वारा निर्देशित यह 70 के दशक पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म हैं. जिसमे दुलकर सलमान, शोभिता धुलीपाला और इंद्रजीत सुकुमारन नजर आए थे. दुलकर सलमान ने इस फिल्म में अभिनय के साथ निर्माण भी किया था. फिल्म कि कहानी केरला के मशहूर गैंगस्टर सुकुमारा कुरूप पर आधारित हैं. दुलकर सलमान ने इसमे गैंगस्टर सुकुमारा कि भुमिका निभाई थी.

इस फिल्म को मलयालम भाषा के अलावा हिन्दी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया था. आपको बता दें कि 38 करोड़ कि लागत से बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था. यह दुलकर सलमान के करियर कि पहली मलयालम फिल्म है जिसने 100 करोड़ का बिजनेस किया था.

10 Highest Grossjng Malayalam Movies in All Time

No. Of FilmsFilms NameBox Office Collection
1.Lucifer175 Cr
2.Pulimurugan152 Cr
3.Madhura Raja104 Cr
4.Bheeshma Parvam100 Cr
5.Kurup100 Cr
6.Mamangam100 Cr
7.Kayamkulam Kochunni100 Cr
8.Drishyam75 Cr
9.Oppam65 Cr
10.Premam60 Cr

दोस्तों यह अपको हमारा यह आर्टिकल 10 Highest Grossjng Malayalam Movies|मलयालम भाषा की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में ​अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. मनोरंजन​, यात्रा, मोटिवेशन और टैक्नोलाजी से जुड़ी हुई नवीनतम जानकारी के लिए हमारी बेवसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 127 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *