इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं Amitabh Bachchan Motivation Quotes जो वे अक्सर अपने ब्लॉग पर या अन्य इंटरव्यू के दौरान करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता से तो सभी लोग परिचित हैं.
उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई महान है फिल्में दी है जिन्हें दुनिया भर के दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
अमिताभ बच्चन एक महान अभिनेता होने के साथ एक बेहतरीन इंसान भी है और यह उनके व्यक्तित्व और उनकी वाणी से पता चलता है. उनकी महानता के किस्से अक्सर उनके कोस्टार और उन लोगों से सुनने को मिलते हैं जो उनके संपर्क में आते हैं.
ऐसा माना जाता है कि इंसान कि सोच उसके काम से पता चल जाती है.
इसलिए हम आप लोगों को अमिताभ बच्चन की उन प्रेरणादायक बातों के बारे में बता रहे हैं जो आप लोगों को काफी प्रेरित करेगी.
अनुक्रम
अमिताभ बच्चन के 10 मोटिवेशन कोट्स | Amitabh Bachchan Motivation Quotes In Hindi
जानकारी के लिए हम आप लोगों को बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था.
उन्होंने अपने अभिनय करियर कि शुरुआत साल 1969 में रिलीज हुई फ़िल्म “सात हिंदुस्तानी” से कि थी. हालांकि भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकती थी लेकिन उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी.
यही वजह है कि इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 200 से अधिक फिल्में कि हैं.
अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की एक महान कवि थे और शायद यही वजह है कि उन पर अपने पिता का गहरा प्रभाव रहा है. इसलिए अमिताभ बच्चन के शब्दों में कविताओं और प्रेरणादायक बातों की झलक देखने को मिलती है.
तो आइए दोस्तों अब बिना किसी देरी के जानते हैं अमिताभ बच्चन की प्रेरणादायक बातें.
#1 Amitabh Bachchan Motivation Quotes In Hindi
वक्त भी बड़ा अजीब है
जब कुछ काम ना हो तो वक्त नहीं कटता!
और जब अधिक काम हो
तो वक्त कम पड़ जाता है!!
#2
हमारा आज लिया हुआ
निर्णय ही
हमारा कम
तय करता हैं!
#3
अपने विचारों को व्यक्त करना
कोई जुर्म नहीं हैं!
आप अपने शब्दों का उपयोग
अपनी जरूरत के अनुसार
कहीं भी कर सकते हैं!!
#4 Amitabh Bachchan Motivation Quotes In Hindi
आपकी सफलता का
आपके मकसद और आपकी सोच से
गहरा संबंध होता हैं!
#5
आपके और मंज़िल के बीच
कई खूबसूरत पड़ाव आएंगे..
आप चाहो तो उन पर
रूक सकते हैं,
और यदि चाहो तो उनका
आनंद लेकर आगे बड़ सकते हो!!
#6
यदि हार हार कर
थक चुके हो….
तो एक आखिरी बार
कोशिश जरूर करें,
क्योंकि इतिहास बार बार
दोहराया नहीं जाता!!
#7 Amitabh Bachchan Motivation Quotes In Hindi
सफलता भले ही
ज्यादा कुछ नहीं सिखाती हो,
लेकिन असफलता
बहुत कुछ सिखा जाती हैं,,
#8
पैसे कमाना
उतना जरूरी नहीं हैं,
जितना जरूरी हैं
जिंदगी को अपने अनुसार जीना,,
#9
लोगों से कभी मत पुछना कि
आपको क्या करना चाहिए…
क्योंकि लोग वही बताएंगे
जो वे नहीं कर पाये!
#10 Amitabh Bachchan Motivation Quotes In Hindi
वक्त के साथ साथ
अपने आप को बदलों मत!
वक्त के साथ-साथ
अपने आप को बेहतर करों!!
Searches related to amitabh bachchan
अमिताभ बच्चन की कुल कितनी मूवी है?
महानायक अमिताभ बच्चन अपने अभी तक के करियर में 236 फिल्मों में काम कर चुके हैं!
अमिताभ बच्चन की सबसे हिट फिल्म?
Sholay
अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म
Zanjeer
यह भी पढ़े-
- Top Free Social Apps
- Best Free Mobile Games For Android
- अनुपम खेर के मोटिवेशक कोट्स
- जान अब्राहम की आने वाली सभी फिल्में