दोस्तों क्या आप जानते हैं कि 6G क्या है? और यह 6G Technology कब तक आएगी या 6G Technology के फायदे क्या है? इस आर्टिकल में हम इन सभी विषयों पर विस्तार पर चर्चा करेंगे. इसलिए आप भी इन विषयों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा. वर्तमान समय में मोबाइल और इंसान का बेहद गहरा रिश्ता बन चुका है.
एक समय था जब फोन Wire वाले होते थे. लेकिन आज के समय में Technology के विकास की वजह से Wireless Mobile Phone का विकास हुआ जिसने Mobile phone की दुनिया में क्रांति ला दी है. पहले कीपैड वाले बहुत ही साधारण Phone हुआ करते थे लेकिन अब लोग generation के आधार पर चलने वाले स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं. Mobile Phone ने 0 generation से अपना सफर शुरू किया था जो की अब 5G तक हो चुका है. दुनिया भर के कई बड़े शहरों में 5G का लोग तेजी से उपयोग कर रहे हैं. इसलिए अब बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि 6G क्या हैं? और 6G Technology के Features क्या हैं?
Mobile Technology में हर 10 सालों में तेजी से विकास हो रहा है जिसकी वजह से इसकी generation हर 10 साल में लगातार आगे बढ़ रही है. यदि हम बात करें कि Mobile Phone की First Generations 1G साल 1980 के दशक में आई थी, Second Generations 2G 1990 के दशक में, Third Generation 3G 2000 के दशक में, Fourth Generation 4G 2010 के दशक में और अब Fifth Generation 5G 2020 के दशक में और सभी लोगों को 6G Technology का इंतजार है. Mobile Generation के आधार पर शायद आप समझ चुके होंगे कि 6G Technology कब तक आएगी? दोस्तों आइए आप बिना किसी देरी के हम जानते हैं कि 6G क्या हैं? और 6G Technology कब तक आएगी?
अनुक्रम
6G Technology in Hindi / 6G क्या है?
6G Technology मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क की आने वाली 6वीं Generation हैं. जो वर्तमान 5G के मुकाबले 1000 गुना तेजी से संचालित होगी. यह 5G का उत्तराधिकारी होगा जिसकी वजह से यह आपने पहले वाले सभी नेटवर्क की अपेक्षाकृत काफी तेज होगा. 6G Technology पहले के generation की तुलना में अधिक डेटा उपयोग करने के साथ आभासी दुनिया को वास्तविकता में लाने की उम्मीद है.
यह वर्तमान 5G नेटवर्क के मुकाबले बहुत ही तेजी से डेटा का उपयोग करेगा जिसकी वजह से एक स्थान पर या घर पर बैठे-बैठे ही दुनिया भर की सैर करा सकता है. 6G Technology वर्चुअल रियलिटी को और भी बेहतर तरीके से दिखाने में कारगर साबित होगा.
6G नेटवर्क नई टेक्नोलॉजी के विकास में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा जो कि वर्तमान में उपलब्ध नहीं है. जैसे प्लेन की तरह हवा में उड़ने वाली कारे और बाइक, वर्चुअल रियलिटी (आभासी दुनिया को वास्तविकता में देखना) और भी बहुत कुछ जिसकी अभी कल्पना नहीं की जा सकती है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 3G नेटवर्क को लोगों ने काफी पसंद किया था और इसकी वजह से जिंदगी बेहद आसान हो गई थी. जैसे कि घर बैठकर दूरदराज के व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग पर बात करना और 1G व 2G की तुलना में बेहतर डाटा स्पीड, जिसे सभी ने काफी पसंद किया था. ठीक उसी तरह 4G व 5G के विकास में दुनिया को एक बेहतर भविष्य बना कर दिया है. वही अब 6G Technology डाटा स्पीड और उपयोगिता में सबसे आगे निकल जाएगा.
6G नेटवर्क से कई क्षेत्र में विकास के बेहद अधिक संभावनाएं हैं. इसके उपयोग की वजह Mobile Technology का विकास होगा और ऐसे कई बेहतरीन Apps का विकास किया जा सकेगा वर्तमान में नहीं किया जा सकता है. ऐसे Mobile Apps बनाये जा सकेंगे जो मनुष्य के जीवन को और भी आसान बनाने में उपयोग दायक रहेंगे. यह कम से कम समय में लोगों को ऐसी चीजें उपलब्ध करा देगा जिसकी वजह से समय की काफी अधिक बचत होगी और जीवन को बेहतर बनाया जा सकेगा.
6G नेटवर्क के Features क्या है?
वैसे तो 6G Technology में आपको भी बेहतरीन Features देखने को मिलेंगे. लेकिन हम कुछ फीचर्स के बारे में जानते हैं जिनके बारे में हम आप लोगों को बताने वाले हैं.
- यह 100% Coverage युक्त रहेगा
- 0.50 Milliseconds latency का होना
- यह All Time available रहेगा
- यह communication को और भी बेहद आसान बना देगा
- एक साथ सैकड़ों Device को आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा
6G Technology कब तक आएगी?
चाइना ने 6 नवंबर 2020 को एक experimental test satellite को 12 अन्य satellite के साथ 6G Technology के ऑर्बिट में सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. यह satellite space में Terahertz (THz) communication technology को सत्यापित करेगा. इसके पश्चात 6G नेटवर्क को विकसित किया जाएगा और इसे 2030 तक रिलीज किया जा सकता है.
6जी के फायदें क्या हैं?
6G नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि 4G और 5G की तुलना में बेहद अधिक स्पीड से काम करेगा. जिससे की वीडियो देखने में बफरिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बड़ी से बड़ी फाइल को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड किया जा सकेगा.
Online Games खेलना बहुत ही आसान हो जाएगा और Video calls की गुणवत्ता में वर्तमान की अपेक्षा काफी सुधार होगा.
Technology का तेजी से विकास होगा और ऐसे उपकरण बनाए जा सकेंगे 2 सेकंड में बड़े से बड़े काम को आसानी से कर देंगे.
6जी Technology के नुकसान क्या हैं?
यह Technology के शुरुआत से ही चला आ रहा है कि, बिना नुकसान के फायदे की कल्पना नहीं की जा सकती है. टेक्नोलॉजी से जहां फायदा होता है तो वही इसके कुछ नुकसान भी होते हैं.
सबसे पहली बात तो यह है कि 6G को स्थापित करने के लिए वर्तमान की अध्यक्षा बेहद अधिक टावरों की जरूरत होगी, जिसके लिए उच्च गुणवत्ता के ट्रांसमीटर लगाने होंगे.
6G Technology में उच्च गुणवत्ता के टावरों से निकलने वाली high-frequency तरंगों से पशु पक्षियों और इंसानों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
4G और 5G की तुलना में 6G Technology का उपयोग करना काफी महंगा हो जाएगा और इसके साथ मोबाइल के दाम में भी काफी अधिक इजाफा देखने को मिलेगा.
दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी 6G क्या हैं और यह कब तक आएगा? कैसी लगी हमें कमेंट कर बता सकते हैं. टैक्नोजॉली, मोबाइल ऐप्स और मनोरंजन से जुडी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी बेवसाइट पढ़ते रहिए.