Web Series Mobile Apps का उपयोग इन दिनों बेहद अधिक बढ़ गया हैं. क्योकिं web series, movies की तरह cinema में रिलीज नही होती हैं. web series को सीधे ott platform पर रिलीज किया जाता हैं. यही वजह है की ऐसे बहुत सारे OTT Platform है जहा से आप free में web series देखने के साथ download कर सकते हैं.
हम आपको आज के इस articles में ऐसे ही कुछ free web series apps के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप online free web series देख सकते हैं. जिन apps के बारे में हम आपको बता रहे है उनमे से कुछ आपको android और कुछ ios platform के लिए मिल जाते हैं. तो आये दोस्तों अब जानते है इन free web series mobile apps के बारे में.
अनुक्रम
Top 7 free web series mobiles apps for watch online
Web series अपनी शुरूआती दिनों से ही लोगों के बीच अपने बेहतरीन कंटेंट की वजह से पसंदीदा रही है. इसलिए इन दिनों लोग फिल्मो से ज्यादा web series देखना पसंद करते हैं. वैसे तो web series ज्यादातर Subscription Platform पर रिलीज की जाती है जिसके लिए आपको कुछ पैसे चार्ज करना होता हैं.
लेकिन इनके अलावा कुछ ऐसे भी free OTT streaming site मौजूद है जहाँ से आप free में भी web series देखने के साथ download कर सकते हैं. तो दोस्तों आइए अब बिना किसी देरी के इन free web series mobile apps के बारे में जानते हैं.
1. Mx Player : free web series apps
यदि हम online web series देखने और download करने की बात करे तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम mx player app का आता हैं. यह एक बेहद पसंद किया जाने वाला free ott platform हैं. यहाँ पर आप Unlimited web series free में देखने का मज़ा ले सकते हैं.
इस app पर आप सभी तरह के video quality में web series देख सकते हैं. web series के अलावा आप यहाँ पर movies व tv show भी free में देख सकते है और उन्हें download कर सकते हैं.
Mx Player को साल 2011 में android platform पर एक video player के रूप में रिलीज किया गया था. लेकिन बाद में इसे ott platform में बदल दिया गया था.
2. ALTT : Web Series & Movies App
यह एक Indian Free Web Series OTT Platform हैं जो आपको free में online web series & movies प्रदान करता हैं. इस website आप hindi, english, tamil, telugu और kannda जैसी भाषाओँ में web series व movies free में देखने के साथ download कर सकते हैं.
वैसे तो ALTT : Web Series & Movies App आप free में content देख सकते है, लेकिन इसमे आपको Advertisement दिखाई देंगे. लेकिन यदि आप इसके paid plan लेते है तो इसमे आपको Advertisement show नहीं होंगे. इसके subscription प्लान भी आपको अन्य OTT Platform के मुकाबले बहुत ही सस्ते मिल जाते हैं.
इस app को google play store पर साल 2017 में रिलीज किया गया था. जब से लेकर अभी तक users इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. जी हां इसे play store पर 3.0 की रेटिंग के साथ 50 मिलियन से अधिक लोग download कर चुके हैं.
3. Tubi: Free Movies App
यदि आप International free web series & movies के शौक़ीन है तो यह app आपके बहुत काम का हो सकता हैं. इस आप पर आपको action, romantic, comedy और horror सभी तरह की movies व web series देख सकते हैं. Web Series और Movies के अलावा भी आप इसमे live tv, news, sport और weather report देख सकते हैं.
Tubi App पर हर महीने नवीनतम movies और web series रिलीज की जाती हैं. जिससे की यहाँ पर आपको entertainment से भरपूर content देखने को मिलते हैं.
इस app को 2014 में play store पर रिलीज किया गया था जिसे अभी तक 3.8 की रेटिंग के साथ 100 मिलियन से अधिक बार download किया जा चूका है. यदि आप भी International movies व web series के शौक़ीन है तो यह app आपको जरूर use करना चाहिए.
4. Fawesome – Movies & TV Web Series App
यदि आप Hollywood movies & Web Series देखने के शौक़ीन है तो Fawesome app आप लोगों के लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता हैं. इसमे आपको indian की वजाय सिर्फ hollywood कंटेंट देखने को मिलते हैं. इस app पर 1000 से अधिक movies & web series 25 से अधिक genres में मौजूद हैं.
यह एक Instant streaming app है जिसमे आपको subscription और registration की जरुरत नहीं होती हैं. favorite movies & TV shows online देखने के साथ उहें download करना भी बेहद आसान हैं जिससे की आप इन्हें offline mod में भी देख सकते हैं.
लेकिन hollywood कंटेंट होने की वजह से india में ज्यादातर इसके users नहीं हैं, लेकिन फिर भी इसे play store पर 1 मिलियन से अधिक लोग download कर चुके हैं. यदि भी hollywood web series के शौक़ीन है तो नीचे दिए गए लिंक से download कर सकते हैं.
5. Amazon miniTV – Web Series App
Free Web Series देखने के लिए यह app भी आपके बहुत काम का है. यह एक free subscription ott platform है जिसमे आपको मुख्य रूप से web series देखने को मिलती हैं. वैसे तो यहाँ पर आपको ज्यादातर hindi web series देखने को मिलाती हैं. लेकिन इसके साथ आप कई International web series देख सकते हैं.
यहाँ पर आप high quality में wide variety के साथ web series & TV shows का मज़ा ले सकते हैं. Amazon miniTV – Web Series App को हर महीने Update किया जाता है और नई web series व show को add किया जाता हैं.
इस app की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर आपको family show देखने को मिलते है जिन्हें आप अपनी family के साथ बैठकर देख सकते हैं. play store पर इसे जुलाई 2013 में रिलीज किया गया था. इसे विशेष रूप से web series के चाहने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसकी वजह से इसकी popularity लगातार बढ़ रही हैं.
बहुत ही कम समय में इसे play store पर 4.4 की रेटिंग के साथ 10 मिलियन से अधिक लोग download कर चुके हैं. google play store के अलावा आप इसे iOS platform पर ही download कर सकते हैं.
6. Kangan : Web Series & Movies
ऐसे बहुत सारे दर्शक है जिन्हें सिर्फ hindi web series देखना पसंद होता हैं. इसलिए वे हमेशा ऐसे app की तलाश में रहते है जहां पर हिन्दी भाषा में web series मौजूद हो. kangan web series app इन्हीं सभी कमियों को पूरा कराती हैं.
इस app पर आपको entertainment से भरपूर Hindi web series, movies, short films, live videos, and exclusive shows, online देखने के साथ download भी कर सकते हैं. इस app पर various genres जैसे comedy, drama, action, suspense, and thriller सभी तरह के कंटेंट मौजूद है.
Kangan : Web Series & Movies app पर हर सप्ताह नई web series व movies रिलीज की जाती हैं. आपको बता दें की इस app को google play store पर 1 मिलियन से अधिक बार download किया जा चुका हैं.
7. Mask TV OTT Movies, Web Series
हम आप लोगों को अब एक और शानदार free web series app, Mask TV OTT Movies के बारे में बता रहे है जो इन दिनों बेहद चर्चा में हैं. हालाँकि यह app पूरी तरह से free नहीं हैं. लेकिन यहाँ पर आपको बहुत साड़ी web series free में देखने को जरूर मिलती हैं. यहाँ पर आप indian web series के साथ International web series भी देख सकते हैं.
Mask Tv app पर आपको movies का भी एक अच्छा ख़ासा Collection देखने को मिलता है. bollywood और hollywood सभी तरह की movies व web series free में देख सकते हैं.
Google Play Store पर इस app को साल 2022 में रिलीज किया गया था. जिसे 3.5 की रेटिंग के साथ 1 मिलियन से अधिक लोग download कर चुके है. यदि आप भी लिक से हटकर कुछ बेहतरीन web series का मज़ा लेना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से app download कर सकते हैं.
- 7 Indian Free Web Series Download Website {Free}
- 7 Latest Mobile Apps to Watch Movies & Web Series {Free}
- Best 7 Mobile Website for Web Series & Movies {Free}
- 6 Hindi Movies Download Website For Free
- 5 Best Website to Download Web Series for Free {100% Working}
दोस्तों यदि आप लोगों को हमारा यह Content {Watch Best Web Series On 7 Mobile Apps {Free} अच्छा लगा है तो आप हमें Comment कर जानकारी दे सकते हैं. Entertainment से जुड़ीं इसी तरह की जानकारी पढ़ने के लिए बने रहे हमारी website पर, धन्यवाद………….