12 Best Movies On Netflix in All Time

हम आप लोगों को Best Movies On Netflix के बारे में बता रहे हैं. एक समय था जब Movies देखने के लिए लोग ज्यादातर सिनेमाघर जाना पसंद करते थे. लेकिन OTT Platform की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से लोग घर बैठकर ही Movies & Web Series देख सकते हैं.

यही वजह है कि आप ज्यादातर सभी Movies सीधे OTT Platform पर रिलीज होती है. हम आप लोगों को ऐसी ही कुछ बेहतरीन Bollywood Movies के बारे में बता रहे हैं जिसमें OTT Platform Netflix पर बेहद पसंद किया गया है.

Best Movies On Netflix | Top Movies On Netflix

हमने Best Movies On Netflix की List में उन बेहतरीन Bollywood Movies को शामिल किया है जिन्हें Netflix पर काफी अधिक पसंद किया गया है. तो आइए दोस्तों अब बिना किसी देरी के Netflix की कुछ बेहतरीन Bollywood Films के बारे में जानते हैं.

1.Darlings

IMDb:- 6.6/10

5 अगस्त 2022 को रिलीज हुई फिल्म Darlings नेटफ्लिक्स पर अभी तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म मानी जाती है. जसमीत के रीन के द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान के निर्माण में बनी यह एक Comedy Drama Movie है.

इस फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लोगों ने फिल्म में आलिया भट्ट और विजय गुप्ता के किरदार को काफी पसंद किया है. आप लोगों को बता दें कि इस फिल्म को अपने रिलीज के पहले सप्ताह में Netflix पर 10 मिलियन घंटे से अधिक बार लिखा गया था.

2.Ludo

IMDb:- 7.6/10

अनुराग बसु के निर्देशन और भूषण कुमार के निर्माण में बनी यह Netflix की सबसे बेहतरीन Movies में से एक मानी जाती है. यह क्राइम पर आधारित एक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और सानिया मल्होत्रा जी से कई बेहतरीन कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए थे.

इस फिल्म को इसकी बेहतरीन कहानी के अलावा खूबसूरत संगीत की वजह से ही काफी है याद किया जाता है. Ludo Film की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसने 66वें फिल्मफेयर अवार्ड में 16 नॉमिनेशन अपने नाम किए थे.

3.Haseen Dillruba

IMDb:- 6.9/10

साल 2021 में Netflix पर रिलीज हुई Movie हसीन दिलरुबा एक Romantic Thriller Movie है. हरिद्वार की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन विनील मैथ्यू और निर्माण आनंद एल राय ने किया है. इस फिल्म में ताप्सी पन्नू के साथ विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे भी एक अहम किरदार में नजर आए थे.

हसीन दिलरूबा फिल्म की कहानी पति पत्नी के रिश्ते और मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. फिल्म में ताप्सी पन्नू का किरदार बेहद शानदार रहा है जिसकी दर्शकों ने काफी तारीफ की है. दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय से भरपूर इस फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए.

4.Pagglait

IMDb:- 6.9/10

उमेश बिष्ट के निर्माण में बनी इस फिल्म को 26 मार्च 2021 को Netflix पर रिलीज किया गया था. यह एक Black Comedy Drama Movie है जिसमें सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आई थी. इस फिल्म की कहानी एक विधवा लड़की के जीवन पर आधारित है जो अपने परिवार और समाज से लड़कर अपने जीवन के लिए शुरुआत करती है.

यह Movie अपने विशेष कहानी और किरदारों की वजह से काफी अधिक चर्चा में रही थी. सान्या मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में आशुतोष राणा और रघुवीर यादव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आए थे. यह Netflix की सबसे पसंदीदा Hindi Movies में से एक है.

5.Rajma Chawal

IMDb:- 5.7/10

यदि हम Best Movies On Netflix की बात करें तो राजमा चावल Movie का अपना एक अलग ही स्थान है. Bollywood के जाने माने निर्देशक​लीना यादव के द्वारा निर्देशित यह यह एक मनोरंजन फिल्म है जिसमें ऋषि कपूर, अनिरुद्ध तवर और अमायरा दस्तूर नजर आई थी. इस फिल्म की कहानी बाप बेटे के रिश्ते और रिटायरमेंट के बाद अपनी लाइफ के सपने पूरे करने पर आधारित है.

ऋषि कपूर ने इस फिल्म में राज माथुर की भूमिका निभाई है जो दिल्ली के चांदनी चौक में रहता है. राज माथुर अपने बेटे कबीर के साथ रहता है जो रिटायरमेंट के बाद अपने खाने बनाने के शौक को पूरा करता है.

6.Dhamaka

IMDb:- 7.1/10

अब हम आप लोगों को Netflix की बेहतरीन Hindi Movies में से एक धमाका के बारे में बता रहे हैं. धमाका फिल्म का निर्देशन ग्राम माधवानी और निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया था. यह आतंकवाद पर आधारित Thriller Movie है जिसमें कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आई थी.

मृणाल ठाकुर और कार्तिक आर्यन ने इस Movies में पत्रकार की भूमिका निभाई थी जो बेहद सराहनीय रही थी. इस फिल्म की कहानी भ्रष्ट सरकार के खिलाफ एक आम इंसान के आक्रोश किए हैं

7.Gunjan Saxena: The Kargil Girl

IMDb:- 5.6/10

इस फिल्म का निर्माण विशेष तौर पर सिनेमाघरों को ध्यान में रखकर किया गया था. लेकिन लॉक डाउन की वजह से इसे Netflix पर रिलीज किया गया. यह सत्य घटना पर आधारित एक Biographical Movie है जिसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया था. इस फिल्म में जानवी कपूर, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे.

जानवी कपूर ने इस फिल्म में भारतीय वायु सेना में पदस्थ फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया था. यह फिल्म अपनी जिद और सपनों को पूरा करने पर आधारित है जो लोगों को मोटिवेट करती है. यह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन बायोग्राफिकल फिल्मों में से एक मानी जाती है.

8.Guilty

IMDb:- 5.4/10

साल 2020 में Netflix पर रिलीज हुई फिल्म गिल्टी कियारा आडवाणी के करियर के सबसे बेहतरीन Movies में से एक मानी जाती है. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर और निर्देशक रुचि नरैन ने किया था. यह एक खिलौना फिल्म थी जिसमें कियारा आडवाणी के अलावा आकांक्षा रंजन कपूर भी एक अहम किरदार में नजर आई थी.

कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट ननकी दत्ता का किरदार निभाया था. यह फिल्म अपनी कहानी से ज्यादा कियारा आडवाणी के बेहतरीन किरदार और अभिनय की वजह से जानी जाती है.

9.Ajeeb Daastaans

IMDb:- 6.7/10

यदि हम Best Movies On Netflix की बात करें तो अजीब दास्तान फिल्म की बात ना की जाए ऐसा नहीं हो सकता है. यह फिल्म चार अलग-अलग कहानियों पर आधारित है उनका निर्देशन शशांक खैतान, राज मेहता, नीरज ग्याबन और कायज़ो ईरानी ने किया है.

इस फिल्म में शेफाली शाह, मानव कौल,कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, नुसरत भरुचा, अभिषेक बनर्जी और फातिमा सना शेख जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में 4 Short Movies है जो अपने अलग-अलग किरदारों और कहानी पर आधारित है.

10.Tribhanga

IMDb:-6.2/10

इस फिल्म को विशेष रूप से इसकी बेहतरीन कहानी की वजह से जाना जाता है. जी हां इस फिल्म की कहानी मां और बेटी के रिश्ते के ऊपर आधारित है जिस पर हिंदी सिनेमा बहुत ही कम Movies बनी है. यही वजह है कि लोगों ने इस फिल्म को Netflix पर काफी अधिक पसंद किया है. अजय देवगन के द्वारा निर्मित और रेणुका शहाणे के द्वारा निर्देशित Family Drama Movie में काजोल, तनवी आज़मी और मिथिला पालकर मुख्य भूमिका में नजर आई थी.

काजोल ने इस फिल्म में तनवी आज़मी की बेटी और मिथिला पालकर ने काजोल की बेटी की भूमिका निभाई थी. मां बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित यह पारिवारिक मनोरंजन फिल्म आप लोगों को जरूर देखनी चाहिए.

11.Serious Men

IMDb:- 6.8/10

फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अभिनीत फिल्म सीरियस मैन एक Comedy Drama Movie है. यह फिल्म मशहूर जनरलिस्ट और राइटर मनु जोसेफ के द्वारा लिखित पुस्तक “सीरियस मैन” पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण सुधीर मिश्रा ने किया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा इंदिरा तिवारी और नस्सर जैसे दिग्गज अभिनेता भी नजर आए थे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में अय्यन मणि के किरदार में दिखाई दिए थे. अभिनय के नजरिया से यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है.

यह भी पढ़े
10 Mx Player Best Web Series
Top 11 watch online movies sites & movie streaming sites
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
20 All Time Blockbuster Telugu Films
20 भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
Top 7 Free Android Games
Top 10 Free Photo Editor Apps

12.Ginny Weds Sunny

IMDb:- 5.7/10

पुनीत खन्ना के द्वारा निर्देशित यह एक Romantic Comedy Movie है जिसे साल 2020 में Netflix पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में यामी गौतम और विक्रांत में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हालांकि इस Movie को क्रिटिक्स दोबारा कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला लेकिन मनोरंजन की वजह से लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. यही वजह है कि यह Netflix पर मौजूद सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 12 Best Movies On Netflix पसंद आया है तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं. पर्यटन स्ठल​, मोबाइल टैक्नोलॉजी, मोटिवेशन कोट्स और मनोरंजन से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 427 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *