26 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series

Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series, यदि आप Movies और Web Series के शौकिन हैं और आप Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series की तलाश में यहां तक आये हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं.

जी हां क्योंकि कोविड-19 के बाद से सिनेमाघरों कि लोकप्रियता में कमी हुई हैं. तो वही OTT के प्रति लोगों कि दिवानगी कम नहीं हो रही हैं. वहीं समय और पैसों के अभाव में कई लोग मनोरंजन के ऐसे तरीके खोज रहे हैं जो Free हो.

इसलिए हम आप लोगों के लिए ऐसी ही कुछ शानदार Mobile Apps के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप Free Movies और Web Series देख सकते हैं. मोबाईल पर इन दिनों ऐसे कई Apps मौजूद है जो पेड होने के साथ फ़्री भी हैं.

Mobile Apps For Free Watch Movies| Free Watch Movies Apps | free web series app

Apps For Free Watch Movies, इन दिनों Mobile Apps का चलन बेहद अधिक बड़ता जा रहा हैं. इसलिए ऐसे कई प्लेटफार्म है जो अपने दर्शकों को बेहतर सुविधा देने में लगे हुए हैं.

जहां एक तरफ Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar हैं, जहां पर मासिक या सालाना subscription लेकर आप कई मनोरंजन Movies और Web Series देख सकते हैं.

लेकिन इनके अलावा ऐसे और भी कई Platform है जहां पर आपको Free Watch Movies & Web Series मिलती हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग ऐसे ही कुछ बेहतरीन Apps के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

अब बातें काफि हो चुकी है तो चलिए जानते है कि इन Free Watch Movies Apps & free web series app के बारे में.

Best App To Watch Web Series For Free | free web series app

1. WatchFree: हर तरह की वेब सीरीज डाउनलोड करें फ्री में

WatchFree ऐप का नाम ही बताता है कि यह एक मुफ्त स्ट्रीमिंग ऐप है। इसमें आपको ढेर सारी वेब सीरीज मिलती हैं और आप इन्हें अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

  • फीचर्स:
    • विस्तृत कंटेंट लाइब्रेरी।
    • यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस।
    • पूरी तरह से फ्री डाउनलोड ऑप्शन।

2. Amazon Mini TV- web series

जुलाई 2023 में रिलीज हुआ है यह Free Web Series app सबसे सफल मोबाइल एप्लीकेशन में से एक है. इस ऐप पर आपको एक्शन रोमांटिक हॉरर थ्रिलर से भरपूर सभी तरह की वेब सीरीज without subscription देखने को मिलती है.

Web Series के अलावा यहां पर आप मनोरंजन से भरपूर शॉर्ट फिल्में भी देख सकते हैं. इस free movie and web series app को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.

3. Prime Movie : Online HD Movies & Web Series App

Prime Movie App एक ऑनलाइन एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको फिल्मों, टीवी शोज़, और Web Series का आसान उपयोग प्रदान करता है। इसमें आपको थ्रिलर्स से लेकर कॉमेडी और ड्रामा जैसी विभिन्न फिल्मों का विशाल संग्रह मिलता है।

यह app आपको विभिन्न जेनर की Movies और Tv Shows का एक विशाल संग्रह प्रदान करता है। चाहे आप एक एक्शन फिल्म के शौकीन हों या फिर कॉमेडी के दीवाने, आपको यहां हर कुछ मिलेगा। Prime Movie App आपको विशेष Movies और Tv को Offline Download करने का विकल्प देता है, ताकि आप उन्हें कहीं भी देख सकें, बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के।

यह Movie & Web Series App एक साथ कई डिवाइस पर इस्तेमाल की जा सकती है, इसका मतलब है कि आप अपने स्मार्टफ़ोन, टैबलेट, या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अपने एंटरटेनमेंट को कहीं भी ले जाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी! यहां आपको हर हफ़्ते नई Web Series & Movies की पेशकश होती है, जिससे आपका एंटरटेनमेंट कभी भी बोर नहीं होगा।

4. Latest Movies App

Latest Movies App एक ऐसा ऐप है जो आपको अपनी पसंदीदा Movies के साथ जोड़ता है और आपको New Movies तक पहुंचने का सरल और सुखद तरीका प्रदान करता है। यह ऐप आपको दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा स्टूडियों की New फिल्मों का अधिकार प्राप्त करने का मौका देता है, ताकि आप हमेशा अपनी फिल्मी स्मृतियों को ताजगी और जीवंतता के साथ रख सकें।

यह​ Latest Movies App हमेशा नवीनतम फिल्मों के अपडेट्स के साथ आता है, ताकि आपको हमेशा फिल्मी दुनिया की ताजगी का आनंद मिले। इस App के साथ, आपको फिल्मों के प्रीमियर से पहले उन्हें देखने का मौका मिलता है, इससे आप दूसरों से आगे रह सकते हैं!

Latest Movies App का उपयोग करना बहुत ही सरल है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप इसका उपयोग कर सकते हैं:

  1. ऐप डाउनलोड करें: पहले तो आपको Latest Movies App डाउनलोड करना होगा। आपके स्मार्टफोन के उपयुक्त स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. साइन इन करें: ऐप को डाउनलोड करने के बाद, आपको अपने खाते में साइन इन करना होगा। आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन कर सकते हैं।
  3. फ़िल्म चुनें: जब आप सफलतापूर्वक साइन इन कर लेते हैं, तो आपको अपनी पसंदीदा फिल्म चुननी होगी। ऐप के विचार क्षेत्र में खोज करें और अपनी फिल्म का चयन करें।
  4. देखें और आनंद लें: जैसे ही आप अपनी फिल्म का चयन करते हैं, आप उसे स्ट्रीम करना शुरू कर सकते हैं। यह सभी दिलचस्प और मनोरंजन से भरपूर होता है!

इस Latest Movies App का उपयोग करके, आप आसानी से अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद ले सकते हैं और उन्हें कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं।

5. PikaShow: Apps For Free Watch Movies

PikaShow app एक Online streaming platforms है जिसका उपयोग उपभोक्ताओं को नवीनतम फिल्में, टीवी शोज, वेब सीरीज, और अन्य वीडियो सामग्री का आनंद लेने के लिए किया जा सकता है। इस ऐप्प का उपयोग स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए होता है, जिसमें आपको पोपुलर स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुतित वीडियो सामग्री मिलती है।

पिकाशो ऐप्प का इस्तेमाल करने के लिए, उपभोक्ताओं को सबसे पहले ऐप्प को अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में डाउनलोड करना होगा। फिर उपयोगकर्ता एक खाता बना सकते हैं या मौजूदा खाते से लॉग इन कर सकते हैं।

इसके बाद, PikaShow app उपभोक्ताओं को विभिन्न विकल्पों के साथ सामग्री को खोजने की अनुमति देता है। उपभोक्ता अपनी पसंदीदा फिल्मों या टीवी शोज़ को चुन सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन देख सकते हैं या उन्हें अपने डिवाइस में डाउनलोड करके बाद में ऑफ़लाइन भी देख सकते हैं।

6. YouTube: Free Movies App

यूट्यूब पर विभिन्न प्रकार की वीडियो उपलब्ध होती हैं, जैसे कि Free Watch Movies, म्यूज़िक वीडियो, व्लॉग, कॉमेडी, ट्यूटोरियल, खेल, न्यूज़, और अन्य शैलियों की वीडियो। यूट्यूब इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय वीडियो साझा करने और देखने की स्थानीय भाषा है और यह विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन वीडियो साझा करने की साइट मानी जाती है।

आप YouTube App पर जाकर वीडियो खोज सकते हैं, यूट्यूब ऐप का उपयोग कर सकते हैं, और अपने खुद के चैनल बनाकर अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब प्रीमियम भी उपलब्ध है, जिसके लिए आपको एक मासिक सदस्यता लेनी होगी, जिससे आप विज्ञापनों के बिना वीडियो देख सकते हैं और ऑफ़लाइन मोड में भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

यूट्यूब का उपयोग मनोरंजन, शिक्षा, सूचना, ट्यूटोरियल, सोशल नेटवर्किंग और व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है। यह एक प्रमुख माध्यम है जिसके माध्यम से लोग अपनी प्रतिभा को दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं और दर्शकों को उनकी पसंद की वीडियो सामग्री प्राप्त होती है।

7. OTT Watch – free web series app

Android Platform पर मौजूद यह एक बेहतरीन free Movies & Web Series App है जो इन दिनों काफी चर्चा में है. Movies & Web series के अलावा आप यहाँ पर Live TV भी देख सकते है. यहाँ पर 200 से अधिक Live Tv Channels मौजूद है Entertainment से भरपूर Contain फ्री में देख सकते है.

यह एक Without Subscription Ott Platform है जहा पर आप Movies, Web series & Live TV कही भी अपने Mobile Phone पर देख सकते है.

OTT Watch app पर आपको action, adventure, comedy, drama, horror & thriller सभी तरह के Entertainment Contain देखने को मिलते है.

Features Of OTT Watch App:

  • Choose from many categories
  • Enjoy full movies free of charge
  • Regularly Updated feed
  • Choose contain based on your region

8. Filmzie – Apps For Free Watch Movies

Apps For Free Watch Movies

दोस्तों यदि आप Hollywood Movies के शौक़ीन है और किसी ऐसे Free Movies App की तलाश में जहा पर आप free में बेहतरीन फिल्मो का मज़ा ले सकते है, तो यकीनन यह app आपके बेहद काम का हो सकता है. जी हां इस app पर आप Entertainment से भरपूर Hollywood Movies & Show Free देख सकते है.

हालांकि यह एक Free Watch Movies App जिसकी वजह से आपको यहाँ पर कुछ Add देखने को मिलते है. लेकिन यहाँ पर मौजूद बेहतरीन कंटेंट की वजह से यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे है. यही वजह है की google Play पर इसे अभी तक 10 लाख से अधिक लोग उपयोग कर रहे है.

Filmzie App Features:

  • फ्री subscriptions
  • Daily New Movies Added
  • Free HD Movies

9. JioCinema: free movies app

यदि आप एक जियो सिम के उपयोगकर्ता है तो अपने Jio Cinema app के बारे में जरूर सुना होगा. हालाँकि यह सिर्फ उन लोगो के लिए फ्री है जो सिर्फ जियो सिम का उपयोग करते है. वैसे तो यह एक Free Movies & web series App है जिस पर आप Entertainment से भरपूर Content Free में देख सकते है. लेकिन यदि आप जियो सिम के उपयोगकर्ता नहीं है तो आपको इसका Subscription Plan लेना पड़ेगा.

Movies & Web Series के आलावा आप यहाँ पर Unlimited Sport का मज़ा भी ले सकते है. इस Movie App पर Action, Romantic, Comedy, Crime, Biography, Animation और Family Drama जैसे सभी तरह के मनोरंजन से भरपूर कंटेंट देखने को मिलते है.

यह App आपको Android और iOS जैसे सभी तरह के Platform पर मिल जाता है. यदि Android Platform की बात करे तो इस पर इसे 100 Million से ज्यादा लोगो ने Download किया है.

10. All Movies – free web series app

यदि आप एक ही जगह पर किसी बेहतरीन free web series movie apps की तलाश कर रहे है तो यह app आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. जी हा इस All Movies Apps पर आपको Hd Quality में Movies & Web Series के साथ TV Shows और Song भी फ्री देखने को मिलते है.

यह पर आपको Action, Mystery Movies, Romantic, Sci-fi & fantasy Movies, Comedy और Drama सभी तरह के Entertainment Content मौजूद है. इस free movies app पर हिंदी, तमिल, अंग्रेजी, गुजरती, पंजाबी और तेलुगु भाषा के मनोरंजन से भरपूर वेब सीरीज और मूवीज है. यहाँ पर आपको बॉलीवुड की पुरानी और नई सभी तरह की Movies का Collection देखने को मिलता है.

google play store पर इस app को 5 लाख से अधिक लोगो को Download किया है. इस web series app का Dashboard बहुत ही साधारण है जिसकी वजह से Users इसे काफी पसंद कर रहे है. यदि आप भी किसी बेहतरीन free web series app को Internet पर तलाश रहे है तो यह app आपको एक बार जरूर Install करना चाहिए.

11. CinePrime – Online HD Movies App

यदि आप किसी बेहतरीन free movies app की तलाश में है जहां पर आपको Entertainment से भरपूर International लेबल की Movies Free देखने को मिलती है. तो यह Movies App आपके लिए बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. जी हां क्योकि यहाँ पर 12 से अधिक भाषाओं की फिल्मे मौजूद है जिन्हें आप Free में देख सकते है.

इस Online Movies App पर English, Bollywood, Gujarati, South Indian Movies, French, Spanish जैसी कई भाषाओँ की फिल्मे देखी जा सकती है. यहाँ पर 1500 से अधिक Movies का Collection है. Free Movies देखने के लिए आपको यहाँ पर किसी भी तरह के registration की आवश्यकता नही होती है.

इसके साथ ही जब नई Movies यहाँ पर Add की जाती है तो Notification के द्वारा आपको जानकारी प्राप्त हो जाती है. यह Free Movies App अभी सिर्फ Android Platform पर मौजूद है जिस पर इसे 5 लाख से अधिक लोगों ने Download किया है.

12. Web Series & TV Shows in HD

जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है कि यहां पर Watch Web Series, Tv Episode & Tv Show से जुड़े हुए सभी तरह के Video Contents मौजूद है. All Latest Free Web Series और TV Show, HD quality में देख सकते हैं.

यह Without Subscription app है Entertainment से भरपूर कंटेंट फ्री में देखने का मौका देता है. इस Web Series App पर Thriller, Romantic, Action, Comedy, Drama & Love Web Series जैसी बेहतरीन वेब सीरीज हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी, पंजाबी, गुजराती, स्पेनिश, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में मौजूद है.

13. TVFPlay – web series app

यह एक Indian Free Movies Web Series App है जहां पर आपको Action, Comedy, Horror और Adventure से भरपूर कंटेंट देखने को मिलते हैं. TVFPlay, App के अलावा Website के रूप में मौजूद हैं. web series, video & Show को देखने के साथ Download भी किया जा सकता हैं.

Web Series App TVFPlay को भारत में वेब सीरीज देखने वाले दर्शकों कि बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखकर बना गया है. इसलिए यहां पर आपको ज्यादातर हिन्दी भाषा में कंटेंट देखने को मिलते हैं. TVFplay Free web series app को 4.5 कि जबरद्स्त रेटिंग के साथ एंड्रोइड प्लेटफार्म पर अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं.

14. MoviePlay: Movies & Web Series app

Movies & Web Series app

इस App पर आप Movies & Web Series Online देख सकते है. यदि आप फिल्मे और वेब सीरिज देखने के शौक़ीन है तो MoviePlay App आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकता है. New Bollywood, Hollywood, South Indian Movies & Gujarati Movies का यहाँ पर एक अच्छा कलेक्शन होने के साथ New Films & Web Series भी रिलीज होती है.

हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मो का एक बड़ी मात्रा में बेहतरीन Contain मोजूद है जिसे आप Free में देख सकते है . South Movies के चाहने वालो के लिए भी यहाँ पर hindi में डब की गई फिल्मे और वेब सीरिज मौजूद है. इसलिए MoviePlay Web Series App को यूजर्स इन दिनों काफी पसंद कर रहे है.

15. MoviElite: Free Watch Movies Apps

यदि आप Free HD Movie Online App की तलाश में है तो MoviElite App आप लोगों के लिए बहुत ही शानदार हो सकता है. यहां पर आप लोगों को हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ इंडियन, स्पेनिश, चाइनीस, गुजराती और मराठी जैसी कई भाषाओं में मनोरंजन से भरपूर फिल्में देखने को मिलती है. हालांकि यह एक Free Watch Movies App है जिसकी वजह से यहां पर ऐड काफी अधिक देखने को मिलते हैं.

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप लोगों को फिल्मों का एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिलता है. यही वजह है कि लोग इस ऐप को बेहद अधिक पसंद कर रहे हैं. यदि आप भी मनोरंजन से भरपूर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह ऐप आपको जरूर डाउनलोड करना चाहिए.

16. Mzzalo – Free Movies & Web Series App

आप भारतीय फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आप लोगों को Mzzalo app के बारे में बता रहे हैं जो कि आपकी इस कमी को पूरा कर सकता है. जी हां जहां पर आप लोगों को बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की सभी तरह की फिल्में देखने को मिलती है. फिल्मों के अलावा आप जहां पर वेब सीरीज और लाइव टीवी चैनल भी देख सकते हैं.

Mzzalo app पर सभी तरह का वीडियो कांटेक्ट एचडी क्वालिटी में मौजूद है जिसकी वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रही है. आप लोगों को बता दें की इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. यही वजह है कि हमने इसे Top Free Watch Movies Apps में शामिल किया है.

17. Pik Tv – Show Movies & Series

Free Watch Movies & Web Series के लिए यह App बेहद शानदार हैं. इसे दिसम्बर 2021 में रिलीज किया गया था. तभी से इसकी पॉपुलिटी लगातार बड़ती जा रही हैं. App पर आपको Free Movies और Web Series के अलावा Live Tv Show और Cricket का मज़ा भी ले सकते हैं.

यहां पर हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल​, तेलुगू, कन्नड़​, मलयालम​, गुजराती, भोजपुरी और मराठी सहित 11 से अधिक भाषा में कंटेंट मौजूद हैं. इन सभी के साथ आप इस App पर कंटेंट को Download भी कर सकते है और Video Status, Funny Video, Mini Games & Video Player का आंनद भी लिया जा सकता हैं. आपको हम बता दें कि यह App बिल्कुल Free है और इस पर आपको किसी भी तरह का subscription charges नहीं देना होता हैं. हालांकि यह App Free है जिसकी वजह से इसमे आपको ऐड काफि अधिक देखने को मिलते हैं.

18. TV Lens: free web series app

हम आप लोगों को जिस Free Watch Movies Apps के बारे में बता रहे है वह TV Lens: Live Cricket, Movies हैं. यह Apps 200 से अधिक देशों में लोकप्रिय हैं. वही भारत में यह Mobile Apps 7 भाषाओं में मौजूद हैं.

जहां पर Free Movies & Web Series के अलावा क्रिकेट और न्यूज़ का मज़ा भी लें सकते हैं. इस Apps को Google Play Store से अभी तक 10 लाख से अधिक बार Download किया जा चुका हैं.

यहां पर आपको हिन्दी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में फिल्में व वेब सीरीज बिल्कुल फ़्री में देखने को मिलती हैं. इस ऐप्स को आप बेहद आसानी से Google Play Store से Download कर सकते हैं.

यदि फिल्मों कि बात करें तो पर आपको एक्शन​, हॉरर​, रोमांटिक, थ्रिलर और फैमिली ड्रमा जैसी सभी तरह कि मनोरंजक फिल्में देख सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप्स पर आपको लाइव न्यूज़​, स्पोर्ट​, लाइफ़ स्टाइल और हेल्थ से जुड़ी हुई न्यूज़ जानकारी भी मिलती हैं.

19. South Indian Hindi Movies App

अब हम आपको जिस Free Movies App के बारे में बता रहे है वह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्हें खास कर साउथ कि फिल्में ज्यादा पसंद हैं. जी हां इस ऐप पर आपको विशेष रूप से साउथ कि फिल्में देखने को मिलते है. यहां पर तमिल​, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा कि हिन्दी डब फिल्में देख सकते हैं.

South Indian Hindi Movies App कि सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां पर अपने पसंदीदा स्टार कि फिल्में चयन कर सकते हैं. क्योंकि इसमे महेश बाबू, अल्लू अर्जुन​, विजय, अजित और सूर्या जैसे कई बड़े एक्टर कि अलग अलग लिस्ट बनी हुई है. जिसमे उनकी सभी हिट और सुपरहिट फिल्मों का बेहतरीन कलेक्शन हैं.

यह ऐप 4.1 रेटिंग के साथ 1 लाख से अधिक लोगों ने Download किया हैं. South Indian Hindi Movies App का Interface बहुत ही शानदार है, इसके साथ यहां पर मौजुद फिल्में HD Video Quality और Sound Quality भी काफि अच्छी हैं.

20. Foxy Streaming App For Free Watch Movies

दोस्तों यह Free Movies Download और Web Series देखने के लिए के लिए बेहद शानदार App हैं. Foxy Streaming App Free Movies Download और वेब सीरीज देखने के लिए के शानदार App हैं.

इस App पर आप लोगों को एक्शन​, कॉमेडी और रोमांटिक सभी Gener की फिल्में देखने को मिलती हैं. इसके साथ ही आप इन फिल्मों और वेब सीरीज को Download भी कर सकते हैं. Foxy Streaming App को Google Play Sotre पर 10 हजार से भी अधिक बार Download किया जा चुका हैं.

इस App कि सबसे खास बात यह है कि इस पर आपको प्रतिदिन नई और शानदार फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो देखने को मिलते हैं. Foxy Streaming App की लोकप्रियता यह है कि इसे 94 देशों में उपयोग किया जाता हैं.

भारत में भी यह App तेजी से प्रचलित हो रही हैं. इस App पर भारत में हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.

21. MovieFlix: Movies & Web Series

अब हम आप लोगों को जिस App के बारे में बता रहे है वह मनोरंजन का एक शानदार पैकेज हैं. जी हां अब हम​ MovieFlix के बारे में बात कर रहे है जिसे Google Play Store पर 50 लाख से अधिक Download मिल चुके हैं.

MovieFlix App भी भारत के अलावा कई देशों में लोकप्रिय हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में इस App पर हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल​, तेलुगू, मलयालम​, मराठी और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में फिल्में देख सकते हैं.

फिल्मों के अलावा MovieFlix App पर कई भाषाओं कि वेब सीरीज, शोर्ट फिल्म और ट्रैलर देखने के अलावा गेम्स भी खेल सकते हैं. इस ऐप्स पर जहां आप बिल्कुल फ़्री में मनोरंजन के लिए फिल्में व वेब सीरीज देख सकते हैं, तो वही इसके विपरित आपको थोड़े Ads भी परेशान करते हैं.

लेकिन इन​ सबके बाद भी यह App Free Entertainment के लिए बहुत ही शानदार App हैं.

22. Action Movies World

यदि आप हॉलीवुड फिल्मों के बेहद शौकिन है तो यकिनन यह ऐप्स आपके लिए बेहद खास हैं. इस ऐप्स पर आपको बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड कि हिन्दी ड्ब फिल्में भी देखने को मिलती हैं.

यदि आप बॉलीवुड की पूरानी फिल्मों के शौकिन है तो आपको यहां कई पूरानी फिल्में भी देखने को मिलती हैं. यह App अन्य Apps की अपेक्षा बेहद साधारण है और यही इसकी खास बात भी हैं. तो आइए Download कीजिए बिना किसी देरी के इस App को फ़्री में मनोरंजन किजिए.

Action Movies World App की Category कि बात करे तो यहां आपको हॉलीवुड और बॉलीवुड के अलावा Chinese व South Indian फिल्में भी देखने को मिलती हैं. हालांकि इस ऐप्स पर आप सिर्फ फिल्मों का मनोरंजन कर सकते हैं. यहां पर आपको वेब सीरीज देखने को नहीं मिलती हैं.

23. Vi Movies And Tv (Free & Paid)

इस App को Vodafone और Idea ने साथ में मिलकर हाल में लॉन्च किया हैं. Vi Movies And Tv पर आप भारतीय सिनेमा की सभी भाषाओं कि फिल्मों के अलावा न्यूज़​, वेब सीरीज और लाइव इवेंट का आंनद भी लें सकते हैं.

इस App पर आप अपने अनुसार वीडियों क्वालिटी को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं. इसका मेन्यू भी उपयोग करने के लिहाज़ से बेहद साधारण है जिसमे आप अपने पसंद के कंटेंट आसानी से खोज सकते हैं.

भारत में यह ऐप्स 13 भाषाओं में मौजूद है जिसमे आपको फिल्मों के अलावा 140 से भी अधिक न्यूज़ चैनल सभी भाषाओं में मिलती हैं. हालांकि इस ऐप्स सिर्फ उन लोगों के लिए बिल्कुल फ़्री है जिनके पास Vi की Seem हैं.

जो लोग Vi Seem का उपयोग करते है वे यहां पर फ़्री में फिल्में, वेब सीरीज​, न्यूज़ और अन्य सभी तरह का मनोरंजन कर सकते हैं.

24. Mx Player: App For Free Watch Movies

यदि हम Free Movies Apps की बात करें और Mx Player का नाम नहीं लिया जाए तो शायद आज का यह आर्टिकल अधुरा रह सकता हैं.

आप में से कई लोगों को इसके बारे में पता होगा. लेकिन जो लोग इस App के बारे में नहीं जानते उन्हें हम बता दें कि यह Free Movies और Web Series देखने के लिए काफि अच्छा हैं. इस App को Google Play Store पर 100 मिलियन से अधिक लोगों ने Download किया हैं.

Mx Player पर आपको कई जोनर और भाषाओं में मनोरंजन से भरपूर कंटेंट मिलते हैं. इसकी सबसे खास बात यह भी है कि यहां आप प्रतिदिन नई फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.

इनके अलावा आपको यहां प्रतिदिन हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़​, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में टीवी सीरियल भी देखने को मिलते हैं. फिल्मों, वेब सीरीज​, टीवी सीरियल के अलावा यहां Songs और Music Videos का भी मनोरंजन किया जा सकता हैं.

4.1 रेटिंग के साथ यह Mx Player लोगों के बीच काफि अधिक लोकप्रिय हैं.

यह भी पढ़े
10 Best Telugu Movies Download Website
Top 12 Hotels Booking Apps
12 mx player best movies
7 best movie download app & free movie downloader
Top 11 watch online movies sites & movie streaming sites
top 12 movies on netflix
12 free web series app
Top 10 Car Racing Games For Android
10 Top Online Shopping Apps For Android & IOS
10 Best Apps For Find My Phone & Device

25. Airtel Xstream: Movies & Show

एयरटेल इंटरटेनमेंट कंपनी के द्वारा निर्मित यह ऐप्स एंड्रोइड और आईओएस सभी तरह के प्लेटफार्म के लिए मौजूद हैं. यह App फिल्मों और टीवी शो के लिए बेहद अधिक पॉपुलर हैं. इस App पर 13 भाषाओं में 10 हजार से भी अधिक फिल्में हैं जिन्हें देखने के साथ आप इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं.

यदि के Download कि बात करें तो आपको बता दें कि इसे Google Play Store पर अभी तक 10 करोड़ से अधिक बार Download किया जा चुका हैं.

वैसे तो Airtel Xstream बिल्कुल Free है लेकिन वह​ सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जो Airtel Seem का उपयोग करते हैं. इसके अलवा यदि आप चाहे तो इसका subscription भी लें सकते हैं जो ज्यादा मंहगा नहीं हैं.

Airtel Xstream पर कई पॉपुलर टीवी शो का आंनद लें सकते है जिनमे जी टीवी चैनल​, जी न्यूज़​, जी सिनेमा, जी एक्शन और जी बिजनेस शामिल हैं. 3.4 रेटिंग के साथ यह भारत के सबसे पसंदीदा ऐप्स में भी शामिल हैं.

26. ShemarooMe (Free & Paid)

यदि आप लोगों YouTube पर फिल्में या कॉमेडी वीडियों देखे है तो आपने Shemaroo का नाम तो जरूर सुना होगा. इस Shemaroo को ShemarooMe App के नाम से जाना जाता हैं.

यदि आप भारतीय सिनेमा के शौकिन है तो यह बेहद शानदार App हैं. क्योंकि इस App पर आपको पूरी तरह से भारतीय कंटेंट ही देखने को मिलते हैं. ShemarooMe App पर आप बॉलीवुड​, गुजराती और मराठी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज, लाइव टीवी और मनोरंजन से भरपूर नाटक देख सकते हैं.

वैसे हम आपको बता दें कि ShemarooMe पर पेड subscription कि सुविधा भी हैं. लेकिन इसके अलावा कई फिल्में, वेब सीरीज और टीवी प्रोग्राम आप Free में भी देख सकते हैं.

यदि ShemaarooMe का Subscripation लेना चाहते है तो इसका प्रीमियम त्रैमासिक प्लान 349 रूपये और वार्षिक 749 रूपये में मिलता हैं. इस App को 4.2 की बेहतरीन रेटिंग के साथ अभी तक 10 लाख से अधिक Download मिल चुके हैं.

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 26 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free) अच्छा लगा है तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं. टैक्नोलॉजी, यात्रा, मोटिवेशन कोट्स और सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

https://hindiko.com/ssr-movies
https://hindiko.com/sd-movies-point-download
(Visited 271,716 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *