Web Series की बढती लोकप्रियता ने सिनेमा उद्योग को एक नया आयाम दिया हैं. जब से web series का उदय हुआ है तब से दर्शकों के बीच इन्हें देखने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा हैं. यही वजह है की दर्शक अक्सर Internet पर free website for web series & mobile apps तलाश करते रहते हैं.
एक समय था जब लोगों के बीच movies देखने को लेकर बेहद उत्साह हुआ करता था, लेकिन web series के आने से दर्शकों में अब फिल्मों से ज्यादा web series का चलन बढ़ गया हैं. क्योकि हम web series online या download कर कहीं भी देख सकते हैं.
वैस तो online web series देखने और download करने के लिए कई platform मौजूद है, लेकिन हम आपको ऐसे free streaming platform के बारे में बताने जा रहे है जो बेहद सुरक्षित और उपयोगी है.
अनुक्रम
free web series download for free website
Web Series और Movies Download करने के लिए हम आपको आज जिन website के बारे में बता रहे है वहां पर आपको रोजाना Entertainment से भरपूर Horror, Comedy और Romantic सभी तरह के Content free में download व online देखने को मिलते हैं. तो दोस्तों आइए अब बिना किसी देरी के इन free web series download website के बारे में जानते हैं.
1. Mx Player: Watch & Download Web Series
साल 2011 में Mx Player को एक Android platform apps के तौर पर रिलीज किया गया था. लेकिन आप लोगों को बता दें की यह एक video Plyer था जिसे बाद में OTT Platform में बदल दिया गया था. अब वर्त्तमान में यह एक indian Ott platform है जहा पर आपको हिंदी, अंग्रेजी , गुजराती और बंगाली जैसी कई भाषाओं में web series देखने और download करने के लिए मिलती है.
वर्त्तमान में MX player न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे बढे free ott platform में से एक हैं. Mx player, India के अलावा यह Pakistan, United State, Bangladesh और Nepal जैसे कई देश में सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा हैं.
हम आपको बता दें की Mx Player पर आप web series online देखने के साथ HD में download भी कर सकते है. website के अलावा इसे आप google play store पर से भी download कर सकते हैं. इसके अलावा यह आपको iOS platform पर भी मिल जाता हैं.
2. Jiocinema: Free Online Web Series
अब हम आप लोगों को free online web series देखने के लिए जिस site के बारे में बता रहे है उसने बहुत ही कम समय में जबरदस्त publicity और बेहतरीन content की बदौलत बहुत ही कम समय में एक बहुत ही ख़ास मुकाम बना लिया हैं. Jiocinema को free online web series और movies देखने के लिए मई 2016 में रिलीज किया गया था.
आपको बता दें की jiocinema पर web series के अलावा आप Cricket और Big Boss का भी free में मज़ा लें सकते है. वैसे तो यह free और paid दोनों की तरह के आपको मिलता हैं. लेकिन यदि आप इसके free plan का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको jio sim का उपयोग करना होगा. जी हाँ यदि आप jio की sim का use करते है तो इस पर आप free में web series के साथ movies, live tv show, cricket और big boss का मज़ा लें सकते हैं.
तो दोस्तों आइए इस website पर और free online web series का मज़ा लीजिए. horror, romantic, comedy और thriller सभी तरह की web series free download करें और online देखने का मज़ा लें.
3. Youtube: Free Web Series site
आज के समय में शयद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो YouTube के बारे में नहीं जानता हो, youtube न सिर्फ बढ़ो बल्कि बच्चों सभी के लिए Entertainment का सबसे बढ़ा जरिया बन चुका हैं. यहाँ पर आपको web series देखने से लेकर download करने की सुविधा मिलाती है और वह भी बिलकुल free में.
web series के अलावा आप यहाँ पर Movies, tv shows और अन्य सभी तरह के कंटेंट फरे में देख सकते हैं. लेकिन इन्हें देखने के लिए आपको Adds का भी सामना करना होता हैं. लेकिन यदि आप Adds Free Content का मज़ा लेना चाहते है तो आप इसका subscription plan का चयन कर सकते हैं. जिसमे आप बिना adds के अनलिमिटेड video कंटेंट का मज़ा ले सकते हैं.
यदि हम दुनियाभर में मौजूद सबसे free web series website की बात करें तो इस लिस्ट में youtube का अपना एक अलग ही स्थान हैं. शायद यही वजह है की भारत ही नही बल्कि दुनियाभर के दर्शक इसे बेहद पसंद करते हैं.
4. Tubitv: Web series & Movies App
Free Streaming video के लिए Tubitv website को भी एक अच्छा विकल्प माना जाता हैं. इन दिनों ऐसे बहु सारे Users मौजूद है जो International content देखने के शौक़ीन होते है उनके लिए यह site बहुत ही कमाल ही होने वाली हैं. जी हाँ आपको बता दें की Tubitv एक ऐसी website है जहां पर आपको Animation, Action, Romantic, Comedy and Thriller जैसी सभी तरह की web series और movies free में देखने को मिल जाती है.
ऐसे बहुत सारे दर्शक है जिन्हें पुरानी फिल्मों का शौक होता है उनके लिए यह website बेहद शानदार साबित हो सकती है क्योकि उनके लिए यहाँ पर पुरानी से पुरानी फ़िल्में देखने के लिए मौजूद है. आपको यहाँ ऐसी कई hollywood की पुरानी फ़िल्में देखने को मिलती है जिन्हें आप काफी समय से अन्य किसी website पर तलाश कर रहे हैं.
लेकिन हम आपको बता दें की यहाँ पर मौजूद web series और movies आपको English भाषा में देखने को मिलाती हैं. English भाषा में movies और web series देखने के शौक़ीन लोगों के लिए यह site बेहद कमाल की हैं.
5. Justwatch: Popular Web Series Download
मुझे नहीं लगता की आप लोगों ने पहले कभी इस website का नाम सूना होगा. Justwatch एक ऎसी free web series download website है जहा पर आपको subscription platform जैसे Netflix, Amazon Prime और Disney Plus पर मौजूद Content free में देखने को मिलते है.
आपको बता दें की Justwatch को न सिर्फ web series बल्कि movies, tv shows और sport के लिए भी एक बेहतरीन website के तौर पर जाना जाता है. यदि हम Justwatch पर मौजूद कुछ बेहतरीन web series की बात करें तो इसमे Mirzapur, Citadel Honey Bunney, Taza Khabar और Scam 1992 शामिल है.
इन पसंदीदा web series के अलावा यहाँ पर आपको Stree-2, Bhool Bhulaiyaa-3, Devara, Deadpool & Wolverine and Venom: The Last Dance जैसी की Bollywood व Hollywood की रोचक फिल्मे भी देखने को मिलाती हैं.
6. TVFPlay – Download Original Web Series
यदि आप किसी ऐसी website कि तलाश कर रहे है जिसमें आपको सिर्फ web series ही देखने को मिले तो TVFPlay आपके लिए बहुत ही काम की साबित होने वाली हैं. जी हां क्योंकि इसे सिर्फ उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें free web series site की तलाश रहती हैं. यहाँ पर Entertainment से भरपूर free web series देख सकते हैं.
आपको बता दें की TVFPlay आपको website के अलावा android platform पर मौजूद app के रूप में भी मिल जाता हैं. जी हां आप यदि आप इसके app के द्वारा web series देखना चाहते है तो आप हमारे निचे दी गए लिंक का उपयोग कर इसे download कर सकते हैं.
तो दोस्तों आइए और अब बिना किसी देरी के घर बैठकर entertainment करने का समय आ चुका है. निचे दी गए लिंक पर क्लिक कर download करे इस app को और free में web series का मज़ा लें.
7. Filmyzilla: Download Free Web Series Website
हम आप लोगों को free web series download करने के लिए जिस website के बारे में बता रहे है वह Internet पर मौजूद सबसे पुरानी free movies website में से एक हैं. जी हाँ आपको यहाँ पर न सिर्फ free web series download करने को मिलाती है बल्कि आप यहाँ से free में movies, tv show और comedy video भी download कर सकते हैं.
लेकिन यहाँ पर आपको अन्य website की तरह web series download करने से पहले screenshot देखने को नहीं मिलते है. जिससे की आप कंटेंट की quality का पता लगा सकें.
Filmyzilla.com पर आपको bollywood, hollywood, punjabi, south indian hindi, marathi और hindi web series जैसे कई content बिलकुल free में download करने के लिए मिलते हैं. जिनका आप घर बैठे free में मज़ा लें सकते हैं.
Note: इस app और website का उपयोग करने से पहले हम आपको बता दें की यह जानकारी सिर्फ entertainment के लिए दी गई हैं. हम ऐसी किसी भी site या app का समर्थन नहीं करते जिस पर copyright content मौजूद हो. users इसका उपयोग खुद ही अपनी समझदारी से करें.
- Best 7 Mobile Website for Web Series & Movies {Free}
- 6 Hindi Movies Download Website For Free
- 5 Best Website to Download Web Series for Free {100% Working}
- Top 7 Free Watch Web Series Mobile Apps {FREE}
- 10 Best Mobile Apps For Watching Web Series
Hello, दोस्तों आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल Find 7 Top Free Website for Web Series Download कैसा लगा हैं. हमें Comment कर जानकारी दें सकते है. इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए आप हमारी website पर बने रहिए. धन्यबाद……