Best 12 Hotels Booking Apps & Website

जैसा कि हम लोग सब जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर कई Hotels Booking Apps है. की सहायता से आप घर बैठे किसी भी समय कहीं पर भी होटल बुकिंग कर सकते हैं. हम आप लोगों को इस आर्टिकल में Top 12 Hotels Booking Apps / Website in india. Best Hotels Booking Apps के साथ कुछ और खास बातों की जानकारी भी देंगे.

Top 12 Hotels Booking Apps / Website in India

1.Booking.com: Hotels and more

यह मोबाइल ऐप होटल बुकिंग के लिए सबसे बेहतरीन एप्स में से एक माना जाता है. क्योंकि यह न सिर्फ होटल बुकिंग के साथ-साथ ट्रैवलर को कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है. इस गूगल प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. आप यहां पर होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, ट्रेन बुकिंग जैसी कई बहुत सारी जानकारी फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.

Booking.com App की विशेषताएं

  • किसी भी तरह की बुकिंग करने से पहले 3.5 मिलियन से ज्यादा रिव्यू को देख सकते हैं.
  • 40 भाषाओं में 24/7 कस्टमर सर्विस मिलती है.
  • बुकिंग और क्रेडिट कार्ड पर कोई फीस नहीं जाती.
  • बुकिंग कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है.

Rating- 4.5

App Install – 500,000,000+

2.OYO: Hotels Booking App

OYO का नाम तो आप लोगों ने कई बार सुना होगा क्योंकि यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी Hotels Booking Apps चैन में से एक मानी जाती है. यह आपको दुनिया के कई बड़े शहरों में बहुत ही कम कीमतों पर ठहरने के लिए होटल बुकिंग करने की सुविधा देती है. इस पर आपको लग्जरी होटल से लेकर सस्ते दामों तक की होटले मिलती है. साल 2015 में रिलीज हुए इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं.

OYO : Hotels Booking App की विशेषताएं

  • ओयो पर आप 24/7किसी भी समय होटल बुकिंग कर सकते हैं.
  • घर बैठे आप 40k होटल और रूम बुक कर सकते हैं.
  • त्यौहार और फेस्टिवल के दौरान यहां पर होटल बुकिंग के लिए आपको कई तरह डिस्काउंट ऑफर में मिलता है.
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरह की पेमेंट स्वीकार की जाती है.
  • कस्टमर के किसी भी तरह की जानकारी दूसरों को शेयर नहीं की जाती है.

Rating – 4.3

App Install – 50,000,000+

3.MakeMyTrip Hotels, Flight, Bus

मेक माय ट्रिप की शुरुआत एक वेबसाइट के तौर पर हुई थी लेकिन यह आज Top Hotels Booking App In India में शामिल है. यह एक बेहतरीन Hotels Booking Apps है जहां पर आप बस और cheapest flight Booking भी बुक कर सकते हैं. सस्ती और महंगी सभी तरह की होटल बुकिंग करने के लिए लाखों लोग इसका प्रतिदिन उपयोग करते हैं. भारत मे यह ऐप 1300 से अधिक बसों को ऑपरेट करता है जो कि 12000 से अधिक रूट पर चलती है.

MakeMyTrip App की विशेषताएं

  • यहां पर आपको भारत में बस, फ्लाइट और Hotels Booking का बेहतरीन अनुभव मिलता है.
  • बहुत ही कम कीमत पर होटल और flight Booking के साथ कैंसिल करने की सुविधा है.
  • फ्लाइट की बुकिंग के साथ उसे कंपेयर्ड भी किया जा सकता है.
  • यहां पर आपको ट्रैवल पैकेज भी मिलता है बहुत ही कम कीमत पर.

Rating- 4.6

App Install – 50,000,000+

4. Goibibo: Hotels Booking App

यदि आप बहुत ही कम कीमत पर Hotels Booking Apps in India की तलाश में है तो यह आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकता है. यहां पर आपको ₹499 से होटल बुकिंग करने की सुविधा मिलती है. होटल और Flight Booking के लिए यहां पर प्रतिदिन बेहतरीन ऑफर मिलते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इस पर अन्य Hotels Booking Apps की अपेक्षाकृत 3, 6 और 8 घंटे के लिए बुकिंग कर सकते हैं. शुरुआत में इस ऐप को इंस्टॉल करने पर ₹100 तक का goCash Bonus भी मिलता है.

Goibibo App की विशेषताएं

  • जितने घंटे के लिए आप होटल बुकिंग करते है उसके अनुसार पेमेंट कर सकते हैं.
  • यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी विश्वसनीय ट्रेवल ऐप है.
  • एयर इंडिया और इंडिगो जैसी Cheapest Flight Booking भी कर सकते हैं.
  • ट्रेन, बस और टैक्सी की बुकिंग भी की जा सकती है.
  • नये यूजर्स को 25% होटल और 12% फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट मिलता है.
  • कम बजट में और फैमिली फ्रेंडली होटल्स की सुविधा.

Rating- 4.5

App Install50,000,000+

5. EaseMyTrip Flight, Hotel, Bus

5 मिलियन से अधिक लोग बेस्ट प्राइस की वजह से EaseMyTrip app का उपयोग सुविधा पूर्वक कर रहे हैं. यह एक डाउनलोड कीजिए और होलीडे पैकेज, फ्लाइट टिकट, बस टिकट व ट्रेन टिकट आसानी से बुकिंग कीजिए. इसकी सहायता से आप बेहद अच्छे ऑफर के साथ फ्लाइट और होटल की बुकिंग कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर गया है अब आप लोगों को बहुत ही आसानी से मिल जाता है जिसे 4.6 की बहुत अच्छी रेटिंग भी मिली है.

EaseMyTrip App की विशेषताएं

  • पहली बार बुकिंग करने पर अच्छा डिस्काउंट पाये.
  • होटल सर्च कीजिए और बहुत ही कम कीमत पर बुकिंग कीजिए.
  • रिव्यू और रेटिंग के आधार पर होटल बुकिंग का चयन कर सकते हैं.

Rating– 4.6

App Install 5,000,000+

6. Yatra: Hotels Booking Apps in India

यह आपको भारत में 70000 और दुनिया भर में 500000 से अधिक होटल बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करता है. यात्रा पर जाने वाले ज्यादातर ट्रैवलर होटल, फ्लाइट और बस बुकिंग करने के लिए इसका उपयोग करते हैं. यहां पर आपको कई तरह के होलीडे पैकेज भी मिलते हैं जो आपको देश और दुनिया भर के कहीं बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस की सैर कराते हैं. होटल बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.

Yatra App की विशेषताएं

  • होटल बुकिंग करने के दौरान अच्छा डिस्काउंट मिलता है.
  • शहर, होटल का नाम, स्टार रेटिंग और प्राइस के आधार पर होटल सर्च की जा सकती है.
  • पसंद की गई होटल में फ्री वाईफाई, फ्री ब्रेकफास्ट और कैंसिल करने की फ्री सुविधाएं है.
  • पसंदीदा होटल्स की लिस्ट को दोस्तों और फैमिली में किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
  • एसी और नॉन एसी सभी तरह के बस बुकिंग की सुविधा मिलती है.

Rating- 4.0

App Install – 10,000,000+

7. Agoda- Hotels Booking Apps

एगोड़ा एक शानदार Hotels Booking Websites/App है जहाँ पर होटल, विलास, घर और अपार्टमेंट बुक करने की सुविधा देता है. इस ऐप की सहायता से आप दुनिया में किसी भी जगह पर बेहद खूबसूरत और बहुत ही कम कीमत पर होटल बुकिंग कर सकते हैं. यहां पर 2000000 से अधिक होटल और विलास मौजूद है. होटल बुकिंग के अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट भी बुकिंग कर सकते हैं.

Agoda App की विशेषताएं

  • 24 घंटे कस्टमर केयर के सुविधा मौजूद है.
  • आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों को गुप्त रखा जाता है.
  • दुनिया भर के 200 से अधिक फ्लाइट बहुत ही कम कीमत पर बुकिंग कर सकते हैं.

Rating- 4.6

App Install – 10,000,000+

8. Trivago: Compare hotel prices

इस ऐप का निर्माण विशेष तौर पर टूरिस्ट ट्रिप और पर्यटकों के लिए होटल बुकिंग करने के लिए किया गया है. यह ऐप दुनियाभर के लाखों होटलों में से आपकी सबसे पसंदीदा होटल बुकिंग करने में आपकी मदद करता है. यहां पर आप कई बेहतरीन होटल सर्च कर सकते हैं और प्राइस के आधार पर उन्हें कंपेयर कर सकते हैं. बिजनेस ट्रिप, होलीडे और हनीमून मनाने के लिए बेहतरीन होटल का विकल्प मिलता है.

Trivago App की विशेषताएं

  • दुनिया भर की कई बुकिंग साइट से पसंदीदा होटल की प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं.
  • कम कीमत पर होटल सर्च करने के साथ ट्रैवल डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.
  • मैप के आधार पर होटल सर्च की जा सकती है.

Rating- 3.9

App Install – 50,000,000+

9. Tripadvisor: Plan & Book Trips

एक बेहतरीन सुविधा, फीचर्स और कस्टमर केयर सुविधा की वजह से 100 मिलियन से अधिक लोग इसका उपयोग करते हैं. Tripadvisor app डाउनलोड करें यात्रा के लिए बेहतरीन होटल और रेस्टोरेंट बुकिंग कर अपनी यात्रा के अनुभव को बेहद खूबसूरत बनाए. इन सबके अलावा यह एक ट्रैवलर गाइड कंपनी है जो आपको यात्रा से जुड़ी सभी तरह की जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध कराती है. यहां आपको यात्रा से जुड़ी सभी तरह की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से मिल जाती है.

Tripadvisor App की विशेषताएं

  • होटल बुकिंग और कैंसिलेशन करना फ्री है.
  • अपने आसपास भोजन करने के लिए रेस्टोरेंट और भोजनालय आसानी से सर्च कर सकते हैं.
  • पसंदीदा होटल प्राइस को दुनिया भर की 200 से अधिक वेबसाइट से कंपेयर किया जा सकता है.
  • Tripadvisor Forums में अपने सवाल-जवाब को पोस्ट कर समस्या का समाधान कर सकते हैं.

Rating- 4.4

App Install – 100,000,000+

10. Hotels.com: Travel Booking

यह ऐप ट्रैवल बुकिंग के लिए बहुत ही शानदार है. यहां पर आप लास्ट मिनिट में बुकिंग करके भी काफी पैसा सेव कर सकते हैं. यात्रा से पहले होटल बुकिंग सर्च करके इसे अन्य Hotels Booking Apps से कंपेयर भी कर सकते हैं. Hotels.com आपको बहुत ही आसानी और तेजी के साथ होटल बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करता है. अक्सर यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है.

Hotels.com App की विशेषताएं

  • होटल बुकिंग करके प्राइस प्राप्त किया जा सकता है.
  • कैंसिलेशन फी बिल्कुल फ्री है.
  • बहुत ही आसानी से होटल, अपार्टमेंट लग्जरी, रिसॉर्ट और हॉस्टल से बुकिंग की जा सकती है.
  • यहां पर आपको दुनिया भर में 800000 से अधिक प्रॉपर्टीज चयन करने का मौका मिलता है.

Rating- 4.0

App Install – 10,000,000+

11. FabHotels: Hotel Booking App

यह एक Online Hotels Booking App है जिसके भारत में 4 मिलियन से अधिक कस्टमर मौजूद है. बिजनेस ट्रिप, सोलो ट्रिप और फैमिली होलीडे के लिए बजट में सुविधा से भरपूर व बजट में होटल बुकिंग कर सकते हैं. यह आप लोगों को होटल बिजनेस हब, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस और मेट्रो स्टेशन के नजदीक उपलब्ध कराते हैं. जिससे कि आपको किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है.

FabHotels App की विशेषताएं

  • होटल में हाई स्पीड वाईफाई फ्री मिलता है.
  • फर्स्ट टाइम यूजर्स को 100% कैशबैक वॉलेट में मिलता है.
  • होटल बुकिंग कैंसिलेशन करना बहुत ही आसान और फ्री है.
  • यहां पर होटल से आप लोगों को ज्यादा तरफ मेट्रो जैसे, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में मिलता है.

Rating- 4.2

App Install – 1,000,000+

12. Treebo: Hotels Booking App

होटल बुकिंग ऐप में यह सबसे विश्वसानीय ऐप माना जाता है. यह भारत के सबसे अच्छे ऑनलाइन बुकिंग ऐप और वेबसाइट में शामिल है. यह 100 से अधिक शहरों में सुरक्षित और सुविधाजनक होटल बुकिंग करने में मदद करता है. गूगल प्ले स्टोर पर इसने 4.5 की बेहतरीन रेटिंग के साथ कई बड़े Hotels Booking Apps को पीछे छोड़ दिया है. यहां पर आप अच्छी से अच्छी होटल बुक कर सकते हैं जो कि ₹999 से स्टार्ट होती है और इस पर 55% का डिस्काउंट भी मिलता है.

Treebo App की विशेषताएं

  • यह ज्यादातर बिजनेस सिटी उसमें मौजूद है जहां पर आपको बजट में होटल मिल जाते हैं.
  • बुकिंग कभी भी कर सकते हैं लेकिन पेमेंट होटल पहुंचने के बाद कर सकते हैं.
  • यहां पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और कैश जैसी सभी तरह से पेमेंट स्वीकार की जाती है.
  • अन्य कई होटल्स से प्राइस, रिव्यू और रेटिंग कंपेयर की जा सकती है.
  • होटल चेक इन करने के 24 घंटे से पहले कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है.
  • फैमिली एंड कपल फ्रेंडली होटल्स व रूम्स.

Rating – 4.5

App Install – 1,000,000+

यह भी पढ़े:-
Best 10 Free Movies Online Sites & Watch Movies Online Website
12 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
10 Mx Player Best Web Series
10 Top Bike Racing Games For Android
Best 10 Short Video Mobile Apps For Android (free)
20Highest Grossing Hollywood Films
Whatsapp Status कैसे Download करें?

Top 10 Ullu Web Series

इस आर्टिकल Top 12 Hotels Booking Apps / Website in India में हमने आपको से जुड़ी हुई जानकारी दी हैं. हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी यात्रा के लिए फायदेमंद रहेगी. यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद​.

(Visited 109 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *