10 Mobile Apps For Web Series & Web Series App

जैसा कि हम लोग सभी जानते हैं कि इन दिनों फिल्मों से कहीं ज्यादा चलन Web Series का हो चुका है. यही वजह है कि लोग अक्सर Internet पर Web Series Download App सर्च करते रहते हैं. क्योंकि Web Series की खास बात है कि वह सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT Platform पर रिलीज होती है.

हम आप लोगों को आज ऐसे ही कुछ बेहतरीन Top OTT Platform के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप नहीं और Entertainment से भरपूर वेब सीरीज देख सकते हैं.

Watching & Download Web Series Apps

हम आप लोगों को आज जिन Top Web Series Apps के बारे में बता रहे हैं उनमें से कुछ Free App है और कुछ के लिए आप लोगों को उनका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होता है. इन Apps पर आप ना सिर्फ भारत बल्कि International लेवल की Web Series देख सकते हैं.

तो आइए दोस्तों जानते हैं इन New Web Series Download Apps के बारे में जो इन दिनों सभी लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं.

1. Zee5: Movies, Web Series Download app

Apps For Web Series

यह एक Indian OTT Platform है जो कि Web Series देखने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. यहां पर आप लोगों को ना सिर्फ मनोरंजन से भरपूर कई शानदार Web Series देखने को मिलती है बल्कि यहां पर Movies, Video Song & TV Show का भी एक अच्छा कलेक्शन है.

Zee5 पर लगातार कई New Web Series के अलावा Films भी रिलीज होती रहती है. Movies & Web Series के अलावा आप यहां पर लाइव टीवी शो का आनंद ले सकते हैं. google play store पर जी5 100 मिलियन से अधिक लोगों ने Download किया है.

हालांकि यह Free OTT Platform नहीं है इस पर वेब सीरीज और फिल्में देखने के लिए आप लोगों को इसका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होता है.

Features;-

  • 200+ Web Series
  • 4500+ Movies
  • Ad-free 
  • Web Series & Movies Download and watch offline
  • 90+ Live News channels

2. Netflix- Web Series App

Web Series और Movies देखने Netflix को एक best ott platform के तौर पर जाना जाता है. यहां पर आप लोगों को न सिर्फ Indian बल्कि दुनिया भर की Films और web series देखने को मिलती है. यह एक international ott app है जिसके दुनिया भर में 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं.

Netflix का सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आप यहां पर वेब सीरीज और फिल्मों के अलावा डॉक्यूमेंट्री व टीवी शो भी देख सकते हैं. Best web series app Netflix के पास Bollywood से लेकर Hollywood तक की कई अच्छी वेब सीरीज का कलेक्शन है.

हालांकि Netflix का सब्सक्रिप्शन प्लान ott platform की अपेक्षाकृत थोड़ा महंगा है परंतु यहां पर अक्सर कई ऑफर से मिलते रहते हैं जिनकी वजह से कम कीमत में भी इसका प्लान खरीदा जा सकता है.

Features;-

  • Award Winning Web Series
  • Movies & Documentaries
  • Video song
  • Action, Comedy, Romance & More Cantent

3. Voot : Web Series App

हम आप लोगों को अब Movies & Web Series Download App में एक बेहतरीन Voot App के बारे में बता रहे हैं. यह बॉयकॉम18 कंपनी के द्वारा बनाया गया एक Indian ott platform है जहां पर आप लोगों को web series, films & Tv Show सभी तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं.

भारत में यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मराठी, कन्नड़, बंगाली और गुजराती जैसी 8 भाषाओं में मौजूद है. Voot App न सिर्फ Android बल्कि Ios प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है. यदि आप चाहें तो इसका सब्सक्रिप्शन प्लान भी ले सकते हैं नहीं तो यहां पर कुछ Free Content भी मौजूद है जिन्हें आप देख सकते हैं. वर्तमान में Voot का सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान 299 रुपए में हो रहा है.

Features;-

  • Web Series & Movies
  • Reality Shows
  • Music
  • Regional TV Shows

4. ALTBalaji : Web Series & Movies App

दोस्तों यदि आपका बजट नहीं है और आप Free Web Series Apps कि तलाश में है तो ALTBalaji App आपकी सभी कमियों को पूरा कर सकता है. यहां पर आप Free में web series, रियलिटी शो, Movies और अन्य कई तरह के कंटेंट का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

हालांकि फ़्री के अलावा इसका सब्सक्रिप्शन प्लान भी मौजूद है जिसे यदि आप खरीदते हैं तो उसमें और अन्य सभी तरह के कंटेंट भी मिल जाते हैं. ALTBalaji App का सब्सक्रिप्शन प्लान 100 से लेकर 300 रुपए तक मौजूद है. Play Store पर अल्ट बालाजी App के एक करोड़ से अधिक यूजर्स मौजूद है.

Benefits of Subscription;-

  • 90+ Hindi Original Web Series
  • Latest & Old Movies, Video Songs
  • Add Free Content
  • Offline Video Download

5. Ullu-Web Series Download App

यह उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बनाया गया एक सब्सक्रिप्शन आधारित ऑडिटी प्लेटफार्म है. यह अपने यूजर्स को रोमांटिक, कॉमेडी, एक्शन और हॉरर सभी तरह के कंटेंट उपलब्ध कराता है.

Ullu App पर आप वेब सीरीज के अलावा फिल्में, शॉर्ट फिल्में, वीडियो सॉन्ग, ऑडियो सॉन्ग और एक्सक्लूसिव शो देख सकता हैं. यहां पर आप लोगों को कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान मिलते हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.

एंड्रॉयड के अलावा उल्लू एप आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है. इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 10 मिलियन से अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं.

6. MX Player: Video, OTT & Games

एंड्रॉयड और आईओएस सभी तरह के मोबाइल चलाने वाला शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसमें एम एक्स प्लेयर का नाम नहीं सुना होगा. एम एक्स प्लेयर Top Apps For Web Series में शामिल एक बेहतरीन ओटीटी प्लेटफॉर्म है.

MX Player एक फ़्री OTT Platform है जहाँ पर आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है. यहां पर आपको बेब्स बीच और फिल्मों से लेकर सभी तरह के बेहतरीन कंटेंट मिलते हैं.

एमएक्स प्लेयर पर अक्सर नई वेब सीरीज और फिल्में प्रीमियर होती रहती है जिन्हें दुनिया भर में देखा जाता है. आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि एम एक्स प्लेयर के सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म पर 1 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं.

Features;-

  • Popular Web Series, Movies
  • Latest Music Video & Songs
  • Play Games Like Cricket, Carom Play, Bubble Shooter & More
  • Live Tv Shows
  • International Content

7. hoichoi – Movies & Web Series

हम आप लोगों को अब जिस Mobile App For Web Series के बारे में बता रहे हैं उस पर मुख्य रूप से हर बंगाली भाषा में कंटेंट मिलते हैं. जी हां यह एक विशेष तौर पर बंगाली भाषा को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यहां पर प्राप्त होने वाले सभी कंटेंट भी बंगाली भाषा में ही है.

होइचोई ऐप पर बंगाली वेब सीरीज और फिल्मों का बेहद अच्छा कलेक्शन है. इस एप्स की सबसे अच्छी बात और यह है कि आप यहां पर बंगाली भाषा की फिल्मों और वेब सीरीज को देखने के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं. विशेष भाषा प्रधान होने की वजह से प्ले स्टोर पर इसे महज 5 मिलियन डाउनलोड मिले हैं लेकिन इसकी रेटिंग (4.3) काफी अच्छी है.

यदि आप बंगाली वेब सीरीज, टीवी शो और फिल्मों के शौकीन हैं तो आप लोगों को यह पता अवश्य डाउनलोड करना चाहिए.

Features;-

  • 100+ Exclusive Web Series
  • Watch Online TV Shows
  • Largest Bengali Movies

8. Web Series App

इस ऐप का नाम ही Web Series App जिसे विशेष तौर पर एक वेब सीरीज के लिए ही बनाया गया है. यहां पर आप लोगों को वेब सीरीज के अलावा किसी अन्य तरह का कंटेंट नहीं मिलता है. वेब सीरीज एप पर आपको हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में 900 से अधिक Web Series के 10000+ अधिक एपिसोड देखने को मिलते हैं.

ऐप पर एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा और हॉरर जैसे कई बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध है. प्ले स्टोर पर यह एक नया ऐप है जिसकी वजह से इसके यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Features;-

  • Popular Web Series
  • Free Forever
  • Daily Update
  • Notifications For Newly added Video

9. SonyLIV:Entertainment & Sport

सोनीलिव भारत के Top OTT Platform में शामिल है जिसके गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक यूजर्स मौजूद है. भारत में सोनिलीव हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल​, तेलुगू, मराठी, मलयालम और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में मौजूद हैं. इसलिए यहां पर सभी भाषाओं की वेब सीरीज के साथ फिल्में और टीवी शो भी देखे जा सकते हैं. इन सभी के अलावा आप यहां पर लाइव क्रिकेट का भी मज़ा लें सकते हैं.

यह भारत की कई भाषाओं में मौजूद है इसलिए यहां पर आपको सभी तरह के बेहतरीन कटेंट देखने को मिलते हैं. यह ऐप एंड्रोइड के अलावा आइओस प्लेटफार्म में मौजूद है जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही हैं.

Features;-

  • Hindi Web Series & Movies
  • Tamil & Telugu Movies
  • Watch 2 screens at same time
यह भी पढ़े
15 Best Mobile Money Earning App & Online Earning Apps
12 mx player best movies
12 free web series app
11 Best Trading Apps For Android
10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)
10 Top Online Shopping Apps For Android & IOS

Top 7 Free Android Games | New Android Games
Top 12 Hotels Booking Apps / Website in India
10Highest grossing Tamil Films

10. Vi Movies & TV: OTT

वोडाफोन और आइडिया कंपनी के द्वारा निर्मित यह Apps For Web series के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म माना जाता हैं. इस ऐप पर आप हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज​, बेहतरीन फिल्मों के साथ टीवी शो का मनोरंजन कर सकते हैं. हालांकि भले ही यह एक भारतीय ऐप है लेकिन यहां पर आपको इंटरनेशल कंटेंट भी देख सकते हैं.

Vi Movies & TV: OTT App पर 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल के साथ 8500 से अधिक वेब सीरीज​, भारतीय व इंटरनेशन फिल्में और टीवी शो 13 से अधिक भाषाओं में मौजूद हैं. यदि आप आपको हमेशा कुछ अलग और खास वेब सीरीज देखने का शौक है तो आपको यह एक बार जरूर इंस्टाॅल करना चाहिए.

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 10 Mobile Apps For Web Series & Web Series App पसंद आया है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. मनोरंजन​, पर्यटन स्ठल​, मोबाइल ऐप्स और मोटिवेशन कोट्स से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 3,200 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *