विक्की कौशल​ की आने वाली 5 धाड़क फिल्में| Vicky Kaushal upcoming Movies list

विक्की कौशल ने अपने अभिनय के दम पर बहुत ही कम समय में लोगों के दिलो में अपनी एक अलग जगह बना ली हैं. इसलिए लोगों को अक्सर विक्की कौशल की Vicky Kaushal upcoming Movies का इंतजार रहता हैं. अभिनेता विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने अभिनय करियर कि शुरूआत 2012 में रिलीज हुई फिल्म “लव शव दे चिकन खुराना” से कि थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने करियर में उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक​, राज़ी, संजू और सरदार उधम सिंह जिसी कई जबरदस्त फिल्में दी हैं.

Vicky Kaushal upcoming Movies list in hindi

विक्की कौशल ने अपने छोटे से करियर में कई हिट फिल्में देकर यह साबित कर दिया है कि वे अभिनय के मामले में किसी से कम नहीं हैं. यही वजह है कि भारतीय सिनेमा के कई बड़े निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते हैं. वही लोगों में भी उनकी फिल्मों के प्रति दिवानगी बड़ती ही जा रही हैं. इसलिए हम आपको Vicky Kaushal upcoming Movies list के बारे में बता रहे है जिनका सभी को इंतजार हैं. तो दोस्तों आइए जानते है विक्की कौशल की आने वाली फिल्में जो उनके करियर के लिए बहुत अहम मानी जा रही हैं.

1. Govinda Naam Mera

Film Cast- विक्की कौशल​, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर​

Vicky Kaushal upcoming Movies

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक शंशाक खेतान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं. “गोविंदा नाम मेरा” त्रिकोण प्रेम पर आधारित एक रोमांटिक काॅमेडी थ्रिलर फिल्म बताई जा रही हैं. जिसमे विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में दिखाई देंगी. विक्की कौशल इस फिल्म में गोविन्दा वाघमारे के किरदार नें नजर आएंगे तो वही भूमि पेडनेकर उनकी पत्नि के किरदार में नजर आएंगी.

पहले इस फिल्म को 10 जून 2022 को रिलीज किया जाना था. लेकिन किसी वजह से इसकी रिलीज तारीख को आगे बड़ाया जा चुका हैं. यही वजह है कि अब इसे जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता हैं.

2. The Great Indian Family

Film Cast- विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर​

आदित्य चोपड़ा के निर्माण और धूम​-3 फिल्म का निर्देशन कर चुके निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही यह एक पारिवारिक रोमांटिक फिल्म हैं. फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म के द्वारा विक्की और मानुषी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पे दिखाई देंगे. हालांकि मानुषी कि पीछली डेब्यू फिल्म “सम्राट प्रथ्वीराज​” बहुत ही बूरी तरह से फ्लॉप रही थी. लेकिन अब यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है यह देखना बहुत ही शानदार होगा.

The Great Indian Family फिल्म कि रिलीज को लेकर वैसे तो अभी तक कोई अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है लेकिन कुछ खबरों के अनुसार इसे 2022 के अंत तक रिलीज किया जा सकता हैं।

3. Laxman Utekar’s Untitled

Film Cast- विक्की कौशल और सारा अली खान

मशहुर निर्देशक लक्षमण उतेकर के निर्देशन व लेखन में बन रही यह विक्की कौशल कि मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शामिल हैं. यह जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म बताई जा रही हैं. जिसमे विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भुमिका में नजर आएंगे. सारा अली खान और विक्की कौशल पहली बार इस फिल्म के द्वारा एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. इस फिल्म कि शुटिंग लगभग पूरी कि जा चुकी है लेकिन अभी तक इसका टाइटल तय नहीं किया गया हैं.

विक्की कौशल अभिनित इस फिल्म में वे जबरदस्त एक्शन के साथ एक सुपर कॉप के किरदार में दिखाई देंगे. इसलिए दर्शक इस फिल्म कि रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों के अनुसार यह फिल्म दिसम्बर 2022 में रिलीज कि जा सकती हैं.

4. Sam Bahadur Biopic

Film Cast- विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा

विक्की कौशल को मुख्य भुमिका में लेकर बन रही यह फिल्म बेहद लंबे समय से चर्चा में हैं. यह इंडियन आर्मी के चीफ़ आफिसर सैम बहादुर पर आधारित एक बॉयोपिक फिल्म हैं. फिल्म में विक्की कौशल आर्मी आफिसर सैम बहादुर के किरदार में दिखाई देंगे. मेघना गुलजार के निर्देशन और रॉनी स्क्रुवाला के निर्माण में बन रही इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी एक अहम भुमिका में नजर आएंगी. बेहतरीन कहानी और दमदार किरदारों से सजी इस फिल्म को अक्टूबर 2022 में रिलीज किया जा सकता हैं.

यह भी पढ़े
10 Best Apps For Web series (Free) 2022
अजय देवगन की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
शिमला में घूमने की 12 पसंदीदा जगह​
मलयालम भाषा की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में ​
20 भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
10 कार रेसिंग गेम​ फ्री डाउनलोड​
केदारनाथ कैसे जाएं और कब जाएं
25 अरुण गोविल के अनमोल विचार
Whatsapp Status कैसे Download करें?

5. Dunki

Film Cast- शाहरूख खान​, विक्की कौशल और तापसी पन्नू

बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में शामिल राजकुमार हिरानी के निर्देशन और लेखन में बन रही यह एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं. जिसमे शाहरूख खान​, विक्की कौशल और तापसी पन्नू दिखाई देंगी. यह एक मनोरंजन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है जो अपनी बड़ी स्टार कास्ट और विशेष कहानी कि वजह से ज्यादा चर्चा में हैं. फिल्म कि शुटिंग इन दिनों बेहद जोरो पर चल रही हैं.

शाहरूख खान और राजकुमार हिरानी के सह निर्माण में बन रही इस फिल्म कि हाल ही में अधिकारिक घोषणा के साथ इसकी रिलीज तारीख भी फाइनल कि जा चुकी हैं. जी हां इस फिल्म को 22 दिसम्बर 2023 को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगां.

दोस्तों यदि अपको हमारा यह कंटेंट विक्की कौशल​ की आने वाली धाड़क फिल्में/Vicky Kaushal upcoming Movies list अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. मनोरंजन​, यात्रा, सेहत​, टैक्नोलॉजी और मोटिवेशन कोट्स से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी बेवसाइट पढ़ते रहिए.

(Visited 242 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close button