आज की इस पोस्ट में हम आप लोगों को अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली सभी फिल्में/Tiger Shroff Upcoming Movies के बारे में बता रहे हैं. तो सबसे पहले हम बात करते है टाइगर श्रॉफ कि जो इस समय बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्शन हीरो माने जा रहे हैं.
उन्होंने अपने छोटे से करियर में अभी तक एक्शन व मनोरंजन से भरपूर कई हिट फिल्में दी है जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया हैं. यही वजह है कि टाइगर श्रॉफ कि लोकप्रियता काफि बड़ चुकी हैं. टाइगर श्रॉफ कि फिल्में भारत के अलावा विदेशों में भी काफि अच्छी कमाई करती हैं.
इसलिए दुनियाभर के दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार करते हैं.
अनुक्रम
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्में/Tiger Shroff Upcoming Movies
वैसे तो टाइगर श्रॉफ एक्शन, कॉमेडी व रोमांटिक सभी तरह कि फिल्में करते हैं. लेकिन दर्शक उन्हें ज्यादातर एक्शन फिल्मों में ही देखना पसंद करते हैं. टाइगर श्रॉफ कि लोकप्रियता का आलम यह है कि वे इस समय बॉलीवुड निर्देशकों कि पहली पसंद बने हुए हैं.
इसलिए टाइगर श्रॉफ बेक-टू-बेक कई बेहतरीन फिल्में लेकर आ रहे हैं. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम उनके चाहने वालों के लिए टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
तो आइए बिना किसी देरी के अब जानते है कि टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्मों के बारे में.
>20 भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में!
1. Hiropanti-2

साजिद नाडियाडवाला के निर्माण व अहमद खान के निर्देशन में बन यह साल 2014 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म “हीरोपंति” का दूसरा भाग हैं. यह जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म में बताई जा रहे हैं जिसमे टाइगर श्रॉफ मुख्य भुमिका में दिखाई देने वाले हैं.
लेकिन टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म में तारा सुतारिया और दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक ऐजेंट के किरदार में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगें.
खबरों के अनुसार इस फिल्म कि शूटिंग पूरी कि जा चुकी है और जल्द ही इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. हीरोपंति फिल्म कि सफल सीरीज कि वजह से लोगों को इस फिल्म से काफि उम्मीदें है.
लेकिन अब देखना यह है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करती हैं.
Hiropanti-2 Movie Cast- टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Hiropanti-2 Release Date- 29 April 2022
>अमिताभ बच्चन की 10 प्रेरणादायक बातें!
2. Ganapath-Part 1
टाइगर श्रॉफ अभिनित यह फिल्म काफि समय से चर्चा में बनी हुई हैं. यह गैंगस्टर पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं.
इसलिए फिल्म के द्वार टाइगर श्रॉफ व कृति सैनन कि हिट जोड़ी “हीरोपंति” फिल्म के बाद एक बार फिर साथ दिखाई देंगी.
विकास बहल के निर्देशन और सह निर्माण में बन रही इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, गणपत नाम के एक गैंगस्टर के किरदार में होंगे. वही कृति सैनन एक जस्सी के किरदार में दिखाई देंगी.
गणपत फिल्म को दो भाग में बनाया जाएगा. इसके पहले पार्ट के साथ दूसरे पार्ट कि शूटिंग भी की जा रही हैं.
यही वजह है कि इस फिल्म के निर्माण में थोड़ा समय अधिक लग रहा हैं. गणपत फिल्म के पहले भाग को दिसंबर 2022 में और दूसरे भाग को जनवरी 2024 तक रिलीज किया जाएगा.
Ganapath-Part 1 Cast- टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन, एली अवराम और साउथ अभिनेता रहमान
Ganapath-Part 1 Release Date- 23 December 2022
>रणबीर कपूर की आने वाली फिल्में!
3. Bade Miya Chote Miya

दोस्तों यदि tiger shroff latest movie कि बात की जाएं और फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” का नाम नहीं लिया जाए ऐसा नहीं हो सकता हैं. यह टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म बताई जा रही है जिसका सभी को इंतजार हैं.
क्योंकि इस फिल्म के द्वारा बॉलीवुड के दो बड़े एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार पहली बार एक साथ पड़े पर्दे पर दिखाई देंगे.
जी हां अली अब्बास ज़फर के निर्देशन और पूजा फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म का हाल ही में एक टीज़र रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने भी काफि पसंद किया हैं.
इस फिल्म को 2023 में क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा.
Bade Miya Chote Miya Movie Cast- टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार
Bade Miya Chote Miya Release Date- Christmas 2023
4. Screw Dheela

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक शंशाक खेताने के निर्देशन और धर्मा प्रोडक्शन के निर्माण में बन रही यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म बताई जा रही हैं. इस फिल्म में टाइगर श्राफ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक फिल्म का एक टीजर लॉन्च किया जा चुका है जिसमे टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन के करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि टीजर के साथ फिल्म की रीलीज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं.
परंतु ऐसा कहा जा रहा है कि इसे साल 2023 के अंत तक रिलीज किया जा सकता हैं. लेकिन अब यह देखना बहुत ही शानदार होगा की दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं.
Screw Dheela– टाइगर श्रॉफ
Screw Dheela Release Date– 2023
यह भी पढ़े-
- शाहरूख खान की आने वाली बड़ी फिल्में|
- 9 टाइगर श्रॉफ की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
- साउथ की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में!
- कार्तिक आर्यन की सफलता के ये 7 ‘राज’|
- लता मंगेशकर के 10 प्रेरनादायक विचार!
- अजय देवगन की आने वाली धमाकेदार फिल्मों की लिस्ट!
- अक्षय कुमार के 10 मोटिवेशन कोट्स!
- ऋतिक रोशन की आने वाली 4 धाकड़ फिल्में|