इस आर्टिकल में हम आप लोगों को सलमान खान की आने वाली फिल्में (Salman Khan Upcoming Movies) बता रहे हैं जिनका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
सलमान खान की लोकप्रियता सिर्फ भारतीय सीमा तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसलिए हम आप लोगों को Salman Khan की Upcoming Movies के बारे में बता रहे हैं.
अनुक्रम
सलमान खान की आने वाली फिल्में|Salman Khan Upcoming Movies
सबसे पहले जानकारी के लिए हम आप लोगों को बता दें कि सलमान खान ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार किया से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ब्लॉकबस्टर साबित रही थी.
इस फिल्म के बेहतरीन सफलता के बाद सलमान खान ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपने अभिनय के दम पर भारतीय सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं. यही वजह है कि दर्शक सलमान खान की फिल्मों के दीवाने हैं. दोस्तों आप बिना किसी देरी के Salman Khan की Upcoming Movies के बारे में जानते हैं.
1.गॉडफादर
मुख्य रूप से तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. साउथ फिल्मों के मशहूर निर्देशक मोहन राजा के निर्देशन और राम चरण के निर्माण में बनी यह राजनीति पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी, सलमान खान और नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली है.
इस फिल्म का हाल ही में एक बेहतरीन टीजर रिलीज किया जा चुका है जिसमें सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फ़िल्म के द्वारा सलमान खान और चिरंजीवी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. यही वजह है कि दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
Release Date – 5 अक्टूबर 2022
2. Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
बॉलीवुड के सबसे बड़ी फिल्म प्रोड्यूसर में से एक साजिद नाडियाडवाला के निर्माण और फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म का दर्शकों को एक लंबे समय से इंतजार है. यह एक मल्टीस्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है जिसमें सलमान खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
लेकिन सलमान खान के साथ इस फिल्म में पूजा हेगडे और साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता जगपति बाबू भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े की खूबसूरत जोड़ी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. यह साल 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म वीरम का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है.
Release Date – 21 April 20223
3. Pathan
हिंदी सिनेमा के सबसे सफल फिल्म निर्देशकों में से एक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है एक मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म है जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे कई बड़े स्टार दिखाई देने वाले हैं.
हालांकि सलमान खान इस फिल्म में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे लेकिन उनके इस किरदार को बहुत ही दमदार बताया जा रहा है. यही वजह है कि सलमान खान के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आदित्य चोपड़ा के निर्माण में बन रही इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. सलमान खान इस फिल्म में टाइगर का किरदार में नजर आएंगे.
Release Date– 25 जनवरी 2023
4.टाइगर 3

आदित्य चोपड़ा के निर्माण और मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही यह टाइगर सीरीज की अगली फिल्म है. यह जासूसी पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में दिखाई देने वाली है.
लेकिन सलमान और कैटरीना के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म के द्वारा सलमान खान और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर हो रही चर्चाओं को देखकर ऐसा बताया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
Release Date– 10 November 2023
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल सलमान खान की आने वाली फिल्में|Salman Khan Upcoming Movies पसंद आया है तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं. मनोरंजन, पर्यटन स्थल, टैक्नोलॉजी और मोटिवेशक कोट्स से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहिए.