Top 10 HD Photo Background Editor & Best Photo Editor App

Hd Photo Background Editor, सोशल मीडिया के इस दौर में free photo editor apps की जरूरत बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है कि अक्सर लोग google play store पर या Internet पर कुछ बेहतरीन photo editor apps को खोजते रहते हैं.

इसलिए हम इस आर्टिकल में आप लोगों के लिए इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं. वैसे तो play store पर कई पैड और फ्री दोनों तरह के Apps मिल जाते हैं. लेकिन Pad Apps के अलावा ऐसे कई free photo editor apps भी है जो photo editing के लिए बहुत ही शानदार है.

Hd Photo Background Editor | best photo editing app for android

तो आइए दोस्तों जानते हैं इन Top 10 Hd Photo Background Editor के बारे में.

1. Canva: Hd Photo Background Editor

Photo Background Editor

यदि आप Hd Photo Background Editor की तलाश में है तो Canva आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

क्योंकि इस पर आप photo editing के साथ साथ Facebook Post, Instagram story, logo design, YouTube thumbnails और poster भी Design कर सकते हैं.

हालांकि Canva में आप लोगों को इसके बेसिक फीचर तो Free में मिल जाते हैं. लेकिन यदि आप प्रोफेशनल रूप से काम करना चाहते हैं तो आप इसका पैड वर्जन भी खरीद सकते हैं.

जिसमें आप लोगों को Editing के लिए कई बेहतरीन Features उपयोग करने के लिए मिलते हैं.

Canva App Download करें-

2. Photo Editor – free photo editor apps

इस app को Play store पर 23 अप्रैल 2018 को रिलीज किया गया था. तभी से यह App Photo Editing के लिए बहुत ही शानदार app रहा है. photo editor – polish app पर आपको Photo Editing के लिए कई उम्दा फीचर से देखने को मिलते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इस पर Photo Editing करना बेहद ही आसान है.

यदि इस app की लोकप्रियता की बात करें तो इसे Play store पर 100 मिलियन से अधिक बार download किया जा चुका है. यह app आप लोगों को Android और iOS दोनों Platform के लिए मिलता है.

Photo Editor – Polish App Download करें-

3. Picsart Photo and Video Editor

अब हम आप लोगों को जिस Hd Photo Background Editor के बारे में बता रहे हैं उसकी सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप Photo Editing के अलावा Video Editing भी कर सकते हैं.

आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि इस free photo editor apps को play store पर 500 Million से अधिक बार Download किया जा चुका है. इस App पर आपको फोटो एडिटिंग के लिए कई पिक्चर्स, टेक्स्ट फॉरमैट, स्टिकर और टेंपलेट्स मिलते हैं जिनसे आप अपनी Photo Editing को और भी बेहतरीन बना सकते हैं.

Picsart पर आप Photos का Background Change करने के साथ-साथ उसमे 3D इफेक्ट भी ला सकते हैं.

Picsart App Download करें-

>10 Top Online Shopping Apps For Android & IOS

4. Adobe Lightroom: Best photo editing app

Adobe Company के द्वारा बनाया गया यह एक free photo editor apps है जिसे 14 जनवरी 2015 को लांच किया गया था.

यहां पर आप photo के साथ कई शानदार experiment कर सकते हैं. adobe lightroom की एक खास बात और यह है कि इसमें photo editing के लिए Use होने वाले features बेहद ही आसान है.

यहां पर आपको Photo Save करने के लिए एक लाइब्रेरी भी मिलती है जिसमें आसानी से फोटो को सेव किया जा सकता है. इसके बेहतरीन features और अच्छी quality की वजह से इसे play store पर 100 Million से अधिक बार download किया जा चुका है और 4.4 की रेटिंग मिली है.

Adobe Lightroom App Download करें-

5. B612 Cemera & Photo/Video Editor

आप Hd Photo Background Editor के साथ-साथ एक अच्छे Video Editor App की तलाश में है तो B612 app इन सभी कमियों को पूरा करता है.

यह app अक्सर Update होता रहता है जिसकी वजह से यहां पर आपको Trending Topics से रिलेटेड है स्टीर्स, टेंप्लेट, लेआउटस और ब्यूटीफुल मेकअप इफेक्ट मिलते हैं.

B612 App पर आपको सभी तरह के मूवमेंट के लिए free features मिलते हैं. Photo & Video Editing के अलावा इस app का उपयोग आप बेहतरीन Selfie लेने के लिए भी कर सकते हैं.

वैसे तो इस App पर फोटो Photo Editing के लिए कई free features अवेलेबल है. लेकिन यदि आप इसके और बेहतरीन features का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसका प्रो वर्जन भी खरीद सकते हैं.

यह App, google play store पर 500 Million से अधिक बार download किया जा चुका है.

B612 Free Photo Editor Apps Download करें-

6. Snapseed: Free Photo Editor Apps

अब हम आप लोगों को जिस बेहतरीन Best photo editing app for android ‘snapseed’ के बारे में बता रहे हैं उसका कोई प्रो वर्जन नहीं है वह बिल्कुल ही Free Photo Editor Apps है.

क्योंकि इस app को google company के द्वारा develop किया गया है. हालांकि इस app में आप लोगों को अन्य photo editor apps अपेक्षाकृत ज्यादा features देखने को नहीं मिलते है लेकिन इसकी quality बहुत ही शानदार है जिसकी वजह से इसका काफी उपयोग किया जाता है.

यदि आप Professional और Quality की Photos Edit करना चाहते हैं तो आपको इस App का उपयोग जरूर करना चाहिए.

इसमें 29 से अधिक टूल्स और कई फिल्टर है जो फोटो को Professional बनाते हैं. एक बार डिलीट की गई photo को आप सिर्फ JPG फॉरमैट में ही save कर सकते हैं.

Snapseed Free Photo Editor Apps Download करें-

7. Photoshop Express: Best photo editing app

यह Photoshop Express भी adobe कंपनी के द्वारा बनाया गया एक photo editor app है जो आप लोगों को free और प्रीमियम दोनों वर्जन में मिलता है.

जी हां यदि आप Photoshop पर Photo Edit करना चाहते हैं तो इसके Basic features से आप edit कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप इसका प्रीमियम वर्जन खरीदते हैं जिससे इसमें editing के लिए कई अच्छे features भी मिल जाते हैं. हालांकि देखा जाए तो Photoshop Express पर photo की quality काफी अच्छी देखने को मिलती है लेकिन इसके basic features अन्य photo editor app के अपेक्षाकृत ज्यादा खास नहीं है.

लेकिन इन सबके बाद भी काफी लोग Photoshop Express का उपयोग करते हैं. यह play store पर 100 Million से अधिक बार download किया जा चुका है.

Photoshop Free Photo Editor Apps Download करें-

8. Remini – photo editor free download

Photos Editing के लिए Remini – AI Inhancer सबसे पसंदीदा App में शामिल है. इस app पर आप पुरानी से पुरानी फोटो को भी बेहद शानदार तरीके से edit कर सकते हैं और उसे आकर्षक बना सकते हैं.

इसमें Photo को Blurr करने के लिए और editing करने के लिए बहुत ही शानदार features अवेलेबल है. Photo को बेहतर तरीके से editing करने के साथ यहां पर आप selfie को भी काफी अट्रैक्ट बना सकते हैं.

हालांकि इस app में भी आप लोगों को कुछ free feature के साथ pad features भी मिलते हैं जिन्हें आप चाहे तो उपयोग कर सकते हैं. आप लोगों को बता दें कि इस app को android platform पर 50 Million से अधिक बार download किया जा चुका है.

Remini Free Photo Editor Apps Download करें-

9. Photo Editor – Photo editor app

यदि आप अपनी फोटो को बेहद Stylish और Effective बनाना चाहते हैं तो आपको यह app जरूर उपयोग करना चाहिए. Lumii app में आपको 100 से ज्यादा इफेक्ट free मिलते हैं जो Photo Editing के लिए बहुत ही शानदार है. इस app पर photo editing करना बहुत ही आसान है.

इसके लिए आप सीधे गैलरी से photo को Import कर सकते हैं और आसानी से edit कर सकते हैं.

हालांकि इस app को अन्य photo editor की अपेक्षा फिल्म 10 मिलियन download मिले हैं. लेकिन इसे 4.4 की रेटिंग मिली है जो इसको बेहद खास बनाती है.

Lumii Free Photo Editor Apps Download करें-

यह भी पढ़े
12 free web series app
10 अक्षय कुमार​ की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में|
प्रभास की आने वाली फ़िल्में!
गन्ने का रस पीना, इन 15 बीमारियों में लाभदायक है!
Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series!
Whatsapp Status कैसे Download करें?

10. Collage Maker | Photo Editor

Hd Photo Background Editor list में हमने Collage Maker Photo Editor को इसलिए शामिल किया है क्योंकि इसमें आप लोगों को ऊपर दिए गए सभी app से कहीं अधिक free features मिलते हैं.

जिससे आप अपनी photo को बेहतर तरीके से edit कर सकते हैं.

app में आपको 100 से अधिक layouts, Freestyle Mood, Filters, Emoji & Sticker कई अच्छे Background इफेक्ट मिलते हैं. एंड्राइड और Os ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मौजूद इस app को free और Pad दोनों वर्जन में उपयोग किया जा सकता है.

आप लोगों को बता दे की 4.8 रेटिंग के साथ इस app को play store पर 100 Million Download मिल चुके हैं.

Collage Maker Free Photo Editor Apps Download करें-

(Visited 1,496 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close button