25 अरुण गोविल के अनमोल विचार| Arun Govil Ke Anmol Vichar In Hindi

दोस्तों यदि आप लोगों ने 90 के दशक के मशहूर टीवी सीरियल रामायण दिखा हैं तो आप अरुण गोविल को अवश्य जानते होंगे. जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाई थी. जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आज हम उन्हीं अरुण गोविल के अनमोल विचार आप लोगों से साझा कर रहे हैं.

अरुण गोविल भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता और निर्देशक होने के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. यही वजह है कि वे अक्सर सोशल मीडिया पर और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपने विचार लोगों को शेयर करते रहते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को अरुण गोविल के ऐसे ही कुछ नेक विचार साझा कर रहे हैं जिनकी हम लोगों ने सूची बनाई है.

अरुण गोविल के अनमोल विचार| Arun Govil Motivation Tips

जानकारी के लिए हम आप लोगों को बता दें कि अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ में हुआ था.

उन्होंने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म पहेली से की थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी.

अरुण गोविल को भारतीय सिनेमा में असली पहचान रामानंद सागर के टीवी सीरियल से मिली थी.

रामायण की जबरदस्त सफलता ने उन्हें भारत भर में बेहद लोकप्रिय बना दिया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय के अलावा फिल्मों का निर्देशन भी किया.

तो दोस्तों आइए अब बिना किसी देरी के हम लोग जानते हैं अरुण गोविल के अनमोल विचारों के बारे में.

अरुण गोविल के अनमोल विचार #1

ज़िन्दगी ऐसी जियो कि
ईश्वर​ को पसंद आये,
दुनिया वालो की पसंद तो
रोज बदलती रहती हैं!

Arun Govil ke Anmol Vichar #2

खिचड़ी यदि बर्तन में पके तो
बिमार को ठीक कर सकती हैं…
और अगर दिमाग में पके तो
इंसान को बिमार कर सकती हैं!!

अरूण गोविल के सुविचार​ #3

“कोई कुछ भी बोले,
अपने आप को शांत रखों….
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समुंदर को कभी सुखा नहीं सकती”

Arun Govil Motivation Quotes In Hindi #4

आवश्यकताओं और इच्छाओं के बीच का
अंतर समझ में आ गया
तो मुश्किले अपने आप कम हो जाएंगी!

अरुण गोविल के अनमोल विचार #5

बहुत मुश्किल है
उस इंसान को हराना!
जिसे ठोकरों ने
चलना सिखाया हो!!

Arun Govil ke Anmol Vichar #6

ज़िन्दगी में किस चीज को
नजरअंदाज करना हैं!
इसे जान लेने की कला
बहुत बड़ी बुद्दिमानी हैं!!

अरूण गोविल के सुविचार​ #7

कोशिश ये मत करो कि
कोई अपको अच्छा कहें!
कोशिश ये करो कि
कोई आपको बूरा न कहें!!

>10 Free Android Photo Editor Apps!

Arun Govil Motivation Quotes In Hindi #8

अच्छे लोगों कि तलाश मत करों
खुद को अच्छा बना लो!
शायद आपसे मिलकर
किसी और की तलाश पूरी हो जाए!!

अरुण गोविल के अनमोल विचार #9

जो सिखना छोड़ देता हैं
वो बूढ़ा हैं,
फ़िर चाहे बीस का हो या अस्सी का
जो सिखता रहता है,
वो जवान रहता हैं
जीवन की सबसे बड़ी चीज़ है
अपने दिमाग को जवान रखना

Arun Govil ke Anmol Vichar #10

समय के पास भी
इतना समय नहीं है कि…
वो आपको दोबारा
और समय दें!

अरूण गोविल के सुविचार​ #11

इंसान ने वक्त से पूछा…
मैं हार क्यों जाता हूँ?
वक्त ने कहा, धूप हो या छाव हो..
काली रात हो या बरसात हो…
मैं हर वक्त चलता रहता हूँ,
इसलिए मैं जीत जाता हूँ,
तू भी मेरे साथ चल कभी नहीं हारेगा!

Arun Govil Motivation Quotes In Hindi #12

जीवन में दिखावे की अहमियत
इतनी बढ़ गई है,
कि खुश दिखना, अब​
खुश रहने से ज्यादा आवश्यक हो गया हैं!

अरुण गोविल के अनमोल विचार #13

सर्वप्रथम यह जानना जरूरी है कि
जीवन में सबसे महत्वपूर्ण क्या हैं?
फिर कठिन परिस्थितियों में भी
हम उन चीजों को हासिल कर सकते हैं!

>अमिताभ बच्चन की 10 प्रेरणादायक बातें!

Arun Govil ke Anmol Vichar #14

जीवन कितना भी
कठिन क्यों न लगे,
आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं
और सफल हो सकते हैं!

अरूण गोविल के सुविचार​ #15

अपनी नजर हमेशा
उस चीज पर रखों!
जिसे तुम पाना चाहते हो
उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!!

Arun Govil Motivation Quotes In Hindi #16

सुई कपड़े को सिलने के लिए
उसके ऊपर चलती हैं..
हर चुभने वाली चीज़ का मकसद​
भी बूरा नहीं होता!!

अरुण गोविल के अनमोल विचार #17

दूसरों के लिए दीपक लेकर
चलेंगे तो,
रोशनी आप पर भी पड़ेगी
और चहेरा भी आपका ही दमकेगा!

Arun Govil ke Anmol Vichar #18

ज़िन्दगी में वहीं जीवन की
हर चाल समझता हैं,
जो सफर में
धूल को गुलाल समझता हैं!

अरूण गोविल के सुविचार​ #19

परेशानी में यदि कोई सलाह माँगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है
लेकिन साथ नहीं!

Arun Govil Motivation Quotes In Hindi #20

दुनिया वो किताब है
जो कभी पढ़ी नहीं जा सकती,
लेकिन जमाना वो अध्यापक है
जो सब कुछ दिखा देता हैं!

अरुण गोविल के अनमोल विचार #21

“शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती।
अच्छे कर्म, विचार​, वाणी, व्यवहार​, चरित्र और संस्कार,
जिनके जीवन में यह सब है,
वही सबसे सुंदर इंसान हैं”

Arun Govil ke Anmol Vichar #22

“सहनशीलता हमारी शक्ति का प्रतिक है,
और बदला लेने की भावना
हमारी कमजोरी का प्रतिक हैं”

अरूण गोविल के सुविचार #23

जीवन जीने के लिए होता है,
लेकिन ज्यादातर लोग
इसे सोचने में गुजार देते हैं!

Arun Govil Motivation Quotes In Hindi #24

मन खराब हो तो भी
खराब शब्द ना बोले,
बाद में मन तो सही हो सकता है,
लेकिन बोले ग​ए शब्द नहीं!

यह भी पढ़े-
कार्तिक आर्यन की सफलता के ये 7 ‘राज​’
Best 10 Short Video Mobile Apps For Android (free)
20 हॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
अनुपम खेर के 21 मोटिवेशन कोट्स
Top New Free Android Games
अक्षय कुमार के 10 मोटिवेशन कोट्स​

अरुण गोविल के अनमोल विचार #25

हम समझते है खुशी के लिए
बहुत कुछ इकठ्ठा करना पड़ता है,
किंतु वास्तवितकता ये है,
कि खुशी के लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ता हैं!

(Visited 1,395 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close button