शायद आप Akshay Kumar Upcoming Movies List की तलाश कर रहे है तो आप सही जगह आये हैं. आज हम बात कर रहे है फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की तो इस समय न सिर्फ बाॅलीवुड बल्कि भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा अभिनेता माने जा रहे हैं. क्योंकि उनकी फिल्मों में मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरणादायक और देशप्रेम कि भावना भी होती हैं.
इसलिए न सिर्फ मुझे बल्कि कई दर्शकों को अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों का हमेशा इंतजार रहता हैं.यही वजह है कि मैं आपको अक्षय कुमार की आने वाली सभी बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहा हुँ.
Akshay Kumar Upcoming Movies
तो आइए जानते है अक्षय कुमार की आने वाली उन जबरदस्त और धाकड़ फिल्मों के बारे में जिनका सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं. यही वजह है कि अक्षय कुमार के चाहने वाले हमेशा इंटरनेट पर उनकी आने वाली फिल्मों को खोजते रहते हैं.
1. Selfiee
Cast- अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राज मेहत के निर्देशन में बन रही यह एक मनोरंजन ड्रामा फिल्म हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य किरदार में दिखाई देगें. इमरान और अक्षय इस फिल्म के द्वारा काफि समय के बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. यह साउथ कि सेल्फी फिल्म का हिन्दी रीमेक हैं जिसका निर्माण करन जौहर अपने धर्मा प्रोड्क्शन के अंदर कर रहे हैं.
Selfiee Film Release Date-
24 फरवरी 2023
>अक्षय कुमार के 10 मोटिवेशन कोट्स!
2. Vedat Marathe Veer Daudale Saat

भारतीय सिनेमा में मनोरंजन से भरपूर फिल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक महेश मांजरेकर के निर्देशन व निर्माण में बन रही यह एक मराठी फिल्म हैं. अक्षय कुमार को लीड रोल में लेकर बन रही यह एक ऐतिहासिक फिल्म हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है जिसे लोगों ने काफि पसंद किया हैं.
Vedat Marathe Veer Daudale Saat Film Release Date-
2023
3.Mission Cinderella
Cast- अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह
यदि हम अक्षय कुमार के करियर की आने वाली कुछ शानदार फिल्मों कि बात करें और मिशन सिंड्रेला का नाम नहीं लिया जाए नहीं हो सकता. रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बन रही यह जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म बताई जा रही हैं.
जिसमे अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. आपको बता दें कि मिशन सिंड्रेला साउथ कि हिट फिल्म रत्सासन का हिन्दी रीमेक हैं. इस फिल्म में अक्षय एक फौजी के किरदार में एक्शन करते हुए दिखाई देगें.
Mission Cinderella film Release Date-
December 2022
>Ranbir Kapoor Upcoming Films |
4.Oh May God!-2
Cast- अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरूण गोविल
विपुल शाह के निर्माण और अमित राय के निर्देशन में बन रही यह साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म “ओह माय गाॅड” का अगला भाग हैं. यह अध्यात्म पर आधारित एक सुपर नेचुरल फिल्म बताई जा रही है जिसमे अक्षय कुमार भगवान शंकर के किरदार में नजर आने वाले हैं.
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में यामी गौतम भी एक अमह किरदार में नजर आंएगी. खबरों अनुसार इस फिल्म कि शुटिंग लगभग पुरी हो चुकी है लेकिन इसलिए रिलीज को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं.
Oh May God!-2 Film Release Date-
january 2023
5. Bade Miya Chote Miya
Cast- अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ

अब हम आपको अक्षय कुमार की आने वाली उस धाकड़ फिल्म के बारे में बता रहे है जो इन दिनों काफि चर्चा में हैं. दरअसल हम बात कर रहे है फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” कि जिसमे अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
अली अब्बास ज़फर के निर्देशन और वासु भगनानी के निर्माण में बन रही यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसके द्वारा अक्षय कुमार व टाइगर श्राफ पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
हालांकि इस फिल्म कि रिलीज तारीख कि अभी तक घोषणा नहीं कि गई हैं. लेकिन इस फिल्म को 2023 में क्रिसमस पर रिलीज किया जा सकता हैं.
Bade Miya Chote Miya Movie Release Date–
Cristmas 2023
6. Soorarai Pottru Remake
Cast: अक्षय कुमार और राधिका मदन
सुधा कोंगरा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म कि हाल ही में अधिकारिक घोषणा कि जा चुकी हैं. यह साल 2020 में रिलीज हुई तमिल फिल्म “सोरारई पोट्रु” कि हिन्दी रीमेक हैं. जिसमे अक्षय कुमार के साथ राधिका मदन मुख्य किरदार में दिखाई देने वाली हैं.
अक्षय और राधिका इस फिल्म के द्वारा पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. लेकिन अभी तक इस फिल्म कि रिलीज तारीख कि घोषणा नहीं हुई हैं. परन्तु रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 2023 के अंत तक रिलीज कि जा सकती हैं.
इसे भी पढ़े-
- 12 free web series app
- 9 टाइगर श्रॉफ की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
- ग्वालियर में घूमने की टॉप 9 जगह|
- साउथ सिनेमा की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में!
- 25 मोटिवेशन कोट्स हिन्दी में|Motivational Quotes in Hindi
- 10 प्रेरणादायक कोट्स| Motivation Quotes In Hindi
- 20 All Time Blockbuster Telugu Films